बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह अब कभी राजनीति में शामिल नहीं होंगे। अमिताभ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में अमिताभ एक भूत के किरदार में दिखेंगे जो चुनाव लड़ रहा है, लेकिन वास्तविक जीवन में अमिताभ की ऐसी कोई योजना नहीं है।
अमिताभ ने राजनीति में फिर से आकर चुनाव लड़ने संबंधी एक सवाल पर कहा कि मैं अब राजनीति में शमिल नहीं होऊंगा। अमिताभ ने 1984 में इलाहाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा था और विजयी रहे थे। हालांकि तीन साल के बाद उन्होंने राजनीति को अलविदा कह दिया था।