9681 नवीन मतदाताओं के नाम जोडे़ गए
जिले की पांचो विधानसभाओं में 9681 नवीन मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में शनिवार तक अंकित किए गए है और उन्हें इपिक कार्ड प्रदाय करने की कार्यवाही क्रियान्वित है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने बताया कि विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाली जिले की दो विधानसभाएं क्रमशः विदिशा एवं बासौदा मेें नवीन मतदाताओं के नाम जोड़े जाने की कार्यवाही 24 मार्च सोमवार तक की जायेगी। विधानसभावार एक फरवरी से शनिवार 22 मार्च तक नवीन मतदाताओं के नाम जोडे़ जाने की की गई कार्यवाही का ब्यौरा देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे0पी0शर्मा ने बताया है कि विदिशा विधानसभा क्षेत्र में 3007, बासौदा में 2589, कुरवाई में 1316, सिरोंज में 1351 और शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र मंें 1418 नवीन मतदाताओं के नाम जोड़े जाने की कार्यवाही की गई है।
जिले में उपार्जन कार्य मंगलवार से प्रारंभ
समर्थन मूल्य पर गेहूं क्रय करने का कार्य उपार्जन केन्द्रों पर 25 मार्च से प्रारंभ होगा जो 26 मई तक जारी रहेगा कि जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एम0के0श्रीवास्तव ने बताया है कि समर्थन मूल्य पर क्रय करने हेतु जिले में कुल 125 उपार्जन केन्द्र संचालित किए जा रहे है।
समर्थन मूल्य
बी विपणन मौसम 2014-15 के लिए भारत सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 1400 रूपए प्रति क्ंिवटल घोषित किया गया है साथ ही राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं पर डेढ सौ रूपए प्रति क्ंिवटल बोनस निर्धारित किया है। बोनस राशि पर किसी भी प्रकार का कर, ड््यूटी अथवा मंडी टैक्स इत्यादि देय नही होगा।
किसानो को भुगतान
समर्थन मूल्य एवं बोनस 1550 रूपए प्रति क्विंटल के मान से किसानों को उपार्जित मात्रा पर देय राशि की कम्प्यूटराईज प्रिन्टेट रसीद उपार्जन करने वाली संस्था द्वारा प्रदान की जायेगी जिसमें किसान का नाम, बैंक खाता क्रमांक तथा भुगतान योग राशि का विवरण होगा एवं इस रसीद पर उपार्जन संस्था के प्रभारी द्वारा हस्ताक्षर भी किए जायेगे। किसानों को उनके खाते में उपार्जित गेहूं की राशि जमा कराने हेतु उपार्जन संस्था द्वारा किसानों के नाम की सूची, बैंक का नाम, बैंक खाता क्रमांक, भुगतान योग राशि का विवरण एवं संस्था का चैक, डी0डी0 के साथ संबंधित सहकारी बैंक की शाखा में भेजी जायेगी। यदि किसी किसान का खाता सहकारी बैंक में न हो तो संबंधित बैंक को भुगतान हेतु डी0डी0भेजा जाएगा। उपार्जन करने वाली संस्था एवं महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक सुनिश्चित करेंगे कि किसानों के खाते में राशि अधिकतम सात दिवस के अन्दर जमा की जाये।
माॅनिटरिंग समिति
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिला स्तर पर उपार्जन के पर्यवेक्षण, स्कन्ध की गुणवत्ता तथा अन्य विषयों पर निर्णय लेने हेतु ई-उपार्जन समिति का गठन किया है जिसके अध्यक्ष कलेक्टर स्वंय होंगे। इसके अलावा समिति में एनआईसी के डीआईओ श्री एम0एल0अहिरवार, जिला विपणन अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, वेयर हाउसिंग एण्ड लाॅजिस्टिक्स कार्पोरेशन के प्रतिनिधि, भारतीय खाद्य निगम के प्रतिनिधि सदस्य होंगे वही मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक को समिति का समन्वयक बनाया गया है।
प्रशिक्षण सम्पन्न
उपार्जन कार्यो को सम्पादित करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को उनके दायित्वों से भली भांति अवगत कराने के उद्धेश्य से गुरूवार को जालोरी गार्डन मंे एक दिवसीय प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया था। जिसमें एनआईसी के डीआईओ श्री एम0एल0अहिरवार ने उपार्जन कार्यो की कम्प्यूटर के माध्यम से सम्पादित प्रक्रिया की प्रायोगिक जानकारी दी।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार को
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 24 मार्च सोमवार को आयोजित की गई है यह बैठक कलेक्टेªट के सभागार कक्ष में टीएल बैठक के उपरांत प्रारंभ होगी।
शस्त्र लायसेंस निरस्त
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने लटेरी तहसील के ग्राम उनारसीकलां निवासी श्री मजबूत सिंह पुत्र श्री छोंगीलाल का एक 12 बोर दो नाल का जारी लायसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है और उन्हें शस्त्र को तत्काल संबंधित थाना में जमा कराने के आदेश जारी किए है। ज्ञातव्य हो कि जारी आदेश में उल्लेख है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित का लायसेंस निरस्त करने हेतु प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी को प्रेषित किया गया था तदोपरांत लायसेंसधारक श्री मजबूत सिंह से कारण बताओं पत्र के माध्यम से जबाव चाहा गया था जबाव प्रस्तुत नही करने पर शस्त्र लायसंेस को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है।
