आपदा पीडित किसानों को तत्काल मिलेगी राहत
- आपदा पीडित किसानों को राहत देने के लिए प्रशासन ने कसी कमर
पन्ना 23 मार्च 14/जिले में फरवरी माह के अंतिम सप्ताह तथा मार्च के प्रथम सप्ताह में हुई लगातार वर्षा तथा ओलावृष्टि से फसलों को व्यापक क्षति हुई। इसका सर्वेक्षण तत्काल प्रारंभ कर दिया गया। जिले में प्राकृतिक आपदा से एक लाख 82 हजार किसान प्रभावित हुए हैं। चना, मसूर, सरसों, बटरी आदि की लगभग पूरी फसल नष्ट हो गई है। गेंहू की फसल को भी ओले से सैकडों गांव में हानि हुई है। संकट की इस घडी में किसानों को राहत देने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। शासन द्वारा आपदा पीडितों को राहत देने के लिए 112 करोड रूपये की मांग की गई है। शासन द्वारा राशि प्राप्त होने तथा निर्वाचन आयोग द्वारा इसके वितरण की अनुमति मिलने के बाद किसानों को राहत राशि तत्काल वितरित की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने पन्ना, पवई, अमानगंज, शाहनगर तथा रैपुरा तहसीलों में जाकर राहत वितरण के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा की। कलेक्टर के भ्रमण के समय एसडीएम पवई एम.एस. मरावी, एसडीएम गुनौर एन.के. बीरवाल, डिप्टी कलेक्टर आर.एस. बाकना तथा अन्य अधिकारी उनके साथ रहे। इस संबंध में कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि किसानों को तत्काल राहत उपलब्ध कराना आवश्यक है। निर्वाचन आयोग की अनुमति तथा शासन द्वारा राशि आवंटित करने पर तत्काल किसानों को राहत राशि पहुंच जाए इसके लिए सभी आपदा पीडित किसानों के बैंक खाते सहकारी बैंक तथा सहकारी समितियों में खोले जा रहे हैं। जिन किसानों के खाते पूर्व से उपलब्ध हैं उनका सत्यापन किया जा रहा है। सभी तहसीलों में ग्राम पंचायत सचिवों, पटवारी, समिति प्रबंधक, सेल्समैन तथा सहकारी बैंक के कर्मचारियों के सहयोग से पीडित किसान का पूरा डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। किसानों के 80 प्रतिशत से अधिक खातों का सत्यापन कर लिया गया है। राशि प्राप्त होते ही केवल एक क्लिक से पीडित किसानों के खाते में राहत राशि पहुंच जाएगी। प्रत्येक तहसील में बैठक आयोजित कर आपदा पीडित किसानों की ग्रामवार सूची तैयार कर राहत प्रकरण बनाए जा रहे हैं जिससे समय पर राहत राशि दी जा सके। कलेक्टर ने बताया कि पीडित किसानों में जिनकी फसलों को 50 प्रतिशत से अधिक हानि हुई है उन्हें शासन के निर्देशों के अनुरूप खाद्य सुरक्षा योजना से भी लाभान्वित किया जा रहा है। इसके लिए पीडित किसानों की जानकारी आॅनलाईन दर्ज करके उनकी पात्रता पर्ची जारी की जा रही है। कोटवार तथा ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से आपदा पीडित गांव में मुनादी कराकर इस बात की जानकारी दी जा रही है कि 50 प्रतिशत से अधिक हानि वाले किसान अपनी विवाह योग्य पुत्री के विवाह के लिए कन्यादान योजना से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। ग्राम पंचायतों में इस योजना से लाभान्वित करने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।
उम्मीदवारों की सूची होगी प्रकाशित
पन्ना 23 मार्च 14/निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार नामांकन पत्र वापस करने की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि सूची में उम्मीदवारों के नाम, पते तथा चुनाव चिन्ह की जानकारी दी जाएगी। चुनाव चिन्हों का आवंटन निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप किया जाएगा।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
पन्ना 23 मार्च 14/चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के लिये पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आर0के0 जैन ने बताया कि अपराधियों तथा कानून तोडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। वाहनों की सघन जांच, अवैध शराब के परिवहन पर रोक सहित आदतन अपराधियों एवं निगरानी शुदा बदमाशों पर सभी थाना क्षेत्रों में कार्यवाही की जा रही है। अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर वाउण्ड ओव्हर किया गया है। उन्होंने बताया कि 22 मार्च को धारा 110 में 5 आदतन आरोपियों, धारा 151 में 5 आरोपियों, एवं 107-116 में 147 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कर वाउण्ड ओव्हर कराने हेतु प्रकरण न्यायालय प्रस्तुत किये गये। लघु अधिनियम अंतर्गत 2 आरोपियों के कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब कीमत 500 रूपये की जप्त कर प्रकरण पंजीवद्ध कर कार्यवाही की गई। इसी तरह 13 गिरफ्तारी वारण्ट एवं 01 स्थाई वारण्ट तामील कर वारण्टियों को न्यायालय पेश किया गया तथा जिले में 127 लायसेंसी शस्त्र जमा करवायें गये। पुलिस अधीक्षक श्री जैन द्वारा लगातार दिये गये निर्देशों के पालन में ऐसे लोग जो चुनाव में व्यवधान उत्पन्न कर सकते है साथ ही गुण्डा वदमाश ,असामाजिक तत्वों के विरूद्व पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर वाउण्ड ओव्हर कराने की कार्यवाही की गई।
तेजस्विनी परियोजना द्वारा चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान
पन्ना 23 मार्च 14/जिले में महिला स्व-सहायता समूहों को सुदृढ़ करने के लिए तेजस्विनी परियोजना संचालित है। इसके तहत गठित महिला स्व-सहायता समूहों को मताधिकार के उपयोग के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। इस संबंध में जिला समन्वयक प्रकाश लोखण्डे ने बताया कि परियोजना के तहत विभिन्न क्लस्टर में आयोजित बैठकों में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। महिला समूहों की जागरूकता रैली गांव में निरंतर निकाली जा रही है। परियोजना से जुडी महिलाओं को निष्पक्ष तथा स्वतंत्र मतदान के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को पवई विकासखण्ड के ग्राम सिमराकला में प्रार्थना तेजस्विनी स्व-सहायता समूह की बैठक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी। मतदान प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार ही नही कर्तव्य है। मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराकर निष्पक्ष तथा निर्भय होकर मतदान करें। इसी तरह 19 मार्च को बराछ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अभियान के बारे में समूह के सदस्यों को जानकारी दी गई। इसी तरह 19 मार्च को ग्राम रंजोरपुरवा में मतदाता जागरुक्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में तेजस्विनी कार्यक्रम के साथ जुड़ी समूह की महिलाओं एवं अन्य ग्रामवासियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से बातचीत करते हुए लोकेशन सेन्टर देवेन्द्रनगर में पदस्थ कम्युनिटी एकाउन्टेन्ट प्रणव द्विवेदी एवं कम्युनिटी मोबिलाइजर प्रतिपाल सिंह यादव ने मतदान करने के प्रति अपने कर्तव्य एवं सरकार बनाने में अपने दायित्वों को समझने एवं इस बार शत-प्रतिषत मतदान के लक्ष्य की प्राप्ति के विषय में समझाइश दी।