देश के पहले पूर्ण महिला बैंक भारतीय महिला बैंक की आज यहां एक शाखा खोली गई। इसके साथ ही देश में यह बैंक की 20वीं शाखा हो गई है। शाखा का उद्घाटन करते हुए बैंक की चेयरपर्सन उषा अनंतसुब्रमण्यन ने कहा कि यह बैंक महिलाओं की जरूरतों को पूरा करेगा और साथ ही सभी तरह की बैंकिंग व वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराएगा।
उन्होंने कहा, 'वित्त व बैंकिंग तक पहुंच के जरिये न केवल महिलाओं के सशक्तीकरण में मदद मिलेगी, बल्कि इससे विकास का सामाजिक आधार और मजबूत हो सकेगा। इससे समान वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा।'बैंक की चेयरपर्सन ने कहा कि यह बैंक सभी वर्ग की महिलाओं स्वयं सहायता समूहों से लेकर निम्न मध्यम वर्ग की जरूरतों को पूरा करेगा। बैंक ऐसे उत्पाद पेश करेगा जिससे समावेशी व समानता वाले विकास को प्रोत्साहित किया जा सके।