उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को विधायिकाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
राहुल ने कहा कि यह लड़ाई साम्प्रदायिकता और धर्मनिरपेक्षता के बीच की लड़ाई है और इसमें साम्प्रदायिक ताकतों की हार होगी और जो भारत के वृहद समाज की तरफदारी और प्रतिनिधित्व करता है, उसकी जीत होगी।
गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात की तरक्की को गुजरातियों ने अंजाम दिया है, इसमें मोदी की भूमिका नगण्य है। उन्होंने कहा कि गुजरात मोदी के मुख्यमंत्री बनने से काफी पहले से विकसित राज्य रहा है। राहुल के आने से पहले रैली में क्रिकेटर से राजनेता बने मोहम्मद कैफ और रवि किशन ने शमा बांध दिया। ये दोनों स्टार पार्टी के प्रत्याशी हैं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मिस्त्री और निर्मल खत्री के भी इस रैली में शामिल होने की उम्मीद है। आसपास की चार सीटों के प्रत्याशी भी साथ में हैं। फूलपुर सीट से मोहम्मद कैफ, जौनपुर से रवी किशन, मछलीशहर से तूफानी निषाद और चायल सीट से महेन्द्र गौतम मैदान में हैं।