Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

योगेंद्र यादव ने संघ पर आम आदमी पार्टी को तोड़ने का लगाया आरोप

$
0
0
एक तरफ अरविंद केजरीवाल वाराणसी में बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ जंग का ऐलान करने जा रहे हैं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के गुड़गांव प्रत्याशी योगेंद्र यादव ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ पर हमला किया है.

गुड़गांव में आम आदमी पार्टी की कमान संभालने वाले रमेश यादव पर किए गए स्टिंग का हवाला देते हुए योगेंद्र यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर 'आप'को अंदर से तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. योगेंद्र यादव ने ये खुलासा किया कि पिछले हफ्ते एक पार्टी कार्यकर्ता ने रमेश यादव के खिलाफ आठ मिनट की ऑडियो क्लिप सौंपी थी. क्लिप  के अनुसार रमेश यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को बीजेपी का समर्थन देने के लिए उकसाया हैं. यही वजह थी कि अरविंद केजरीवाल की गुड़गांव रैली के दौरान हंगामा खड़ा हो गया था.

संघ पर हमला करते हुए उन्होंने कहा,'संघ, आम आदमी पार्टी को तोड़ने की सारी जोर आजमाइश कर रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस ने तो बीजेपी के सामने अपनी हार मान ली है, लेकिन हमारी पार्टी से लगातार उन्हें जबरदस्त टक्कर मिल रही है'योगेंद्र यादव ने कहा, 'हमें लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं से संदेश मिल रहे थे कि रमेश यादव, पार्टी ज्वॉइन करने आ रहे लोगों के लिए अड़चनें खड़ी कर रहे हैं'. 

योगेंद्र यादव ने ये भी जानकारी दी कि पार्टी नेता रमेश यादव ने 'आप'को कांग्रेस की बी टीम कहा है. योगेंद्र ने कहा कि रमेश याजव ने 'आप'कार्यकर्ताओं को पार्टी के खिलाफ भड़काने के लिए 'आप'की तुलना बीजेपी को डसने निकले कोबरे से की है. पार्टी नेता रमेश यादव पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 'वो असल में बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. 'रमेश यादव ने आम आदमी पार्टी को कैंसर से भी खतरनाक करार दिया है'. आम आदमी पार्टी के शुरुआती दिनों से जुड़े रमेश यादव ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles