मशहूर अभिनेत्री नंदा का आज सुबह 8.30 बजे उनके आवास पर निधन हो गया. नंदा 60 के दशक की मशहूर अभिनेत्री थीं और उन्होंने तत्कालीन सभी बडे सितारों के साथ काम किया था. वह 75 वर्ष की थीं. उनका जन्म महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था. उनकी चर्चित फिल्मों में भाभी, आंचल, धूल का फूल, जब-जब फूल खिलें और तीन देवियां शामिल हैं.
नंदा के पिता का देहांत उनके बचपन में ही हो गया था, जिसके कारण उनके परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पडा. इसलिए नंदा ने इंडस्ट्री में बाल कलाकार के रूप में काम करना शुरू किया. एक हीरोइन के रूप में इनकी पहली फिल्म तूफान और दिया थी. इन्हें आंचल फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था.
इन्होंने देव आनंद, राजेंद्र कुमार, शशि कपूर, शम्मी कपूर, मनोज कुमार और राजेश खन्ना जैसे बडे अभिनेताओं के साथ भी काम किया था. नंदा आजीवन अविवाहित रहीं हालांकि उनके प्रेम संबंध के चर्चे डायरेक्टर सूरज प्रकाश और मनमोहन देसाई के साथ थे, लेकिन संबंध विवाह तक नहीं पहुंच पाया. राजकपूर की फिल्म प्रेम रोग में नंदा ने एक काफी सशक्त कैरेक्टर निभाया था.