Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

मोदी अपने पाप वाराणसी में भी नहीं धो पाएँगे : लालू

$
0
0
लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही नेताओं की बीच जारी जुबानी जंग भी तेज होने लगी है. इसी क्रम में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी की निंदा करते हुए उन्हें पापी करार दिया. साथ ही कहा कि मोदी वाराणसी में भी अपने पाप नहीं धो पाएंगे. लालू ने कहा कि मोदी ने गुजरात में कितने पाप किए. वह अपने पाप धोने के लिए पवित्र नगरी वाराणसी आए हैं..लेकिन ऐसा नहीं होगा.

मोदी के वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर लालू ने कहा कि उन्होंने जो जघन्य अपराध किए हैं, उनसे उनका कभी पीछा नहीं छूटने वाला और न ही उन्हें इसके लिए कभी भी माफी मिलेगी. जेडीयू नेताओं एजाज अली, मोहम्मद कैस अनवर के आरजेडी में शामिल होने के बाद लालू ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह बात कही. पार्टी में मुस्लिम नेताओं के शामिल होने को लेकर उत्साहित लालू ने कहा कि बिहार के लोग मोदी के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं.

लालू ने अपनी चुनावी रैलियों में पैसे बांटने के आरोपों का भी खंडन करते हुए कहा कि ऐसा अन्य राजनीतिक पार्टियां कर रही हैं जो उनसे भयभीत हैं. उन्होंने सुपौल, दरभंगा और मधेपुरा जिलों में शनिवार को तीन रैलियों को संबोधित किया. लालू ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को पाकिस्तानी शरणार्थी करार दिया और कहा कि बंटवारे की पीड़ा के चलते उन्होंने मन में मुस्लिमों के प्रति द्वेष रखा.

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>