Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (23 मार्च )

$
0
0
  • केंद्र में भाजपा पूर्ण बहुमत की और अग्रसर है : केंद्र में सरकार एन.डी.ए.की ही बनेगी :
  • सरकार बनने पर हिमाचल प्रदेश में रेलवे लाईन , पर्यटन को बढ़ावा , शांता कुमार की प्राथमिकताओं में होंगें : पर्यटन दुनिया में तेज़ी से बढ़ रहा है इसमें सरकारी नौकरियों से अधिक लोगों को रोजगार मिलता है : 


धर्मशाला, 23 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।  आज चंबा में भाजपा के कांगड़ा चंबा के उम्मीदवार शांता कुमार ने भ्रष्ट राजनीति पर कई प्रकार के कटाक्ष किये । उन्होंने कहाकि अब समय तेज़ी से बदलता जा रहा है राजनीति में अब जो लोग आ रहे हैं उन्हें अपने आप को सुधारना होगा । उन्होंने पत्रकार सम्मेलन आरंभ करने से पहले अमर शहीद भगत सिंह व उनके साथियों को श्रदांजति दी, उन्होंने पत्रकार सम्मेलन में भी शहीदों को याद करते हुए कहा कि आज अगर वह आ जायें तो देश की हालत देख कर कितने दु:खी होंगें । शांता कुमार ने कहाकि आज का भारत चार भागों में बंट चुका है पहला भारत मालामाल भारत था, 30 लाख करोड़ विदेशों में लोगों ने जमा करवा रखा है, जबकि बकौल बाबा रामदेव 100 लाख करोड़ विदेशी बैंकों में है ।  उन्होंने कहाकि दूसरा भारत छोटा सा खुशहाल भारत है जिसमें चंद लोगों के पास ही सुविधाएं हैं । तीसरा भारत है गररीब भारत जिसमें करोड़ों लोगों को मुशकिल से भरपेट भोजन मिलता है । चौथा भारत है भूखा भारत आज दुनिया में सबसे भूखा अगर कोई देश है तो वह भारत है। शांता कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहाकि आज कांग्रेस पार्टी अपने अस्तित्व को बचाने की जंग लड़ रही है अंतिम सांसे ले रही है । उन्होंने कहाकि हिमाचल प्रदेश में हाल ही में दो रैलियां हुई हैं सुजानपुर रैली जिसमें नरेन्द्र भाई मोदी आये थे, में डेढ़ लाख लोग आये थे, विपक्ष में है भाजपा जब कि कई लोगों ने कहाकि उन्हें आने का अवसर ही नहीं मिला बसें नहीं मिली न ही कोई दूसरा वाहन ही मिला । शांता कुमार ने कहा दूसरी रेली कांग्रेस पार्टी की धर्मशाला में हुई है जिसमें 20 से 25 हजार के बीच में ही लोग आये कुर्सियां तक खाली रही, प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है, पैसा कांग्रेस के पास है नहीं आये मतदाता ?   जहां भाजपा की टिकटें लेने के लिए लोग लड़ रहे हैं वहीं कांग्रेस की टिकटों से लोग भाग रहे हैं ?  केंद्र में सरकार एन . डी.ए.की बनेगी, नरेन्द्र मोदी प्रधान मंत्री होंगें, उन्होंने कहाकि देश का पहला चुनाव है जिसमें मतदाता सीधा मतदान कर अपनी पसंद के प्रधान मंत्री को चुनेगा।  एन.डी.ए. की सरकार बनेगी, इसलिए पहले ही भाजपा ने देश के जाने माने विद्वानों को एक विजिन बनाने के लिए काम पर लगा दिया है जो पूरे देश में सारे राज्यों का अध्ययन कर रहे हैं, ताकि सरकार बनने के बाद हमें करना क्या है ? इस बात को देखा जाये काम किया जा सके ? उन्होंने कहाकि आज कई छोटे दल भाजपा के साथ मिल कर चुनाव लड़ रहे हैं दूसरे चुनावों के बाद भाजपा में आने को लालयित हैं ?  शांता कुमार ने कहाकि भाजपा कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहा है । भाजपा ने अपने उम्मीदवारों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि वह अपने अपने क्षेत्र के मांगपत्रों को तैयार करें, कि उनकी प्राथमिकतांए क्या होंगी ? इन पर विचार होगा ? उन्होंने कहाकि हिमाचल प्रदेश में भाजपा सबसे पहले व बड़ी प्राथमिकता होगी, रेलवे का विस्तार जो लेह लदाख तक होगा, इससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा उसके साथ ही सुरक्षा तंत्र भी मजबूत होगा । उन्होंने कहाकि दूसरी प्राथमिकता रहेगी, हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देना । इससे पूरे प्रदेश में इस प्रकार पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा, कि लोगों को घर बैठे ही रोजगार मिल सके ।  रेलवे लाईन के साथ चंबा को भी जोड़ा जायेगा । ताकि इस क्षेत्र में भी पर्यटन को बढ़ावा मिल सके । उन्होंने कहाकि फुड सिक्योरिटी बिल में बहुत सी कमीयां है केंद्र में कांग्रेस की सरकार दस सालों तक रही करोड़ों टन अनाज़ सड़ गया, तब किसी को इसका ध्यान नहीं आया, अब चुनाव आये तो बिल ला दिया जल्द बाजी में लाया गया है हम स्वागत करते हैं गरीबों को लाभ मिले । उन्होंने कहाकि अटल बिहारी बाजपेयी कें समय में जो अन्तोदय अन्न योजना प्रारंभ की गई थी, उसमें सीधे गरीबों को लाभ मिले ।  हमने गरीबों को लाभ दिया था आज तक लोग उसका लाभ मिल रहा है ।  उन्होंने कहाकि देश का मतदाताओं में जागरूकता आ चुकी है । 

