आसन्न लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण जिसके तहत बिहार की छह नक्सल प्रभावित लोकसभा सीटों पर आगामी दस अप्रैल को मतदान होना है, वहां नाम वापस लेने के अंतिम दिन के बाद भी 80 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं।
चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आगामी दस अप्रैल को सासाराम (सुरक्षित), काराकाट, औरंगाबाद, गया (सुरक्षित), नवादा और जमुई लोकसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए नाम वापसी का कल अंतिम दिन था। उसके बाद अब कुल 80 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।