Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 मार्च )

$
0
0
कलावती मित्र मण्डल ने किया षहीदों को नमन

jhabua map
झाबुआ---आज षहीद दिवस के अवसर पर देष के महान क्रांतिकारी षहीद भगतसिंह , राजगुरू एवं सुखदेव की षहादत को पुरा देष नमन कर रहा है। इंक्लाब जिंदाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद के नारों से अंग्रेजो को दहलादेने वाले तथा अपने जीवन के अंतिम क्षणों में हसते-हसतें फांसी पर चडनें वाले ऐसे बिरले कभी कबार ही जन्म लेते है। उक्त बात जिला पंचायत अध्यक्ष ने षहीद दिवस के अवसर पर अपने संदेष में कही सुश्री भूरिया ने कहा कि उन्होने जिस साहस व वीरता के साथ अंग्रेजों से लोहा लिया तथा अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए जो बलीदान दिया है। उसे यह देष सदैव याद रखेगा। इस अवसर पर कलावती मित्र मण्डल द्वारा भी भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेव को अपनी ओर से श्रद्वांजली अर्पित की गई।

जिला कांग्रेस ने किया शहीदों को नमन

झाबुआ-- देश के महान क्रांतिकारी शहीद भगतसिंह की पुण्य तिथि कों जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्वांजली दी गई। इंक्लाब जिंदाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद के नारों कों जन्म देने वालंे तथा अपनें जीवन के अंतिम क्षणों में हंसते-हंसते गाते हुए मेरा रंग दे बसंती चोला, मेरा रंग दे, .........माय रंग दे बसंती चोला गाते हुए भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेव ने अपने आप फांसी पर चड़ गयें। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद श्रीकांतिलाल जी भूरिया ने कहाकि भगतसिंह भारत के प्रमुख स्तंत्रता संग्राम सेनानी थें।शहीद भगतसिंह ने देश की आजादी के लिए जिस साहस व वीरता के साथ मुकाबला किया, वह आज के युवकों के लिए बहुत बड़ा आदर्श हैं। श्री भूरिया जी ने कहा कि भगतसिंह नें झाबुआ की माटी के सपूत शहीद चंद्रशेखर आजाद के साथ मिलकर हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन का गठन किया, जिसका प्रमुख उद्देश्य सेवा, त्याग और पीड़ा झेल सकने वालें नवयुवक तैयार करना था। भगतसिंह ने राजगुरू और सुखदेव के साथ मिलकर ब्रिटिश सरकार की केन्द्रीय संसद असेंबली में बम फैंककर पर्चे बांटे तथा वहींे पर खड़े रहें तथा ब्रिटिश सरकार की जड़े हिला दी। जिसके कारण अंग्रेजों उन्हें गिरफ्तार कर कोर्टमार्शल कर आज ही के दिन तीनों कों फांसी पर लटका दिया।  जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने कहा कि भगतसिंह के बलिदान को सारा देश याद करता हैं। आज के नवयुवकों कों भगतसिंह से प्रेरणा लेकर राश्ट्र के विकास में सहयोग देना चाहिए। जिला कांगे्रस , ब्लाक कांग्रेस , शहर कांग्रेस , महिला कांग्रेस , किसान कांग्रेस, युवक कांग्रेस , सेवादल , एनएसयुआई , पूर्व विधायक एवं जनप्रतिनिधि गण , विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी द्वारा भी श्रद्वांजली अर्पित की गई।

शहर कांग्रेस की बैठक संपन्न

झाबूआ---आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शहर कांग्रेस की विशेश बैठक स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर शनिवार शाम 7.30 से आयोजित की गई। करीब 1.30 घंटे चली इस बैठक में शहर कांग्रेस के एजेंडेे के अनुसार अनेक विशय पर विचार विमर्श कर अनेक निर्णय लिये गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार विशेश अतिथि पूर्व विधायक स्वरूप बेन भाबोर, जेवियर मेडा थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने केन्द्र सरकार की योजनोआंे को संसदीय क्षेत्र में किए गए कार्यो की उपलब्धि गिनाते हुए आज इस क्षेत्र में जो विकास कार्य हुए है वह केवल कांग्रेस की ही देन है। उन्होंने भाजपा को आडे हाथों लेतेे हुए कहा कि भाजपा ने इस क्षेत्र के विकास के लिए कोइ ऐसा बडा कार्य नही किया हैकि वह उसे गिना सके। श्रीपडियार ने कहाकि अ.भा.राश्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने हमारे लोकप्रिय संासद कांतिलाल भूरिया एक बार पुनः टिकट देकर उनपर विश्वास जताया है हमें उस विश्वास को कायम रख कर कांतिलाल भूरियाजी को इस लोकसभा चुनाव में भारी बहुमतों से जिताना है तथा सोनियाजी के विश्वास को कायम रखना है। पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने अपने संबोधन में कहाकि संगठन मुझे जो भी जिम्मेदारी सोपे गा  हम सब मिलकर उस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। हम सब की यह मन्शा हैकि आने वाल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस भारी मतों से विजय होगी तथा देश के लोकप्रिय युवा नेता राहुल गांधी को हम प्रधानमंत्री के रूप में देख पाएंगे। पूर्व विधायका स्वरूप बेन ने कहा कि जिसेें जो भी जिम्मेदारी सोपी जाऐगी वह मन से कार्य करे अन्यथा मना कर दे ताकि शंस्य की स्थिित निर्मित न हो। यह चुनाव हम सभी के लिए बहुत  अहम है।हमे पूरी ताकत से इस चुनाव में कांग्रेस को विजय बनाना है। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा ने सभी उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए कहा कि यह बैठक इसलिए बुलाई गई हैकि शहर में हमारा वातावरण कैसा है। हमें संगठन को मजबूत करने के लिए क्या करना चाहिए इस पर भी आप सभी का सहयोग आवश्यक है।  जिला सेवादल संगठक राजेश भटट ने अपने ओजस्वी व जोश भरे स्वरों में भाशण देते हुए कहा कि इस देश में दो तरह की विचार धारा है। एक विचारधारा विकास की है जो कांग्रेस की है तथा दूसरी विकास धारा समाज का बाटने वाली है जो सांप्रदायिक ताकते व अलगाववादी ताकतों को बडावा देने वाली भाजपा सरकार की है। हमे इससे सावधान रहने की जरूरत है । कांग्रेस ही एक ऐसी पाट्री है जो विकास में विश्वास रखती हैं। श्रीभटट ने कहा कि आज का युवा वर्ग राहुल गांधी के साथ है यह बात गुजरात में हुए छात्र संगठन के चुनाव में एनएसयूआई की विजय में सिद्व हो गई। जिला महामंत्री मनीश व्यास ने कहा कि भूरियाजी हमारे एक मात्र सर्वमान्य नेता है हमें इन्हे विजय बनाने के लिए पूरी ताकत लगानी होगी। लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीश भूरिया ने कहाकि आज की बैठक से तो सिर्फ शुरूआत है हमें इस तरह की बैठकें हर दो-तीन दिनों में करने की जरूरत है तथा हम सब अधिक से अधिक मतदाताओं से मिलकर कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति का प्रचार प्रसार कर कांग्रेस के पक्ष में हवा कें रूख को बनाना है। प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने इस अवसर पर कहाकि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो विकास में विश्वास रखती है। कांग्र्रेस पार्टी ने हमेशा गरीब , सर्वाहार वर्ग और किसानों के हित में अनेक कल्याणकारी योजना बनाकर उनकों लाभ पहुंचाने का भरसक प्रयास किया है तथा देश को उन्नति के मार्ग पर आग्र बडाकर प्रगतिशील राश्ट्री की श्रेणी में ला खडा किया है। इस अवसर पर गोपाल शर्मा ,वरूण मकवाना, विनय भाबोर आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ने किया । इस अवसर पर जिला प्रवक्ता हर्श भटट, जिला पदाधिकारी सायरा बानों, शीला मकवाना, देवी बारिया, मालू डोडियार, श्रीमती सोमला नानक्या भूरिया, जैनुददीन भाई , दिनेश अम्लियार, हीमांशु राठौर , गजेन्द्र चैहान, अर्जुन सौलंकी, रेजवान खाॅ, प्रकाश बामनिया सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यक्रता उपस्थित थे।