यूपीए सरकार पर भूतपूर्व सैनिकों को वन रैंक-वन पेंशन के मामले में भ्रमित करने का आरोप 

धर्मशाला, 23 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।  प्रदेश भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक ब्रिगेडियर लालचंद जसवाल, ब्रिगेडियर खुशहाल चंद व कर्नल पीसी सूद ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता में यूपीए सरकार पर भूतपूर्व सैनिकों को वन रैंक-वन पेंशन के मामले में भ्रमित करने का आरोप लगाया है। शिमला में आयोजित प्रेसवार्ता में नेताओं ने कहा कि सरकार बताए कि एक दशक तक इस मामले में चुप्पी साधने के बाद अब चुनावों से डेढ़ माह पहले उन्हें क्या सूझी है। उन्होंने कहा कि घोषणा के बाद भी अभी तक इस बारे में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, न ही अधिसूचना जारी की जा सकी है। उन्होंने कहा कि जो धन की व्यवस्था इसके लिए की गई हे, वह अपर्याप्त है, जबकि इसके लिए 2000 करोड़ की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि यूपीए ने दावा किया था कि 7वें वेतन आयोग के गठन के दौरान सेना के लिए अलग से वेतन आयोग गठित किया जाएगा। मगर यह करना तो दूर 7वें वेतन आयोग में सेना का एक भी प्रतिनिधि शामिल नहीं किया गया है। ब्रिगेडियर जसवाल ने कहा कि 2003 के बाद तीन बार पेंशन रिवाईज हो चुकी है, मगर सैनिक विधवाओं की पेंशन आज भी 3500 रुपए ही है। उन्होंने कहा कि छठे वेतन आयोग ने केंद्र के कर्मचारियों को 10-10 वर्ष के अंतराल में तीन वेतनवृद्धियां देने का प्रावधान किया है। एक पुलिस सिपाही 30 वर्ष के सेवाकाल में सब-इंसपेक्टर का वेतन लेगा और उसकी पेंशन भी उसी के तहत होगी। जबकि सेना को हर आठ वर्ष बाद ऐसी वेतनवृद्धि मिलेगी। मगर 93 फीसदी सैनिक 17 वर्ष के बाद सेवानिवृत्त हो जाते हैं। केवल वे हवलदार के वेतन तक ही पहुंच पाते हैं। 

