प्रकृति भारती द्वारा विष्व जल दिवस का आयोजन
टीकमगढ: समूचे बुन्देलखण्ड में विगत एक दषक से अवर्षा की स्थिति वन हुई हैं। जलवायु परिवर्तन के कारण इस क्षेत्र में इस वर्ष असामायिक वर्षा के साथ-साथ किसानों को ओलो का सामना भी करना पड़ा। इस क्षेत्र में दिनों दिन पानी की समस्या गहराती जा रही हैं जल स्तर कम हो रहा हैं। शुद्ध पेय जल प्राप्त नही हो पा रहा हैं। विष्व में शुद्ध पेय जल मात्र 0.3 प्रतिषत ही मौजूद हैं। वह दिन दूर नही जब दूध से महंगा पानी बिकेगा। बोतल बन्द पानी की कीमत लगभग दूध के बराबर हो गई है। इन्ही सब जल संबंधी समस्याओं की चिन्ताओं को लेकर प्रकृति और पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्ध संस्था प्रकृति भारती ने विष्व जल दिवस का आयोजन श्री मुन्नालाल की अध्यक्षता और श्री वीरेन्द्र त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में किया। इस अवसर पर श्री मुन्ना लाल मिश्रा ने कहा कि बुन्देलखण्ड में राजसाही जमाने में जल संरक्षण के प्रति आज से अधिक जागरूकता थी। चन्देलकालीन तालाब इसका उदाहरण हैं। देष में बुन्देलखण्ड के दो जिलो टीकमगढ़ और छतरपुर में एक हजार से ज्यादा तालाब हैं। जो देष में तालाबों की सबसे बड़ी संख्या हैं। हम अगर जल को नही बचायेंगे तो हमारा कल अवष्य रूप से खुषहाल नही रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षा करते हुये श्री वीरेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि जल ही जीवन है, हम पानी जैसी अनमोल वस्तु जो अमृत के सामान हैं, और जिसकी बूूंद-बूंद हमे सहेज कर रखना चाहिये। पानी प्राकृतिक संसाधन हैं। जिसे बनाया नही जा सकता। श्री त्रिपाठी ने इस अवसर पर पानी के संबंध में रहीम का यह दोहा सुनाया -
रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून ।
पानी गये न ऊवरे, मोती मानुष चून ।।
इस अवसर पर श्री सिरवैया, श्री आर.वी.सिंह, श्री सत्यनारायण तिवारी, श्री आषीष सोनी, श्री मनोहर भौडेले, श्री अनिल मिश्रा, श्री मनोज सोनी, श्री मनोज वर्मा, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्षन प्रकृति भारती के डाॅ. जगदीष प्रसाद रावत ने किया।
लोकसभा निर्वाचन - 2014 : निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मचारी करेंगे ई.डी.सी. और डाक मतपत्रों से मतदान
कलेक्टर ने दिये निर्देश
टीकमगढ़, 24 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्देशित किया है कि निर्वाचन कार्य में लगे हुये सभी कर्मचारी मतदान कर सकें यह सभी जिला प्रमुख सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान निर्वाचन ड्यूटी में लगाये गये कर्मचारियों के लिये निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र/डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा दी जा रही है। इसी क्रम में टीकमगढ़ जिले में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों जिनकी ड्यूटी निर्वाचन में लगाई गई है उन्हें ई.डी.सी./डाक मतपत्र प्राप्त करने के लिये आवेदन निर्वाचन के दूसरे प्रशिक्षण में जमा करने होगे । डाॅ0 खाडे ने आज प्रातः समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्देश दिये। उन्होंने कहा प्रत्येक पात्र व्यक्ति स्वेच्छा से मतदान करें यह आवश्यक है। डाॅ0 खाडे ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 में जिनकी ड्यूटी निर्वाचन में लगायी जा रही है उन सभी जोनल अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, माइक्रो आॅव्जर्वर मतदान दल कर्मी, ड्राईवर, कन्डेक्टर एवं निर्वाचन कार्य में स्थायी ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र/पोस्टल वेलिट (डाक मत पत्र) जारी किये जाने की व्यवस्था की गई है। निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र/डाक मतपत्र जारी करने के लिये प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी प्रपत्र 12क/12 आवेदन पत्र ट्रेनिंग के समय ट्रेनिंग स्थल पर प्रस्तुत करेगे। प्रपत्र 12क/12 के साथ स्वयं की जानकारी का प्रमाण पत्र तथा निर्वाचन ड्यूटी पर लगाये गये ड्यूटी आदेश की छायाप्रति तथा ईपिक कार्ड की छायाप्रति संलग्न करनी आवश्यक है। डाॅ0 खाडे ने निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के आवेदन