पूर्व वित्तमंत्री जसवंत सिंह की धमकी काम नहीं आई, बीजेपी ने बाड़मेर सीट से उनकी जगह कांग्रेस से आए कर्नल सोनाराम चौधरी को टिकट दे दिया। जसवंत सिंह पहले से ही कह रहे थे कि उन्हें टिकट नहीं मिला तो वो निर्दलीय पर्चा भर देंगे।
बताया जा रहा है कि रविवार को जसवंत सिंह बीजेपी से इस्तीफ़ा दे सकते हैं। साथ ही उनका बाड़मेर से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। आज जसवंत सिंह जोधपुर पहुंच रहे हैं और कल उनके बाड़मेर जाने की योजना है।