प्रथम चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न
लोकसभा निर्वाचन 2014 के सम्पादन हेतु मतदानकर्मियों के लिए प्रथम चरण का प्रशिक्षण आज सम्पन्न हुआ। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में मतदानकर्मियों को निर्वाचन संबंधी तमाम सावधानियांें से अवगत कराया गया और उनका पालन करने के निर्देश इस दौरान संबंधितों के द्वारा दिए गए। मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान ईव्हीएम का संचालन करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया वही मतदान केन्द्र पर मतदान प्रारंभ होने से पहले की जाने वाली तैयारियों की भी जानकारी मास्टर टेªनर्स द्वारा दी गई। उनके द्वारा मतदाताओं के प्रवेश व निकासी की व्यवस्था, मतदान अधिकारियों व एजेन्टों की बैठक व्यवस्था के संबंध में भी मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने बताया कि मतदानकर्मी मतदान दिवस को मतदान के लिए निर्धारित समय से 45 मिनिट पूर्व माॅकपोल संपन्न करायेंगे और मशीन क्लीयर व सील करने के बाद मतदान शुरू करायें। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के पत्रकों में अंकित की जाने वाली जानकारियों के संबंध में भी मार्गदर्शन दिया गया।
अनुमति हेतु सिंगल विण्डो की व्यवस्था
लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान राजनैतिक दलों को सभा, जुलूस की अनुमति पहले आएं पहले पाएं की तर्ज पर प्रदाय की जायेगी। निर्वाचन आयोग द्वारा ततसंबंध में जारी किए गए निर्देशों के अनुपालन के तहत जिले में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की गई है कि जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे0पी0शर्मा ने बताया कि जिले की सभी पांचो विधानसभाओं में एक-एक सिंगल विण्डो की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है जिसके माध्यम से संबंधितों को विहित प्राधिकारी के द्वारा अनुमति प्रदाय की जायेगी। इसके लिए निर्धारित प्रपत्र मंें आवेदन करना अनिवार्य होगा।