मतदानकर्मियों हेतु प्रशिक्षण जारी
लोकसभा निर्वाचन 2014 को सम्पादित कराने वाले मतदानकर्मियों के लिए जिला मुख्यालय पर एसएटीआई पाॅलिटेक्निक के सभागार कक्ष में और एसएसएल जैन काॅलेज में प्रथम चरण का प्रशिक्षण जारी है। शिक्षण के दौरान मास्टर टेªनर्स ने चुनावी कार्यो को सुगमता से कैसे सम्पादित करायें की बिन्दुवार जानकारी दी। वही ईव्हीएम के प्रयोग की बारीकियों से भी अवगत कराया गया। अनेक प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान मास्टर टेªनर्स द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में मतदानकर्मियों को मतदान केन्द्र की पूर्व तैयारियां, विभिन्न प्रकार के पत्रकों में अंकित की जाने वाली जानकारियांें के अलावा ईव्हीएम को मतदान उपरांत सील्ड करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
नेशनल लोक अदालत स्थगित
12 अपै्रल को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत स्थगित की गई है। जिला रजिस्ट्रार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विकास भटेले ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के कार्यपालक अध्यक्ष द्वारा जारी निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया को ध्यानगत रखते हुए नेशनल लोक अदालत स्थगित की गई है।
विश्व क्षय नियंत्रण दिवस का आयोजन
विश्व क्षय नियंत्रण दिवस प्रतिवर्ष 24 मार्च को आयोजित किया जाता है। जिला क्षय रोग संघ, जिला स्वास्थ्य समिति एवं लेप्रा इंडिया सोसायटी के तत्वाधान मंे उक्त कार्यक्रम का आयोजन मानस भवन में दोपहर तीन बजे से किया गया है। जिला स्वास्थ्य समिति (क्षय) के नोड्ल अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि जिले की समस्त डीएमसी संस्थानों में उक्त कार्यक्रम का आयोजन 25 से 29 मार्च तक किया जायेगा।
प्रथम चरण का प्रशिक्षण आज
लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु मतदानकर्मियों के लिए प्रथम चरण का प्रशिक्षण 23 मार्च 2014 को आयोजित किया गया है कि जानकारी देते हुए सहायक रिटर्निंग आफीसर एवं उपखण्ड अधिकारी श्री ए0के0सिंह ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण एसएसएल जैन काॅलेज में दोपहर ढाई बजे से आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान ही कर्मचारियों को डाक मतपत्र प्रदाय हेतु निर्धारित आवेदन पत्र प्रदाय किए जायेंगे।
भाजपा आईटी कार्यकर्ताओं का दिया प्रशिक्षण
बुदनी - बुदनी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा आई टी सेल के कार्यकर्ताओं की बैठक एवं सहप्रशिक्षण का कार्यक्रम बुदनी मंडल का बांद्राभान , नसरूल्लांगज एवं सलकनपुर मंडल का सम्मेलन स्थानीय धर्मशाला में आयोजित किया गया । इस प्रशिक्षण के दौरान विदिशा लोकसभा प्रभारी गुरूप्रसाद शर्मा,मार्कफेड अध्यक्ष रमाकांत भार्गव, राज्य भंडार गृह निगम के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह,देवीधाम सलकन पुर के अध्यक्ष महेश उपाध्याय,नसरूल्लागंज मंडल अध्यक्ष लखन यादव,सलकनपुर मंडल अध्यक्ष रामसजीवन यादव,बुदनी मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने मार्गदर्शन प्रदान किया । प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत करते हुऐ भाजपा आईटी सेल के लोकसभा प्रमुख हरिसिंह मीना ने कहाकि संचार सम्प्रेषण की अत्याधुनिक तकनीक का चुनाव में उपयोग बिषय पर विस्तार से जानकारी देते हुऐ बताया कि भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति एवं सिद्वांत को जन -जन तक पहॅुंचाने के लिए फेसबुक, व्हाटसअप, यूट्यूब, ट्यूटर, वाईवर, लाईन, ईमेल, एसएमएस आदि के उपयोग एवं उनसे सरल ढंग से जुड़ने के लिए जरूरी टिप्स दिये । आई टी सेल के जिला सहसंयोजक रामभरोस मीणा ने मोबाईल यूजर,एवं कम्प्यूटर पर इंटरनेट,चलाने वालेकार्यकताओं का सचेत करते हुऐ कहा कि हम फेसबुक जैसी सेवाओं का उपयोग करने से पूर्व पार्टी के दर्शन के अनुरूप करें । श्री मीणा ने कार्यकर्ताओं का आगाह करते हुऐ कहा कि अपने ग्रुप में अवांछित लोगों को न जोड़े गलत सामग्री पोस्ट न करें । मीडिया प्रभारी रामस्वरूप साहू ने आई कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान करते हुऐ कहा कि संवाद का सबसे सशक्त माध्यम इस वक्त सोशल मीडिया है जिससे सभी को जुड़ने की जरूरत है । हमें इन अत्याधुनिक सेवाओं का लाभ पार्टी को दिलाना है भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने के लिए मिशन 272 को सपोर्ट करने की जरूरत है ।प्रशिक्षण के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के आरटी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।