महिला स्वसहायता समूहों ने जगाई मतदाता जागरूकता की अलख
- रैली, नारों एवं स्थानीय भाषा में गीत गाकर किया मतदाधिकार के प्रति जागरूक
सीधी 23 मार्च 2014 लोकसभा निवार्चन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा के निर्देशानुसार स्वीप कमेटी द्वारा मतदाता जागरूकता का कार्य सतत् रूप से जारी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप कमेटी श्री एस.एन.शुक्ला के निर्देशन में मतदाता जागरूकता हेतु जिले में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में संलग्न महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक तथा मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित जा रहा है। उक्त मतदाता जागरूकता कार्य 19 मार्च से महिला स्वसहायता समूहों द्वारा सतत् रूप से जारी है। सहायता समूह की महिलाओं ने जागरूकता चैपाल लगाकर, जागरूकता रैली में नारों का उद्घोष कर तथा स्थानीय भाषा में मतदाता जागरूकता गीत गाकर मतदाताओं को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी को मतदाता शपथ “हम, भारत के नागरिक, ल¨कतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की ल¨कतांत्रिक परम्पराअ¨ं की मर्यादा क¨ बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा क¨ अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक ह¨कर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रल¨भन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रय¨ग करेंगे“ दिलाई गई। उक्त मतदाता जागरूकता कार्य विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयको के समन्वय से जनशिक्षकों के सरस्पर सहयोग व महिला स्वसहायता समूहों द्वारा चलाया जा रहा है। जनपद सीधी अंतर्गत शा.मा.शा.बरम्बाबा, शा.मा.शा.धुम्मा, शा.मा.शा.सेमरिया, शा.मा.शा.पनवार, शा.मा.शा.पड़खुरी नम्बर-02 में महिला स्वसहायता समूहों के मतदाता जागरूकता शिविरों का आयोजन किया किया गया। इसी प्रकार जनपद रामपुर नैकिन में शा.मा.शा.कुआ, शा.मा.शा.पोड़ी, शा.मा.शा.हनुमानगढ़,शा.मा.शा.कुशमहर, शा.मा.शा.पोड़ी, जनपद मझौली में शा.मा.वि. टीकरी, शा.मा.वि. गिजवार, शा.मा.वि. पथरौला, शा.मा.वि. ताला, शा.मा.वि. मझौली में जागरूकता का आयोजित किये गए। जनपद सिहावल में 22 मार्च को शा.मा.वि. टीकर, शा.मा.वि. मरसरहा, शा.मा.वि. सपही, शा.मा.वि. खुटेली, शा.मा.वि. पमरिया में महिला स्वसहायता समूहों द्वारा मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। श्री शुक्ला ने कहा कि मतदान हर मतदाता का हक है। लोकतंत्र के सबसे बड़े अधिकार मताधिकार का हर मतदाता को जिम्मेदारी के साथ प्रयोग करना चाहिए। राष्ट्र के निर्माण में अपने मताधिकार का उपयोग हर मतदाता को अवश्य करना चाहिए। मतदान आपका हक है और जिम्मेदारी भी। उन्होने समस्त मतदाताओं से अपने मतदाधिकार का उपयोग सुनिश्चित कर देश की प्रगति में अपना योगदान अवश्य देने की अपील की है।
संशोधित आदेश जारी
सीधी 23 मार्च 2014 लोकसभा आम निर्वाचन 2014 के लिए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधकारी श्री अनिल खरे द्वारा वीडियो अवलोकन टीम के जारी आदेश को संशोधित किया है। अब टीम में श्री रोहणी प्रसाद पाण्डेय कम्प्यूटर आपरेटर जनपद पंचायत सीधी, श्री अच्युत सिंह कम्प्यूटर आपरेटर संजय टाईगर रिजर्व सीधी तथा श्री प्रवीण कुमार पाण्डेय कम्प्यूटर आपरेटर सामान्य वन मण्डल सीधी होंगे। लोकसभा निर्वाचन के गठित वीडियो निगरानी टीम सहायक व्यय प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन क्षेत्रों में संवेदनशील घटनाओं, सार्वजनिक रैलियों की रिकाडिंग कर रिटर्निंग आफीसर 11 सीधी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र को प्रस्तुत करेंगे। उक्त टीम द्वारा की गई वीडियो रिकाडिंग का अवलोकन रिटर्निंग आफीसर को करावेंगे एवं उनके मार्गदर्शन में कार्य सम्पादित करेंगे।
तीन सदस्यीय जाॅच दल गठित
सीधी 23 मार्च 2014 बीज, उर्वरक,कीटनाशक व अन्य पौध रासायन बिक्रेतओं की मिलावट व कालाबाजारी पर कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा द्वारा जिला प्रशासन के अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जाॅच दल गठित किया गया है। दल में उपखण्ड अधिकारी अध्यक्ष तथा सदस्य सहकारिता निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार हैं। उक्त जाॅच दल बड़े डीलर्स की पहले जाॅच करेंगे। प्रकरण में जहाॅ गम्भीर अनियमितताएं पायी जायेंगी वहाॅ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत करेंगे।
पाॅच अपराधी जिला बदर
सीधी 23 मार्च 2014 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुश्री स्वाति मीणा ने म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 एवं 8 के तहत अपराधिक गतिविधियों में लिप्त जिले के पाॅच अपराधियों को जिला बदर किया है। वीर बहादुर सिंह पिता पतिराज सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी खिचरिगवां हाल मुकाम कठौतहा थाना चुरहट, कुलदीप सिंह पिता कृष्ण बहादुर सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी देवरहा थाना कोतवाली सीधी, बबलू सिंह पिता कृष्ण बहादुर सिंह चैहान उम्र 30 वर्ष निवासी देवघटा थाना कोतवाली सीधी, हीरा सिंह पिता मुनीम सिंह निवासी चंदवाही थाना बहरी तथा ओम प्रकाश उर्फ प्रमोद सिंह पिता राजेश्वरी सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी बड़ा टीकट थानाचुरहट जिला सीधी को एक वर्ष के लिए जिला बदर किया है। जिला मजिस्ट्रेट ने यह भी निर्देशित किया है कि अनावेदक इस आदेश प्राप्ति के 48 घंटे के अंदर सम्पूर्ण सीधी जिला एवं सीधी जिले के चतुर्दिक सीमा से लगे जिला सिंगरौली, रीवा, सतना शहडोल की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जावंे एवं अपने आचरण में सुधार करें और बिना सक्षम आदेश प्राप्त किये उक्त अवधि में उपरोक्त जिलों की सीमाओं के अंदर प्रवेश नही करंे । इस आदेश का उल्लंघन करने पर म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के अंतर्गत कार्यवाई की जायेगी।
सामान्य प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर
सीधी 23 मार्च 2014 लोकसभा आम निर्वाचन 2014 संसदीय क्षेत्र-11 सीधी के सामान्य प्रेक्षक श्री पी.सेन्थिलकुमार हैं। श्री सेन्थिलकुमार का स्थानीय मो.नं. 8959089862 है। सामान्य प्रेक्षक श्री पी.सेन्थिलकुमार ने कहा कि निर्वाचन कार्य हेतु मेरे स्थानीय उक्त मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।