टिकट काटे जाने के बाद जसवंत सिंह अचानक सक्रिय हो गए हैं। आज दिल्ली से वो जोधपुर के लिए रवाना हुए। माना रहा है कि जसवंत सिंह आज जोधपुर में ही रहेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक जसवंत सिंह आज जोधपुर में राजपुत नेताओं और समर्थकों से मिलेंगे। कल सुबह उनका बाड़मेर का कार्यक्रम तय है। जोधपुर से जैसलमेर के रास्ते वो बाड़मेर के लिए निकलेंगे और इस दौरान रोड शो भी निकालेंगे।
जसवंत के नजदीकी सूत्रों का दावा है कि 24 मार्च को बाड़मेर में एक जनसभा के बाद वो निर्दलीय उम्मीदवार की हैसियत से नामांकन भरेंगे। कहा जा रहा है कि बाड़मेर की रैली में ही जसवंत बीजेपी से अलग होने का ऐलान कर सकते हैं। हर जेहन में एक ही सवाल है- क्या बगावत की राह पर बढ़ रहे हैं जसवंत। जोधपुर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर ही जसवंत सिंह ने मीडिया से बात की।
इस मौके पर जसवंत ने कहा कि बीजेपी दो हिस्सों में बंट चुकी है। एक असली बीजेपी है तो दूसरी नकली असली बीजेपी पर बाहरी लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। निर्दलीय चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर जसवंत ने इससे इनकार नहीं किया और कहा कि बातों का मतबल आप समझ ही सकते हैं।