आर. टी. आई. दा घमटेरा

himachal news
धर्मशाला, 23 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।  ‘‘गरीबी रेखा के नीचे वाले परिवारों के लिए सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत निशुल्क सूचना उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है।’’ यह जानकारी जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कांगड़ा मु0अमीन शेख चिश्ती ने विकास खंड नगरोटा-बगवां के बड़ोह व बड़ोई में सूचना का अधिकार अधिनियम पर आधारित फोक मडिया शोज़ के उपरांत देते हुए कहा कि अधिनियम के तहत सूचना प्राप्त करने के लिए प्रार्थना-पत्र के साथ 10 रुपए का इंडियन पोस्टल आर्डर लगाना आवश्यक है। लेकिन गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर कर रहे परिवारों को निशुल्क सूचना प्राप्त करने का अधिकार दिया गया है जिसके लिए आवेदन के साथ बी$पी$एल$ प्रमाण-पत्र की फोटो प्रति संलग्न करना अनिवार्य है। जिला लोक सम्पर्क अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि अगर आवेदन को निर्धारित समयावधि में लोक सूचना अधिकारी द्वारा उसके आवेदन पर लिया गया कोई फैसला अथवा सूचना प्राप्त न हो तो या आवेदन पी$आई$ओ$ के फैसले अथवा सूचना से संतुष्ट न हो तो वह तीस दिनों के भीतर ‘‘अपीलीय अधिकारी’’ को अपील कर सकता है। अगर आवेदक अपीलीय अधिकारी की सूचना अथवा फैसले से भी संतुष्ट न हो या उसे 45 दिनों तक कोई सूचना उपलघ नहीं करवाई जाती है तो वह 90 दिनों के भीतर राज्य सूचना आयोग को दूसरी अपील करने का अधिकार रखता है। उन्होंने जानकारी दी कि सोमवार 11 बजे धर्मशाला विकास खंड के ‘‘सराह’’ में इसी कड़ी में कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा अनुमोदित चयनित कलारों ने स्थानीय लोकगीतों व नृत्यों के साथ-‘‘लुक-छुपा हूण होणी नी’’-दस्स कुत्थु लग्गा कियां-कियां पैसा-माणू जो कोई ठगी नी सकदा अधिकार मेरा मैं छडि नी सकदा’’ आदि सूचना के अधिकार अधिनियम पर आधारित गीतों के अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक ‘‘आरटीआई दा घमटेरा’’ प्रस्ुतत करके जहां लोगों का भरपूर मनोरंजन ही किया वहीं ‘‘सूचना का अधिकार अधिनियम’’ की विस्तृत जानकारी भी दी। सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी गीत एवं नाट्य प्रभाग करनैल राणा, सहायक रेडियो अभियंता रवि कुमार व भारी संख्या में स्थानीय लोग इस अवसर पर मौजूद थे।

