हिमाचल प्रदेष विकास के मामले में देष भर में अग्रणी
शिमला, 22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के स्टार चुनाव प्रचारक वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेष विकास के मामले में देष भर में अग्रणी बन कर उभरा है, जिसका श्रेय राज्य में अधिकांष समय तक रही कांग्रेस सरकारों को जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेष के विकास में भाजपा को कोई योगदान नहीं रहा है, यहां तक कि प्रदेष के गठन के समय भी भाजपा के लोगों ने इसका विरोध किया था। वीरभद्र सिंह ने आज षिमला ग्रामीण विधानसभा चुनाव क्षेत्र के षोघी, टूटू, कोहबाग, धामी तथा थाची में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित कर रह थे। उन्होंने कहा कि प्रदेष के लोग भली-भांति जानते हैं कि कांग्रेस सरकार ही सही मायनों में उनकी सच्ची हितैशी है और प्रदेष हित कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित हैं। उन्होंने भाजपा द्वारा श्री नरेन्द्र मोदी को महिमामंडित करने पर कहा कि मोदी केवल तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री बनने पर फूले नहीं समाते, जबकि वह स्वयं छ: बार हिमाचल प्रदेष के मुख्यमंत्री बने हैं। विकास के अनेक क्षेत्रों में हिमाचल प्रदेष को देष के अग्रणी राज्यों में जाना जाता है और यह देष के अन्य पहाड़ी प्रदेषों का आदर्ष बन कर उभरा है। धन-बल सेकुछ टीवी चैनलों के माध्यम से मोदी की जो छवि प्रस्तुत की जा रही है, वह सब वास्तविकता से कोसों दूर है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देष व प्रदेष में भ्रामक नारे देती है। प्रदेष में विगत में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान मोदी चुनाव प्रचार के लिए यहां आए और दावा किया कि भाजपा मीषन रीपिट करेगी लेकिन प्रदेषवासियों ने भाजपा के मीषन रीपिट को मीषन डिलिट में बदल दिया और भाजपा को प्रदेष में मूंह की खानी पड़ी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेषा ही समाजवादी व धर्मनिरपेक्षता की हिमायती रही है जबकि भाजपा पूंजीवाद और सरमायेदारों की पक्षधर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा देष के लिए सबसे बड़ा खतरा है।वीरभद्र सिंह ने कहा कि मोदी ने स्वयं को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदार घोशित करवाया है, लेकिन इससे कांग्रेस को कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन जिस प्रकार पार्टी के वरिश्ठ नेताओं को दर-किनार कर दिया गया है, उससे स्पश्ट है कि जो लोग अपनी पार्टी के वरिश्ठ नेताओं को नहीं समझते, वे देष को क्या समझ पायेंगे। वीरभद्र सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस प्रदेष के सभी चारों लोकसभा सीटों पर विजय प्राप्त करेगी और देष में एक बार फिर यूपीए-तीन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में धर्मषाला में आयोजित कांग्रेस की रैली सफल रही है तथा लोगों में पार्टी के प्रति और उत्साह जागा है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवारों को अपना पूर्ण सहयोग दें। षिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याषी श्री मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के सचे सिपाही हैं तथा चुनाव जीतने पर क्षेत्र का एक समान विकास सुनिष्चित बनायेंगे। उन्होंने षिमला संसदीय सीट से कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह, राश्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे गत बीस वर्शों से षिमला में वकालत कर रहे हैं और क्षेत्र के लोग उन्हें वकील के नाम से जानते हैं। उन्होंने कहा कि षिमला संसदीय क्षेत्र से उनकी जीत से मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के हाथ और मजबूत होंगे। उन्होंने कहा िकवे 16 अप्रैल को षिमला में अपना नामांकन भरेंगे।
प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है और कांग्रेस प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी
