बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह नए कलाकारों की राह में रोड़ा नहीं है और उन्हें टक्कर नहीं दे रहे हैं। बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए 45 साल हो चुके हैं। वह आज भी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाते हैं और कई नवोदित कलाकारों पर भारी पड़ते हैं।
अमिताभ बच्चन ने कहा कि आज के कलाकार जिस तरह की दौड़ में हैं उनमें वह शामिल नहीं हैं। आप लोगों ने मुझे जो उपाधियां दी हैं उनमे से मैं कुछ भी नही हूं। मैं एक आम आदमी हूं और सामान्य जीवन जीता हूं। मैं एक पति, पिता, दादा, नाना बनकर धन्य हूं।
अमिताभ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म उनकी 2008 में रिलीज सुपरहिट फिल्म ‘भूतनाथ’ की सीक्वल है। इस फिल्म में अमिताभ के अलावा बोमन इरानी की भी मुख्य भूमिका है। यह फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होगी।