जसवंत सिंह आज बाड़मेर से निर्दलीय पर्चा भर सकते हैं। बीजेपी ने जसवंत को बाड़मेर से टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कर्नल सोनाराम चौधरी को टिकट दिया गया है। इसको लेकर जसवंत सिंह की नाराजगी खुलकर सामने आ गई। उन्होंने निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। आज जसवंत सिंह बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय पर्चा भर सकते हैं।
जसवंत सिंह आज सुबह 10 बजे अपने समर्थकों के साथ एक सभा कर सकते हैं। इसके बाद वो नामांकन दाखिल करने के लिए जाएंगे। इससे पहले रविवार को जसवंत सिंह ने बकायदा बाड़मेर में रोड शो करके अपने चुनाव अभियान की शुरूआत की। शो के दौरान जसवत अपने कार्यकर्ताओं के साथ कुल देवी के मंदिर भी गए। लेकिन जसवंत बीजेपी छोड़ेंगे या नहीं इस पर उनका रुख अभी साफ नहीं हुआ है। जसवंत को टिकट न दिए जाने से उनके समर्थक भी बेहद नाराज हैं और दो बार पार्टी कार्यालय पर ताला भी जड़ चुके हैं।
एक तरफ जसवंत नाराज हैं, तो उनकी नाराजगी से पैदा हुए हालात से राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया अपने तरीके से निपटने में लगी हुईं है। रविवार को वसुंधरा ने बाड़मेर के सभी 8 विधायकों को जयपुर मिलने के लिए बुलाया था। माना जा रहा था कि ये मुलाकात जसवंत सिंह की नाराजगी को लेकर ही रखी गई थी। मुलाकात के बाद जिस तरह से बीजेपी नेताओं ने पार्टी के साथ खड़े होने की प्रतिबद्धता दिखाई। उससे साफ है कि वसुंधरा ने जसवंत की नाराजगी के बाद के हालात को संभालने की जो कोशिश की, वो सफल रही।