शिमला, 22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री हर्ष महाजन ने कहा है कि धर्मशाला में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी की विशाल रैली ने साफ संकेत दिए हैं कि प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है और कांग्रेस प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। श्री राहुल गांधी की रैली बहुत प्रभावशाली और सफल रही, जिसमें पूरे राज्य विशेषकर कांगड़ा, चम्बा, हमीरपुर, ऊना व मंडी जि़लों से लोगों ने भारी संख्या में शामिल होकर अपने चहेते नेता का अभिवादन किया। इस रैली को लेकर अनैतिक बयानबाजी के लिए श्री हर्ष महाजन ने भाजपा नेताओं की कड़ी भत्र्सना की है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने स्वयं रैली को देखे बिना शिमला और अन्य स्थानों पर बैठकर बयान जारी किया जो केवल पार्टी के प्रति अपने दायित्व को निभाने के सिवा और कुछ भी नहीं है। इस रैली को लेकर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया घबराई हुए और पूर्णत: हतोत्साहित विपक्ष की मनोस्थिति बताती है। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी की रैली में उमड़े भारी जन सैलाब से भाजपा में जबरदस्त खलबली है और गलत बयान जारी कर अपनी घबराहट को छुपाने का प्रयास कर रही है। हालांकि यह रैली कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के लिए आयोजित की गई थी लेकिन यह हाल ही में सुजानपुर टिहरा में आयोजित श्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली से कहीं बढक़र सफल और शानदार रही जिसमें भाजपा ने भारी संख्या में राज्य के बाहर के लोगों को शामिल किया था। लेकिन श्री मोदी की रैली के ठीक विपरीत श्री राहुल गांधी की रैली में हजारों की संख्या में प्रदेश के आम व्यक्ति शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा नेताओं को इस रैली को मिला जबदरस्त जन समर्थन नजऱ नहीं आ रहा है तो संभवत: या तो उन्हें दृष्टि दोष है या फिर कांग्रेस पार्टी की लगातार बढ़ती मजबूती और लोकप्रियता से वे घबरा गए हैं। श्री राहुल गांधी की रैली में उमड़े भारी जन सैलाब ने श्री प्रेम कुमार धूमल व भाजपा के होश उड़ा दिए हैं। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के समर्थन में लहर चल रही है क्योंंकि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने सभी क्षेत्रों का समग्र विकास और समाज के सभी वर्गों का कल्याण सुनिश्चित बनाया है।
सूचना का अधिकार अधिनियम पर फोक मीडिया कार्यक्रम शुरू
शिमला, 22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान, फेयरलॉन शिमला द्वारा हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सौजन्य से सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के बारे में आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया गया फोक मीडिया प्रचार अभियान आज प्रदेश के 10 जिलों में शुरू हो गया। इस प्रदेशव्यापी प्रचार अभियान के दौरान किन्नौर और लाहौल-स्पिति जिलों को छोड़ कर शेष सभी 10 जिलों में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के पैनल पर अनुबन्धित 10 सांस्कृतिक दलों के लगभग 150 कलाकार ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के बारे में ग्रामीणों को नुक्कड नाटकों और गीत-संगीत के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान में सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सहायक प्रो. आर.के. कपूर ने बताया कि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के इन कलाजथों को लोक प्रशासन संस्थान फेयरलॉन में कार्यशाला के दौरान सूचना का अधिकार अधिनियम बारे प्रशिक्षित करने के उपरान्त ग्रामीण क्षेत्रों में फोक मीडिया कार्यक्रम आयोजित करने बारे भेजा गया है। उन्होंने बताया कि ये फोक मीडिया दल प्रदेश के 40 विकास खण्डों में गांव-गांव जाकर इस सशक्त अधिनियम के उपयोग बारे लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम प्रशासन में पादर्शिता लाने और विकास कार्यों को भ्रष्टाचारमुक्त बनाने में बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को चलाने के लिए चुनाव आयोग सेे अनुमति ली गई है। शिमला जिला के मशोबरा विकास खण्ड के दूर-दराज मूलकोटी गांव में स्वर साधना कला मंच के कलाकारों ने अपने कार्यक्रम के दौरान लोक शैली करियाला के माध्यम से ग्रामीणों को सूचना के अधिकार के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाने का प्रयास किया। यह कला जत्था अन्य जिलों की भांति 22 मार्च को बसंतपुर विकास खण्ड में प्रस्तुति देगा।