मतदान केंद्रों की परिवर्तित सूची

धर्मशाला, 23 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, कांगड़ा सी$पॉलरासु ने जन साधारण एवं राजनीतिक दलों की जानकारी हेतु अधिसूचना जारी की है कि जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की विगत् में निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित सूची जिसका प्रकाशन युक्तिकरण के पश्चात दिनांक 24 अगस्त, 2013 को किया गया था, के कुछ मतदान केंद्र जो पाठशालाओं में स्थापित हैं, का दर्जा बढ़ जाने के कारण उनकी नाम पद्घति में परिवर्तन अपेक्षित है। उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर के लिए पुस्तिका-2014 के अध्याय-2 में वर्णित प्रावधानों के अन्तर्गत स्तम्भ-2 में दर्शाए गए भवनों के नाम को सतम्भ-3 में वर्णित नामों में परिवर्तित कर दिया है। उन्होंने बताया कि 6-नूरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के हटली-एक के रा0उ0पा0 हटली- जम्बाला को रा0व0मा0पा0 हटली-जम्बाला पढ़ा जाएगा। हटली-दो के रा0उ0पा0 हटली-जम्बाला को रा0व0मा0पा0 हटली-जम्बाला तथा जोंटा-एक रा0उ0पा0 जोंटा को रा0व0मा0पा0 जोंटा तथा जोंटा-दो, रा0उ0पा0 जोंटा को अब रा0व0मा0पा0 जोंटा पढ़ा जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 7-इंदौरा (आरक्षित) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कंदरोड़ी-एक व कंदरोड़ी-दो के रा0उ0पा0 बाड़ी कंदरोड़ी को अब रा0व0मा0पा0 बाड़ी-कंदरोड़ी तथा घोडऩ-34 के रा0उ0पा0 घोडऩ को अब राव0मा0पा0 घोडऩ और मंगवाल-37 के रा0उ0पा0 मंगवाल को अब रा0व0मा0पा0 मंगवाल एवं 53-घेटा के रा0उ0पा0 घेटा को अब रा0व0मा0पा0 घेटा पढ़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि 8-फतेहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गोलवां-एक व गोलवा-दो के रा0उ0पा0 गोलवां को अब रा0व0मा0पा0 गोलवां तथा बडियाली के रा0उ0पा0 बडियाली को अब रा0व0मा0पा0 बडियाली और कोहलड़ी के रा0मा0पा0 कोहलड़ी को अब रा0उ0पा0 कोहलड़ी पढ़ा जाएगा। इसी प्रकार 9-ज्वाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नाणा खास के रा0मा0पा0 को अब रा0उ0पा0 नाणा-खास तथा स्पेल के रा0उ0पा0 स्पेल को अब रा0व0मा0पा0 स्पेल पढ़ा जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि 10-देहरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के शिवनाथ मतदान केंद्र के रा0मा0पा0 शिवनाथ को अब रा0उ0पा0 शिवनाथ तथा देहरा-3 मतदान केंद्र के रा0उ0पा0 (कन्या) देहरा को अब रा0व0मा0पा0 (कन्या) देहरा पढ़ा जाएगा। इसी प्रकार 12-ज्वालामुखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गुम्बर-एक व गुम्बर-दो के मतदान केंद्रों के रा0उ0पा0 गुम्बर को अब रा0व0मा0पा0 गुम्बर और पुखरू मतदान केंद्र के रा0मा0पा0 पुखरू को अब रा0उ0पा0 पुखरू तथा डोला खरवाणा मतदान केंद्र के रा0उ0पा0 डोला खरवाणा को अब रा0व0मा0पा0 डोला खरवाणा एवं ज्वालामुखी-3 और ज्वालामुखी-4 मतदान केंद्रों के रा0उ0पा0(कन्या), ज्वालामुखी को अब रा0व0मा0पा0 (कन्या) ज्वालामुखी तथा अधवाणी-एक (लोअर भड़ोली) मतदान केंद्र के रा0उ0पा0 अधवानी को अब रा0व0मा0पा0 अधवाणी और सियालकड़ मतदान केंद्र के रा0उ0पा0 सियालकड़ को अब रा0व0मा0पा0 सियालकड़ पढ़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि 13-जयसिंहपुर (आरक्षित) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंद्रेटा मतदान केंद्र के रा0उ0पा0 अंद्रेटा को अब रा0व0मा0पा0 अंदे्रटा तथा अप्पर लंबागांव-एक व अप्पर लंबागांव-दो मतदान के्रदों के रा0उ0पा0 अप्पर लंबागांव को अब रा0व0मा0पा0 अप्पर लंबागांव पढ़ा जाएगा। इसी प्रकार 14- सुलह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भोडा मतदान केंद्र के रा0उ0पा0 भोडा को अब रा0व0मा0पा0 भोडा तथा पुड़वा मतदान केंद्र के राउपा पुड़वा को अब रा0व0मा0पा0 पुड़वा और डूहक-एक व डूहक-दो मतदान केंद्रो के राउपा0 डूहक को अब रा0व0मा0पा0 डूहक पढ़ा जाएगा। श्री सी$पॉलरासु ने बताया कि इसी प्रकार 15-नगरोटा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मसल-एक व मसल-दो मतदान केंद्रों के रा0उ0पा0 मसल को अब रा0व0मा0पा0 मसल और कलेड़-दो मतदान केंद्र के रा0मा0पा0 कलेड़ को अब रा0उ0पा0 कलेड़ पढ़ा जाएगा। इसके अतिरिक्त 18-धर्मशाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सकोह-एक व सकोह-दो (उपरेहड़) मतदान केंद्रों के रा0उ0पा0 सकोह को अब रा0व0मा0पा0 सकोह तथा योल-तीन व योल-4 (कस्वा नरवाणा) एवं योल-5 (कस्बा नरवाणा) मतदान केंद्रों के रा0उ0पा0 कस्वा नरवाणा को अब रा0व0मा0पा0 कस्वा नरवाणा और जदरांगल व पधर मतदान केंद्रों के रा0उ0पा0 जदरांगल (बड़ोई) को अब रा0व0मा0पा0 जदरांगल (बड़ोई) पढ़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि 19-पालमपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के राख मतदान केंद्र के रा0उ0पा0 राख को अब रा0व0मा0पा0 राख तथा सिद्घपुर सरकारी के रा0उ0पा0 सिद्घपुर सरकारी को अब रा0व0मा0पा0 सिद्घपुर सरकारी पढ़ा जाएगा। इसी प्रकार 20-बैजनाथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रजोट-1 व रजोट-दो मतदान केंद्रों के रा0मा0पा0 रजोट को अब रा0उ0पा0 रजोट तथा समूर-एक मतदान केंद्र के रा0मा0पा0 सगूर के स्थान पर अब रा0उ0पा0 सगूर और सलेहरा मतदान केंद्र के रा0उ0पा0 सलेहरा को अब रा0व0मा0पा0 सलेहरा पढ़ा जाएगा। 

