अल्प संख्यक मोर्चे के पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई
झाबुआ--- भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलेष दुबे की अनुमति एवं जिला संगठन मंत्री मोहनगिरी की सहमति से जिला भाजपा अल्प संख्यक मोर्चे के जिला अध्यक्ष मुजम्मिल लाला ने बामनिया-खवासा मंडल के लिये शकील निजामी को भाजपा अल्पसख्यक मोर्चे का मण्डल अध्यक्ष घोषित किया है । इसी तरह अल्प संख्यक मोर्चा में जिला महामंत्री के पद पर आबिद हुसैन गौरी थांदला को तथा मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष पद पर बामनिया के साबिर मंसूरी एवं मेघनगर के सिराज याकुब गडूली को नियुक्त किया है । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे में इन नियुक्तियों पर विधायक शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, महामंत्री राजू डामोर, प्रवीण सुराणा, राजेन्द्र सोनी,सईद मकरानी,इरशाद कुर्रेशी, इरफान शेख, फारुक शैरानी, शाकीर शेख, गफ्फार खान, इम्तियाज निजामी, हैेदर अली आदि ने बधाईया देते हुए श्री दुबे एवं श्री गिरी का आभार व्यक्त किया है ।,
मीडिया रूम के लिये नियुक्त शासकीय सेवको का प्रशिक्षण संपन्न
झाबुआ ----लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान मीडिया रूम कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर कक्ष क्रमांक-5 में बनाया गया हेै। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने के लिए 24 घण्टे स्थानीय इलेक्ट्रानिक चैनलो पर चलने वाली राजनीतिक दलो एवं चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों से संबंधित न्यूज एवं विज्ञापन की सतत निगरानी के लिए नियुक्त शासकीय सेवकों का प्रशिक्षण आज 22 मार्च को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण सचिव पेड न्यूज समिति श्रीमती अनुराधा गहरवाल एवं सदस्य एमसीएमसी समिति श्री सुधीर कुशवाह ने दिया। प्रशिक्षण में संबंधित शासकीय सेवक उपस्थित थे।
ईवीएम का प्रथम रेण्डमाइजेशन संपन्न
झाबुआ---लोक सभा निर्वाचन 2014 को सूचारू एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार झाबुआ जिले की तीनो विधानसभा क्षैत्रो 193 झाबुआ, 194 थांदला, एवं 195 पेटलावद में मतदान के लिये उपयोग होने वाली ईवीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन आज 22 मार्च को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में करवाया। मशीनों का रेण्डमाजेशन साफ्टवेयर के माध्यम से आॅन लाइन किया गया। रेण्डमाइजेशन के समय जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनराजू एस, इव्हीएम प्रभारी श्री बलराम चैहान, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री कन्नौज, सहायक रिटर्निग अधिकारी झाबुआ श्री अम्बाराम पाटीदार, थांदला श्री पीएस चैहान, पेटलावद श्री एनएस राजावत सहित राजनैतिक दलो ंके प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मतदाता जागरूकता के लिये मानव श्रृंखला बनाई गई
झाबुआ---जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत शासकीय शहीद चन्द्र शेखर आजाद महाविघालय झाबुआ में आज 22 मार्च को स्थानीय मैदान में मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष स्वीप प्लान एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. प्राचार्य शासकीय शहीद चन्द्रशेखर महाविद्यालय एवं सहायक नोडल अधिकारी स्वीप प्लान श्री सिसौदिया सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।
लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिए माईक्रो आब्र्जवर का प्रशिक्षण 24 मार्च को
झाबुआ---लोकसभा निर्वाचन 2014 में लगायें जाने वाले माईक्रों आब्र्जवर का प्रशिक्षण 24 मार्च को अपरान्ह 04 बजे कलेक्टोरेट सभा कक्ष में रखा गया है। नियुक्त अधिकारियों को नियत समय पर प्रशिक्षण में उपस्थित रहने हेतु आदेशित किया गया है।
23 मार्च रविवार को सभी विभागो के कार्यालय खुले रहेगे
झाबुआ--- अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. ने सभी जिला अधिकारियों को आदेशित किया है कि वित्तीय वर्ष 2013-14 के भौतिक एवं वित्तीय लक्षयों को पूर्ण करने एवं निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य को देखते हुवे सभी कार्यालय 23 मार्च रविवार को भी खुले रखे जाये एवं सभी शासकीय सेवको की उपस्थिति रहे, यह सुनिश्चित करे।
तीन वर्ष से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी बदिया पिता नाना भाबर उम्र 45 वर्ष निवासी झेर के विरूद्ध थाना कल्याणपुरा में फौ0मु0नं0 419/04, धारा 25 (1)(ए) आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी के विरूद्ध माननीय सीजेएम न्यायालय झाबुआ ने स्थाई वारंट जारी किया था। स्थाई वारंटी बदिया को दिनांक 22/03/2014 को सउनि शंकर्षण प्रसाद तिवारी, प्र0आर0 08 केैलाश, प्र0आर0 विजय मिश्रा, प्र0आर0 499 शशांक, आर0 रमेश, आर0 तानसिंह, तैनात क्राईम ब्रांच झाबुआ टीम द्वारा पकड़ा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्थाई वारंटी बदिया की गिरफ्तारी पर क्राइम ब्रांच झाबुआ की पुलिस टीम को बधाई दी है एवं पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।
पानी मे डूबने से मौत
झाबूआ---फरियादी भीमा पिता जवसिंह उम्र 25 वर्ष निवासी झापादरा ने बताया कि गोलू पिता भीमा उम्र 12 वर्ष निवासी झापदरा की पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी है। प्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्रमांक 3/14, धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
हवाई पट्टी मार्ग पर नकदी सहीत रकम की लूट
झाबूआ---फरियादी जामसिंह पिता दलसिंह भूरिया उम्र 33 वर्ष निवासी पिटोल ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ झाबुआ बाजार करने के बाद अपने घर पिटोल जा रहा था कि ग्राम नल्दी छोटी हवाई पट्टी कच्चा रास्ता पर एक मो.सा. पर सिल्वर कलर, बिना नंबर की, पर तीन लडके गोरे रंग के आये व उसकी पत्नी के गले से चांदी की साकली, चांदी का डोरा, नोकिया मोबाइल कुल कीमती 11000/-रू0 लुटकर भाग गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 188/14, धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।