7 मई को मतदान दिवस आयोजित
धर्मशाला, 22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा ने भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमानुसार 7 मई, 2014 को सोहलवीं लोकसभा के गठन हेतु मतदान दिवस निश्चित किया गया है। इस संदर्भ में जन साधारण को सूचित किया जाता है कि जिन नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज होंगे केवल वही मतदाता उपरोक्त तिथि को मतदान कर पायेंगे। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में आपका नाम शामिल है या नहीं इसकी पुष्टि अपने मतदान केंद्र से संबंधित बूथ लेवल अधिकारी/संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम)/सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार/नायब तहसीलदार)/जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) से सम्पर्क करके कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त कांगड़ा जिला के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियां निर्वाचन आयोग की वेबसाईट पर भी उपलब्ध है। उपायुक्त ने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति का नाम अभी भी मतदाता सूची में शामिल नहीं है तो वह संबंधित अधिकारियों में से किसी एक से सम्पर्क करके (जिनके मोबाईल नम्बर निर्वाचन विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं), मतदाता सूची में अद्यतन प्रक्रिया के तहत फार्म नम्बर-6 पर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यह सुविधा निर्वाचन विभाग की वेबसाईट पर ई-रजिस्ट्रेशन लिंक के तहत ऑन-लाईन भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए निर्वाचन विभाग के टोल फ्री नम्बर-1950 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
कलाकारों ने गिनाये सूचना का अधिकार अधिनियम के फायदे
धर्मशाला, 22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत लोक सूचना अधिकारी अगर जानबूझ कर सूचना देने में देरी करे या बाधा डाले तो उस पर 250 रुपए प्रतिदिन की दर से जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है जो अधिकतम 25 हजार रुपए तक हो सकता है। इसके अतिरिक्त दंड में लोक सूचना अधिकारी पर विभागीय कार्यवाही की सिफारिश भी की जा सकती है।यह जानकारी सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अधिकारी ने रैत विकास खंड के ढोब चौंक सदूं में सूचना का अधिकार अधिनियम के प्रचार हेतु आयोजित कार्यक्रम में देते हुए बताया कि ‘‘कोई भी नागरिक किसी भी लोक प्राधिकरण अथवा सरकारी कार्यालय से सूचना प्राप्त कर सकता है। इसमें कार्यों, दस्तावेजों, अभिलेखों का निरीक्षण करना-दस्तावेजों तथा अभिलेखों की प्रमाणित प्रति लेना-सामग्री के प्रमाणित नमनों की प्रति इत्यादि को डिस्केंट्स, फ्लॉपी, टेप, वीडियो, कैसेटस अन्य इलैक्टॉनिक तरीके या प्रिंट आऊट के रूप में सूचना प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी ने बताया कि सूचना का अधिकार अधिकनियम के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकार गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जिला के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों तक संदेश पहुंचा रहे हैं। लोक कलाकारों द्वारा इस मौके पर ‘‘हूण दैणा पैणा हसाब’’-चिट्टे कागजा पर लिखा दरखास्त-गांव-गांव संदेश पुजाणा है-सब जो अधिकार दुआणा आदि गीतों पर आकर्षक नृत्य के सामजस्य में लोक कलाकार राजेश, कमलवीर, वचन, मोनी, सरबजीत, अमित, संजय, कुमारी आरती, सोनी, ऋषि, पूजा, रेखा ने स्थानीय बोली में नुक्कड़ नाटक ‘‘नौई लौ’’ प्रस्तुत करके प्रभावी ढंग से संदेश को सम्प्रेषित किया। इससे पूर्व फोक मीडिया ग्रुप द्वारा ‘‘दरीणी’’ में भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।
जीत का मंत्र: मिलकर चलो, जीत सुनिश्चित:राणा
- ऊना ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में बोले कांग्रेस प्रत्याशी