भाजपा की आज ग्राम रजला में जिला स्तरीय बैठक 

झाबुआ--- लोकसभा चुनाव को लेकर गा्रमीण अंचलों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा  जिला स्तरीय बैठकों का आयोजन किया जारहा है । इसी कडी में जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे द्वारा आज 24 मार्च सोमवार को अपरान्ह 12 बजे से  गा्रम रजला मे भाजपा की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है । जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा से प्राप्त जानकारी के अनुसार  रजला में आयोजित इस जिला स्तरीय बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, लोक सभा प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया, विधायकत्रय शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, जिला संगठन मंत्री मोहनगिरी द्वारा लोकसभा चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी की जीत को लेकर व्यापक मार्गदर्शन दिये जावेगें तथा व्यूह रचना तयार की जावेगी । जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा के अनुसार इस बैठक में जिले में निवासरत सभी प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों, जिले के सभी पार्टी पदाधिकारियों, समस्त मंडल अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों, समस्त मोर्चा, अध्यक्षों,प्रकोष्ठो के संयोजको समस्त सेक्टर प्रभारियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप  से अपेक्षित रहेगी । श्री सुराणा ने सभी संबधितोंको नियत समय एवं स्थान पर जिला स्तरीय बैठक में शामील होने की अपील की है ।

प्रताड़ना से तंग आकर की आत्म हत्या

झाबूआ--हिरालाल पिता कसमेर डामोर निवासी कोटडा की पत्नी मांगुडी ने विगत् दिनोकं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्र. 13/14, धारा 174 जाफौ  पंजीबद्ध कर जांच की गई। दौराने जांच यह पाया गया कि मृतिका मांगुडी, हिरालाल की दूसरी पत्नी थी और चरित्र शंका को लेकर हीरालाल उसे आये दिन प्रताडित करता था। प्रकरण में मृतिका के पति हीरालाल के विरूद्ध थाना थांदला में अपराध क्रमांक 157/14, धारा 306,498-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना मे घायल की चिकित्सा के दोरान मौत 

झाबूआ---फरियादी लालजी पिता सामा जाति डिंडोैर उम्र 55 वर्ष निवासी मदरानी ने बताया कि अज्ञात मो0सा0 चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक मो0सा0 चलाकर उसके पोते कांतिलाल को टक्कर मार दी, जिससे ईलाज के दौरान कांतिलाल की मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 53/14, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कुए गिरने व जहर पिने से दो की मोत

झाबूआ---फरियादी खेताबाई पति रालु डामोर जाति भील उम्र 50 वर्ष निवासी सजेली ने बताया कि उसके पति रालु पिता धनजी डामोर उम्र 52 वर्ष निवासी सजेली की कुएं में गिरने व पानी में डूबने से मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना मेघनगर  में मर्ग क्रमांक 8/14, धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी नवलसिंह पिता भैराजी नायक, उम्र 50 वर्ष निवासी रम्भापुर ने बताया कि मृतिका अनिता पिता थाहटिया उम्र 22 वर्ष निवासी अपाखेडा ने जहर पी लिया था, उसे जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती किया गया था, इलाज के दौरान मृत्यु होने से थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्र. 0/14 की कायमी कर असल कायमी हेतु प्रकरण थाना मेघनगर भेजा गया था। थाना मेघनगर में मर्ग क्रमांक 9/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर जाॅंच में लिया गया।

जिले मे 2083 आम्र्स लायसेंस जमा

झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव हेतु आचार संहिता घोषित हो चुकी है, साथ ही धारा 144 भी लागू हो चुकी है। जिले में कुल 3275 आम्र्स लायसेंसदारान हैं, जिनमें से अब-तक 2083 आम्र्स लायसेंसदारानों द्वारा अपने शस्त्र थाने पर जमा करवा दिये गये है। 1192 आम्र्स लायसेंसदारानों द्वारा अपने शस्त्र जमा कराना शेष हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त शस्त्र लायसेंसदारानों से यह अपील की है कि वे 07 दिवस के भीतर अपने शस्त्र थानों में जमा करा देवें।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>