प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित सीट चंबा-कांगड़ा में मुकाबला तिकोना हो गया 

धर्मशाला, 23 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।  प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित सीट चंबा-कांगड़ा में भले ही अभी तक चुनावी सरगर्मियां देखने को नहीं मिल रहीं, मगर यहां मुकाबला तिकोना हो गया है। अभी तक तो कांग्रेस भाजपा तथा आप पार्टी मैदान में हैं। अब और कितनी पार्टियों के उम्मीदवार इस अखाड़े में उतरेंगे यह तो समय ही बताएगा। अगर इस सीट के  इतिहास पर नजर दौड़ाई जाए तो अब तक यहां मतदाताओं की पहली पसंद हमेशा प्रदेश का सत्ताधारी दल ही रहा है। यहां कोई जाति समीकरण व बड़ा चेहरा अपना प्रभाव कम ही दिखा पाया है तथा प्रदेश पर राज करने वाली सरकार की ही तूती बोलती रही है। वर्ष 2004 में शांता कुमार जैसे दिग्गज नेता चुनाव हार चुके हैं, जिन्हें कांग्रेस के चंद्र कुमार ने हराया था। हालांकि इसके पीछे एक कारण इस सीट पर ओबीसी वोटों की संख्या अधिक होना रहा, मगर प्रदेश में उस समय कांग्रेस सरकार होना एक बड़ा फैक्टर था। वर्ष 2009 में हुए चुनावों में राजन सुंशात (भाजपा) ने कांग्रेस के चंद्र कुमार को हराया था उस समय भी ओबीसी फैक्टर नहीं बल्कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के चलते समीकरण बदलने में सहायक रहा। वर्ष 1999 में जब कांग्रेस के फिल्ड मार्शल सत महाजन भाजपा के शांता कुमार से हारे उस समय भी प्रदेश में सरकार भाजपा की थी। वर्ष 1989 को छोड़ दिया जाए तो यही बात साफ होती है कि कांगड़ा-चंबा सीट सत्ताधारी दल की झोली में ही गई है। 1989 में चंद्रेश कुमारी को हरा शांता पहली बार लोकसभा सांसद बने थे। वह भी तबजब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। वर्ष 1996 में भी सत महाजन ने शांता कुमार को हराया था तथा उस समय लोकसभा तथा विधानसभा के लिए इक_े चुनाव हुए थे। इस प्रकार इस सीट का इतिहास यही बताता है कि अब तक एक चुनाव को छोड़ कर बाकी सभी चुनावों में वही उम्मीदवार लोकसभा की दहलीज पर पहुंचा है जो प्रदेश की सत्ता में काबिज हो, मगर इस बार परिस्थितियां बदली हुई हैं, हालांकि प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>