ऊना, 22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । यहां एक होटल में सदर हलके के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीत के लिए चुनावी टिप्स दिए गए। इसमें हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा कि मिलकर चलो तो इस बार जीत पक्की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के सत्ता संभालने के बाद से अब तक हर वर्ग के हित के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई। इन योजनाओं को लाभ जरूरतमंद तक पहुंचे इसको भी सुनिश्चित किया गया। उन्होंने कहा कि सदर हलका कांग्रेस का गढ़ रहा है। इस गढ़ को पुन: मजबूत बनाने के लिए सभी एक जुट होकर जुट जाओ। राणा ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आपके बीच सेवा करने के लिए भेजा है, अब मुख्यमंत्री के विश्वास को कायम रखना कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथ में है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता मिलकर लोगों के बीच जाएं और धूमल एंड कंपनी को प्रदेश से बाहर करने के बाद अब इस संसदीय क्षेत्र के हाई प्रोफाइल नेता को भी बाहर का रास्ता दिखाएं। उन्होंने कहा कि इस संसदीय क्षेत्र के सांसद अपनी सांसद निधि तक खर्च कर पाने में असमर्थ रहे हैं। पांच करोड़ रुपए में से मात्र तीन करोड़ रुपए ही वह संसदीय क्षेत्र में खर्च पाए हैं, जबकि दो करोड़ रुपए जो कि जनता के विकास के लिए आए थे वो लैप्स हो गए। इसका नुकसान संसदीय क्षेत्र के विकास पर भी निश्चित तौर पर पड़ा है। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि जनता गुण-दोष के आधार पर अपना नेता चुनेगी। प्रदेश के कांग्रेस ने सत्ता संभालने के बाद विकास कार्यों को तरजीह दी है, जबकि भाजपा ने नकारात्मक राजनीति करने को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों को पंचायत प्रधान के चुनाव की तरह लड़ो, आपकी जीत पक्की है। उन्होंने कहा कि बूथ कमेटियों को मजबूत करके ज्यादा से लोगों को पार्टी का साथ देने के लिए प्रेरित करें। बूथ स्तर पर जब हम मजूबत होंगे तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको पराजित नहीं कर सकती। राणा ने कहा कि मेरी जीत का सबसे अधिक लाभ ऊना विधानसभा के लोगों को होने वाला है। मैं चंडीगढ़ या शिमला जाते समय ऊना से होकर ही निकलता रहा हूं और ऊना में प्रवास करना मेरी प्राथमिकता में रहता है। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सतपाल सिंह रायजादा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हजारी लाल धीमान, महासचिव कुमार गौरव, अजय जगोता, विजय डोगरा, बोधराज भारद्वाज समेत शहरी इकाईयों के अध्यक्ष व महासचिवों के अलावा अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
धूमल एंड कंपनी के बाद अब बारी अनुराग की:राणा
झलेड़ा ऊना, 22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश की जनता से एक साल पहले धूमल एंड कंपनी को सत्ता से बाहर किया था, अब बारी इस संसदीय हलके के सांसद अनुराग ठाकुर की है। राजेंद्र राणा शनिवार को जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न पंचायतों में नुक्कड़ सभाओं के दौरान बोल रहे थे। राणा ने कहा कि मोदी ब्रांड का सहारा लेकर चुनावी बैतरणी पार करने की फिराक में भाजपा लोकसभा चुनावों में मुंह की खानी पड़ेगी। भाजपाई अपने हाई प्रोफाइल सांसद द्वारा संसदीय क्षेत्र में लोगों के विकास को आने वाले धन का सदुपयोग न करने वाले सांसद की कमियों को छिपाने के लिए मोदी नाम की माला जप रहे हैं, जबकि हिमाचल में मोदी का कोई नामलेवा नहीं है। राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सिर्फ वीरभद्र सिंह के नाम की लहर है। जहां की जनता ने उन्हें छह बार प्रदेश की बागडोर सौंपी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से यह लोकसभा चुनाव पूरी तरह से शालीनता के दायरे में रहकर लड़ा जाएगा। लेकिन यदि विरोधी पक्ष द्वारा इस मर्यादा को तोड़ा गया तो उसका मुंहतोड़ जबाव दिया जाएगा। राजेंद्र राणा ने कहा कि मेरे प्रत्याशी घोषित होने के बाद से भाजपाईयों की नींद हराम हो गई है। हार के डर से लोगों के बीच गलत बयानबाजी की जा रही है। भाजपा के पास जनता की बीच बताने के लिए कुछ नहीं है। जबकि साल भर पहले सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में विकास का रथ दौड़ाया है। जिसका परिणाम जनता प्रदेश की चारों लोकसभा सीटें कांग्रेस की झोली में डाल कर देगी।
यहां हुई नुक्कड़ सभाएं
कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने शनिवार को कुटलैहड़ विधानसभा हलके में करीब 14 विभिन्न पंचायतों में नुक्कड़ जनसभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने झलेड़ा, रायेसरी, टक्का, नारी बसाल, अप्पर बसाल, पनोह, घंडावल, बदोली, धमांदरी, नंगल सलांगड़ी, चलोला व कुरियाला में नुक्कड़ सभाएं कीं। इनमें भारी संख्या में महिला तथा पुरुषों बढ़ चढक़र भाग लिया।
ये पदाधिकारी रहे उपस्थित
राजेंद्र राणा के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रामदास मलांगढ़, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र फौजी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष देसराज गौतम, विजय डोगरा, यूथ कांग्रेस के सुमित शर्मा, राकेश शर्मा, उर्मिला शर्मा, विवेक कुमार मिंका समेत भारी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिम गौरव में युवाओं ने ली मतदान की शपथ, ३१ मार्च तक बनवा सकते हैं वोट।
- व्यक्तिगत विकास कार्यक्र म
ऊना, 22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । भारत निर्वाचन आयोग के स्दीप के तहत चलते निर्देशों के अनुसार नेहरू युवा केन्द्र ऊना के युवा नेतृत्व एवं व्यक्तिगत विकास कार्यक्र म के तहत शनिवार को हिम गौरव आई. टी. आई. सन्तोषगढ़ मे चुनाव नायव तहसीलदार उपेन्द्र शुक्ला ने हिम गौरव आई. टी. आई. के युवक-युवतियो व नेहरू युवा केन्द्र के जिला ऊना से आए सैकड़ो युवा-मतदाताओ को लोकतंत्र मे पूर्ण आस्था रखते हुए , निर्भीक हो कर धर्म-वर्ग, जाति-समुदाय, भाषा अथवा अन्य कियी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम मे चुनाव अधिकारी ने युवा मतदाताओ को अधिक से अधिक मतदान करने का आह्रवान किया, वही उन्होने इस बात का भी प्रण लेने की बात की जो मतदाता मतदान केन्द्र तक ना पहुँच सके उन्हे वहाँ पहुँचाने का बीड़ा उठाए। उन्होने यह भी बताया कि जिन युवक-युवतियो के वोट नहीं बने है, वह ३१ मार्च तक अपना वोट बनवा कर इस लोकसभा चुनाव मे मतदपन का प्रयोग करके सरकार बनाने मे अपनी भागीदारी निभा सकते है। इस जागरूक ता कैम्प के उपरान्त नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवक-युवतियो को औद्योगिक अकाई का भ्रमण भी करवाया गया तथा हरोली ब्लाक की सुखजीत ऐग्रो इन्डस्ट्रीज मे बन रहे उत्पादान की पूर्ण जानकारी प्रबन्धक राकेश चावला के नेतृत्व मे ली। इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के प्रभारी डा. शांतनुशाह, विजय भारद्वाज, भरत सिंह राणा व हिम गौरव आई. टी. आई. सन्तोषगढ़ के निर्देशक सतीश जोशी,रणवीर सिंह भी उपस्थित रहे।
लोकतंत्र को मजबूत बनाएंगे, मतदान के मेले में जरूर जाएंगे
- गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक
हमीरपुर, 22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । मतदान के मेले में हम मन से जाएंगे और लोकतंत्र को मजबूत बनाएंगे की धुनों पर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय हमीरपुर के नैमेतिक कलाकारों द्वारा आज सुजानपुर और नादौन में गीत संगीत और नुक्कड नाटक के माध्यम से योजनाबद्ध मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) लोगों को उनके मताधिकार का महत्व समझाया और मजबूत लोकतंत्र बनाने के लिये अपने मत का प्रयोग करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर डीपीआरओ कार्यालय के तकनीकी कर्मचारी निर्दोष धीमान ने एकत्रित दर्शक दीर्घा को संबोधित करते हुए कहा कि जिन पात्र नागरिकों की आयु 18 वर्ष हो चुकी है और वे नागरिक जिनका फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वे 9 अप्रैल से पहले अपने बूथ लेवल अधिकारी से फार्म नं0 6 भरकर संबन्धित एसडीएम कार्यालय में जमा करवाएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस मौके पर देवेन्द्र बंसल ने कहा कि लोक सभा चुनाव -2014 के दौरान किसी भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171ख के तहत निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोई व्यक्ति धनराशि या अन्य किसी प्रकार का परितोषण लेता अथवा देता है , जिससे किसी व्यक्ति के मतदान करने के अधिकार पर प्रभाव पड़ता हो की स्थिति में उन्हें एक साल का कारावास या जुर्माना या दोनों सजाएं एक साथ हो सकती हैं। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की रिश्वत लेने व देने से बचें। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि कोई भी व्यक्ति रिश्वत देता है या रिश्वत दिये जाने बारे तथा मतदाताओं को डराने व धमकाने में संलिप्त व्यक्तियों की कोई जानकारी रखता है तो ऐसे मामलों के संबन्ध में उनके विरूद्ध सूचना या शिकायत जिला हमीरपुर में स्थापित जिला स्तरीय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज करवा सकता है।