पत्र प्रपत्र 12क में कर्मचारियों को अपने पदस्थापना स्थल का विवरण देते हुये जहां पर उनका निर्वाचन नामावली में नाम है उस विधानसभा का नाम नम्बर भाग संख्या तथा सरल क्र0 अंकित करना आवश्यक होगा। साथ ही अपना पता तथा मोबाईल नं0 स्पष्ट अंकित करना आवश्यक होगा जिन कर्मचारी/अधिकारी के द्वारा फार्म 12/12 क भरकर प्रस्तुत किया जावेगा । उनका परीक्षण कर उन्हें निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र/डाक मतपत्र प्रदाय किया जा सकेगा तथा उन्हें उसकी पावती निर्धारित पंजी में देना आवश्यक होगा। निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र एवं डाक मतपत्र की सुविधा हेतु कलेक्ट्रेट परिसर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालय, टीकमगढ़ में अस्थाई कार्यालय स्थापित किया गया है तथा इस कार्य हेतु श्री महेन्द्र सिंह कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त करते हुये निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र/डाक मतपत्र का कार्य सौपा गया है। उनका मोबाईल नंबर 9827336968 है। विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय या मोबाईल से संपर्क किया जा सकता है। निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र/डाक मतपत्र का उपयोग करते हुये मतदान करना सुनिश्चित करें।
चुनाव आय¨ग क¨ उचित माध्यम से भेजे जाएं संदर्भ, आदर्श आचरण संहिता के संबंध में आय¨ग के निर्देश
टीकमगढ़, 24 मार्च 2014। भारत निर्वाचन आय¨ग ने भारत सरकार द्वारा आय¨ग क¨ भेजे जाने वाले संदभर्¨ं क¨ केबिनेट सचिव के माध्यम से भेजने के निर्देश दिये हैं। इसी प्रकार राज्य सरकार के संदर्भ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के माध्यम से आय¨ग क¨ भेजने क¨ कहा गया है। विभिन्न मंत्रालय, विभाग एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम¨ं ने कुछ मामल¨ं में आदर्श आचरण संहिता लागू ह¨ने क¨ लेकर आय¨ग से स्पष्टीकरण चाहा था। आय¨ग ने पूर्व में भी विभिन्न परिय¨जनाअ¨ं, य¨जनाअ¨ं एवं ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यक्रम¨ं के क्रियान्वयन/परिचालन के संबंध में निर्देश दिये थे। आय¨ग के उक्त निर्देश के बावजूद भारत सरकार के संदर्भ सीधे आय¨ग क¨ भेजे जा रहे हैं, जिनकी संख्या अधिक ह¨ती जा रही है। इनमें कुछ संदर्भ ऐसे भी हैं ज¨ अर्जेन्ट नहीं है बल्कि उनमें चुनाव तक इंतजार किया जा सकता है। आय¨ग के अनुसार विभिन्न मंत्रालय अ©र विभाग आय¨ग की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देश¨ं पर ध्यान दिये बिना भी संदर्भ भेज रहे हैं। आय¨ग ने उपर¨क्त स्थिति क¨ दृष्टिगत रखते हुए पुनरू निर्देश दिये हैं कि भारत सरकार के सभी संदर्भ जिन्हें मंत्रि-मण्डल या मंत्रि-मण्डल की किसी समिति में रखा जाना है, उन्हें सीधे आय¨ग क¨ न भेजकर केबिनेट सचिव के माध्यम से भेजा जाए। विभाग, उप-विभाग, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एवं स्वशासी संस्थान अपने संदर्भ संबंधित मंत्रालय/विभाग के माध्यम से भेजें। राज्य सरकार भी अपने संदर्भ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के माध्यम से आय¨ग क¨ भेजें। आय¨ग के अनुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी क¨ उन संदभर्¨ं क¨ आय¨ग क¨ नहीं भेजना चाहिए, जिन पर वे स्वयं अपने स्तर पर निर्णय ले सकते हैं। आय¨ग क¨ केवल वही संदर्भ भेजना चाहिए जिनके बारे में संदेह ह¨ कि वह आय¨ग के वर्तमान निर्देश¨ं के दायरे में आते हैं अथवा नहीं।
निर्वाचन प्रेक्षक 26 को टीकमगढ़ आयेंगे
टीकमगढ़, 24 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के संसदीय क्षेत्र 06 टीकमगढ़ (अजा) में निर्वाचन आयोग द्वारा अहमद हुसैन (आई.ए.एस) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है । श्री हुसैन आबकारी आयुक्त, असम हैं। श्री हुसैन 26 मार्च को टीकमगढ़ आ रहे हैं। कार्यालयीन दिवसों में वे लोगों से जिला खनिज अधिकारी कार्यालय में शाम 5 से 7 बजे तक मिलेंगे । श्री हुसैन का मो.नं. 9754495444 है। यदि कोई व्यक्ति निर्वाचन के संबंध कोई जानकारी देना चाहता है तो उनसे संपर्क कर सकता है।
समा. क्रः-189
आज का तापमान
टीकमगढ़, 24 मार्च 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।