1993 के मुंबई ब्लास्ट मामले में आर्म्स एक्ट के तहत सजा काट रहे संजय दत्त की पैरोल शुक्रवार को खत्म हो गया। संजय आज फिर से यरावडा जेल जा सकते हैं। संजय दत्त पिछले 3 महीने से पैरोल पर जेल से बाहर थे। संजय दत्त ने अपनी पत्नी मान्यता दत्त की बीमारी के आधार पर पैरोल मांगा था और पिछले साल 21 दिसंबर को संजय दत्त पैरोल पर जेल से बाहर आए थे।
हालांकि संजय दत्त की तरफ से एक बार फिर से पैरोल बढ़ाने की सिफारिश की गई थी जिसे नामंजूर कर दिया गया। दरअसल जेल के नियमों के मुताबिक एक अपराधी को अधिक से अधिक 90 दिन की पैरोल मिल सकती है। पिछले दिनों संजय दत्त को बार-बार पैरोल दिए जाने को लेकर भाजपा ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा था। भाजपा ने महाराष्ट्र सरकार से सवाल किया कि आखिर वह संजय दत्त के साथ इतनी दरियादिली क्यों दिखा रही है। संजय दत्त को पैरोल दिए जाने के खिलाफ एक वकील ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका भी दाखिल कर दी है।
गौरतलब है कि संजय दत्त को मुंबई बम ब्लास्ट केस में पांच साल की सजा हुई थी, जिसमें से बचे 42 महीने की सजा काट रहे हैं। संजय जब से पुणे की यरावडा जेल गए हैं, वह जेल में कम और पैरोल पर बाहर ज्यादा रह रहे हैं।