धनराशि अथवा परितोषण लेने या देने पर कारावास या जुर्माना अथवा दोनों सजाएं
- शिकायत के लिये टोल फ्री दूरभाष नम्बर 1800-180-8019 डायल करें
हमीरपुर, 22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171ख के तहत निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोई व्यक्ति धनराशि या अन्य किसी प्रकार का परितोषण लेता अथवा देता है , जिससे किसी व्यक्ति के मतदान करने के अधिकार पर प्रभाव पड़ता हो की स्थिति में उन्हें एक साल का कारावास या जुर्माना या दोनों सजाएं एक साथ हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171ख के तहत यदि कोई व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या मतदाता को, या किसी ऐसे व्यक्ति को जिससे अभ्यर्थी या मतदाता हितवद्ध है, किसी प्रकार की क्षति पहुंचाने की धमकी देता है, को भी एक साल का कारावास या जुर्माना या दोनों सजाएं एक साथ हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि रिश्वत लेने और देने वाले दोनों के खिलाफ तथा मतदाताओं को डराने व धमकाने में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध मामला दर्ज करने के लिये प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार उडऩ दस्ता दलों का गठन किया गया है। उन्होंने समस्त नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की रिश्वत लेने व देने से बचें। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि कोई भी व्यक्ति रिश्वत देता है या रिश्वत दिये जाने बारे तथा मतदाताओं को डराने व धमकाने में संलिप्त व्यक्तियों की कोई जानकारी रखता है तो ऐसे मामलों के संबन्ध में उनके विरूद्ध सूचना या शिकायत जिला हमीरपुर में स्थापित जिला स्तरीय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ में स्थापित २४ङ्ग७ दूरभाष नि:शुल्क नम्बर 1800-180-8019 पर सूचित कर सकता है।
सेवोत्तम पर दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
हमीरपुर, 22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । आम नागरिक को समयबद्ध अवधि में बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिये समस्त अधिकारी तथा कर्मचारी पूर्ण निष्ठा तथा समर्पण की भावना से कार्य संस्कृति का अपनाएं । यह बात उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने आज हमीर भवन में हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिप्पा), शिमला द्वारा सेवोत्तम पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन अवसर पर अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में प्रत्येक नागरिक को किसी न किसी समस्या से जुझना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकारी विभागों द्वारा साधारण नागरिकों को जो सेवाएं प्रदान की जा रही हैं उनमें पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं जबाव देही के साथ-साथ समयबद्धता की भी बहुत आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिये अधिकारियों और कर्मचारियों को दक्ष किया गया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को दी जा रही सेवाओं में श्रेष्ठता व समयबद्धता सुनिश्चित करना है।उपायुक्त ने कहा कि अधिकारियों को आम नागरिक की । उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी संबन्धित विभाग द्वारा आम नागरिक को उपलब्ध करवाई जाने वाली सेवाओं का नागरिक अधिकार-पत्र तैयार करें ताकि आम नागरिक उसके प्रति जागरूक होकर मिलने वाली सेवाओं का लाभ अर्जित कर लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि हिप्पा द्वारा सेवोत्तम प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से आम नागरिकों को समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतू अधिकारियों को दक्ष करने के लिये बहुत उपयोगी रहेगी जिसके लिये उन्होंने हिप्पा संकाय सदस्यों का धन्यवाद किया ।
डिग्री कॉलेज हमीरपुर, सुजानपुर तथा पॉलटेक्रिक बडू में स्वीप कार्यक्रम अप्रैल को
