Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 मार्च )

$
0
0
लोकसभा निर्वाचन - 2014 : पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु पुलिस अधिकारी 
  • महत्वपूर्ण कड़ी है: कलेक्टर 
  • पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न

tikamgarh map
टीकमगढ़, 23 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने कहा पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु पुलिस अधिकारी महत्वपूर्ण कड़ी हंै । उन्होंने कहा प्रत्येक पुलिस अधिकारी अपने-अपने सहायक क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी से मिले तथा अपने निर्धारित क्षेत्र का भ्रमण कर उसकी संपूर्ण जानकारी एकत्र कर रिपोर्ट करे । आपने कहा आम लोग,  मतदान दल एवं निर्वाचन की अन्य प्रक्रियाओं के दौरान सुरक्षित माहौल के लिए पुलिस अधिकारी ही जिम्मेदार है । उन्होंने कहा इसलिए प्रत्येक पुलिस अधिकारी मतदान संबंधी समस्त जानकारियों का बारीकी से अध्ययन करें । डाॅ0 खाडे ने आज निर्वाचन भवन (कृषि विद्यालय, टीकमगढ़) में आयोजित पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान ये विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर एस.पी. श्री अमित सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, ए.डी.एम श्री शिवपाल सिंह, ए.एस.पी. श्री सुनील तिवारी, मास्टर टेªनर, पुलिस अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।  
  • सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है: एस.पी
  • पुलिस अधिकारी मतदान दल किसी का आतिथ्य नहीं स्वीकारेंगे

एस.पी. श्री अमित सिंह ने बताया कि मतदान केंद्र, मतदान दल तथा मतदान सामग्री की सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस की है । उन्होंने कहा कि इसके लिए आयोग ने विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई है। आपने कहा सभी स्तर पर तैनात पुलिस कर्मी यह अच्छे से जान ले कि उन्हे क्या करना है तथा क्या नहीं करना है । उन्होंने कहा सभी पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र में पदस्थ समकक्ष अन्य अधिकारियों के निरंतर संपर्क में रहें जिससे कोई भी जानकारी उनसे छूटे नहीं। श्री सिंह ने कहा कि पुलिस अधिकारी को अपनी ड्यूटी के दौरान स्थानीय निवासियों का आतिथ्य स्वीकर नहीं करना है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी पुलिस कर्मियों को निष्पक्ष व्यवहार न सिर्फ करना है बल्कि ऐसा दिखना भी है।

मतदान केन्द्र की 100 मीटर परिधि में प्रचार नहीं होगा, एक मेज और 2 कुर्सी की ही मिलेगी अनुमति
प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में किसी भी तरह का चुनाव प्रचार प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही साथ मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि के बाहर ही प्रत्याशी अपने बूथ स्थापित कर सकेंगे । इन बूथों पर भी एक मेज और दो कुर्सी के अलावा अन्य पंडाल या बैठने की व्यवस्था की अनुमति नहीं होगी । उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान दी । 

निर्वाचन प्रेक्षक 26 को टीकमगढ़ आयेंगे

टीकमगढ़, 23 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के संसदीय क्षेत्र 06 टीकमगढ़ (अजा) में निर्वाचन आयोग द्वारा अहमद हुसैन (आई.ए.एस) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है । श्री हुसैन आबकारी आयुक्त, असम हैं। श्री हुसैन 26 मार्च को टीकमगढ़ आ रहे हैं। कार्यालयीन दिवसों में वे लोगों से जिला खनिज अधिकारी कार्यालय में शाम 5 से 7 बजे तक मिलेंगे । श्री हुसैन का मो.नं. 0754495444 है। यदि कोई व्यक्ति निर्वाचन के संबंध को जानकारी देना चाहता है तो उनसे संपर्क कर सकता है।

ई.वी.एम. कर्मचारियों का प्रशिक्षण आज 

टीकमगढ़, 23 मार्च 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि ई.वी.एम. कर्मचारियों का प्रशिक्षण 24 मार्च को आयोजित किया गया है । यह प्रशिक्षण निर्वाचन भवन (कृषि महाविद्यालय) के आॅडीटोरियम में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।

स¨मवार तक जमा नहीं कराए त¨ , निरस्त ह¨ंगे शó लायसेंस

टीकमगढ़, 23 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि जिन लाससेंस धारक¨ं ने 24 मार्च स¨मवार तक शó जमा नहीं कराए त¨ उनके लायसेंस निरस्त कर दिये जायेंगे। यह कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट स्वयं संज्ञान में लेकर करेंगे । उन्ह¨ंने बताया कि ल¨कसभा निर्वाचन 2014 की घ¨षणा के बाद जिले के लायसेंस धारक¨ं से संबंधित थाने में शó जमा कराने के निर्देश दिए गए थे। कुछ लायसेंस धारक¨ं के द्वारा अभी तक शó जमा नहीं कराए गए । 

नेशनल रायफल एस¨सिएशन क¨ लायसेंसी शó जमा करवाने से छूट
भारत निर्वाचन आय¨ग ने नेशनल रायफल एस¨सिएशन के सदस्य¨ं क¨ ल¨कसभा चुनाव के द©रान लायसेंसी शó जमा करवाने से छूट प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि चुनाव की घ¨षणा के बाद निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव के लिए जिल¨ं में लायसेंस धारक¨ं से शó जमा करवाये जाते हैं। आय¨ग पूर्व में भी नेशनल रायफल एस¨सिएशन के सदस्य¨ं क¨ शó जमा करवाने से छूट प्रदान कर चुका है।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 23 मार्च 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>