हमीरपुर, 22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं (एसडीएम), 3 हमीरपुर संसदीय क्षेत्र , 37-सुजानपुर ओर 38-हमीरपुर सभा खण्ड जिला हमीरपुर ने जानकारी दी कि आम लोक सभा चुनाव-2014 में चुनाव प्रतिशतता बृद्धि के लिये योजनाबद्ध मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) के तहत राजकीय डिग्री कॉलेज, हमीरपुर, सुजानपुर तथा राजकीय बहुउद्देशीय संस्थान हमीरपुर ( बडू) द्वारा एक अप्रैल को सुबह और दिन के समय क्रमश: क्रॉस कण्टरी दौड़ और हस्ताक्षर अभियान का आयोजित संस्थान स्तर पर किया जाएगा। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को लोक सभा चुनाव-2014 में उनके मतदाधिकार के प्रयोग करने बारेे प्रेरित करना है।
24 मार्च को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
हमीरपुर, 22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल नं0 2 ई. बलदेव चंद ने बताया कि 11 के0वी0 लाईन की मुरम्मत/रिकंडक्टरिंग कार्य के कारण 24 मार्च को 10 बजे से 5:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया विद्युत आपूर्ति बंद होने कारण दुगनेहड़ी, बारल, लाहड़, जसौर, बाई-पास और लालड़ी के उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रभावित होने वाले उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर चुनाव प्रचार में
हमीरपुर, 22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । आज हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने भोरंज विस क्षेत्र के डाडू, अमरोह, ककड़, भुक्कड़, चंदरुही, बडैहर, भलवाणी व भोरंज में चुनाव प्रचार में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमले किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कारण देश आंतरिक और बाहरी असुरक्षा से गुजर रहा है। विदेशी ताकतें भारत को आंखे दिखा रही हैं, लेकिन केंद्र सरकार मूक दर्शक बनी बैठी रही। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में भय, भ्रम और भ्रष्टाचार का बोलबाला है और कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के कारण देश विकास की राह से भटक गया है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में जिस प्रकार नरेंद्र मोदी की आंधी चली हुई है उससे घबराकर कांग्रेस के बड़े बड़े नेता चुनाव लडऩे से मना कर रहे हैं और चुनाव से दूर भागने के बहाने ढंूढ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा भी जनता को दिया और किए विकास कार्यों के नाम पर जनता से समर्थन की अपील भी की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अन्य दलों के बड़े नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं उससे पूरे देश में भाजपा के पक्ष में एक लहर चल पड़ी है जो अब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाकर ही रुकेगी। इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री आईडी धीमान ने भी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह अनुराग ठाकुर की कार्यकुशलता का ही परिणाम है कि उन्हें नामचीन संस्था द्वारा यंग गलोबल लीडर चुना गया है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने भोरंज विस क्षेत्र में सांसद निधि से विभिन्न विकास कार्य करवाएं हैं, जिनका ऋण क्षेत्र की जनता उन्हें भारी बहुमत से विजय बनाकर उतारेगी। इस मौके पर देश राज शर्मा, जिला महामंत्री राकेश ठाकुर, मंडलाध्यक्ष दलवीर ठाकुर, महामंत्री अशोक ठाकुर, विपिन अग्रिहोत्री, युवा मोर्चा के पवन शर्मा सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
6500 श्रद्धालु बाबा के दर पहुंचे
हमीरपुर, 22 मार्च (विजयेन्दर शर्मा) । उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध शक्ति पीठ बाबा बालक नाथ मन्दिर में आज 6500 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर शीश नवाजा। श्रद्धालुओं से कुल 9 लाख 18 हजार 075 रूपये प्राप्त हुए जिसमें से 5 लाख 51 हजार, 760 रूपये की नगदी चढ़ावे के रूप में तथा 03 लाख 66 हजार 337 रूपये दान के रूप में प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त 0.5 मिलीग्राम सोना, 18 ग्राम 5 मिलीग्राम चांदी, 110 इग्लैण्ड के पौंड, 100 कनेडा डॉलर, 10 यूएई, प्राप्त हुई। यह जानकारी मन्दिर अधिकारी सुरेश पटियाल ने दी।