पीठासीन अधिकारी निर्वाचन दायित्वों से अवगत हुए
लोकसभा निर्वाचन 2014 के सम्पादन हेतु पीठासीन अधिकारियों के साथ-साथ मतदानकर्मियों के लिए आहूत प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने कहा कि निर्वाचन कार्य तय सीमा में करना अनिवार्य है। उन्होंने बिना किसी भय के निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन करने की समझाईंश दी। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि निर्वाचन संबंधी जो भी जिज्ञासाएं हो उनका समाधान प्राप्ति के उपरांत ही प्रशिक्षण हाल छोडंे़। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने कहा कि जिन कर्मचारियों की ड््यूटी अनियंत्रित लोकसभा क्षेत्र में लगाई जायेगी उन्हें ईडीसी/पोस्टल बैलेट जारी किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी को मतदान करना चाहिए यह संवैधानिक अधिकार है अतः हम सबका भी दायित्व है कि प्राप्त अधिकार का हम सदुपयोग करें। उन्होंने मतदानकर्मियों से कहा कि वे मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं से मधुर व्यवहार करें उन्हें मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो का ध्यान रखा जायें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के द्वारा ईपिक कार्ड के अलावा अन्य ऐसे साक्ष्य जो आयोग द्वारा मान्य किए गए है उन पहचान पत्रों के आधार पर निर्वाचक नामावली से मिलान उपरांत मतदान करने दिया जायें। एसएसएल जैन काॅलेज के तीन कक्षों में तथा एसएटीआई पाॅलिटेक्निक के सभा कक्ष में दो पालियों में आयोजित निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में मास्टर टेªनर्सों के द्वारा निर्वाचक कार्यों के सम्पादन हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया साथ ही साथ उनके द्वारा ईव्हीएम के संचालन और सील्ड करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर विदिशा एसडीएम श्री ए0के0सिंह समेत अन्य अधिकारी भी साथ मौजूद थे।
मैरिज गार्डनों में पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं-कलेक्टर
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री आर0पी0मिश्रा, विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री ए0के0सिंह, यातायात प्रभारी श्री चन्द्रकांत पटेल और सीएसपी श्री एन0के0पटेरिया, विदिशा कृृषि उपज मंडी के सचिव श्री राजेश शर्मा मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि मैरिज गार्डनो के समीप के मार्गो पर अधिकांशतः यातायात बाधित होता है अतः जिले के ऐसे मैरिज गार्डन जिनमें पार्किंग की व्यवस्था नही है उन्हें मुख्य नगरपालिका अधिकारी के माध्यम से नोटिस जारी किए जायें और उन्हें एक माह का समय दिया जायें ताकि पार्किंग व्यवस्था का क्रियान्वयन संबंधितों के द्वारा किया जा सकें। कलेक्टर श्री ओझा ने पुराने वेयर हाउस को डिसमेंटल करवाकर पार्किंग स्थल बनवायें जाने, नीमताल समेत अन्य तिराहो पर तकनीकी रूप से नए सिरे से निर्माण निर्वाचन सम्पन्न होने के बाद कराया जाये ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सकें। इस कार्य में नगर के गणमान्य नागरिको से पहले वार्तालाप की जायें। रेल्वे रेक को शहर से बाहर स्थानंातरित करने हेतु डीआरएम को पुनः पत्र प्रेषित करने की अपेक्षा उनके द्वारा व्यक्त की गई। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि उपार्जन कार्य मंगलवार से प्रारंभ हो रहा है अतः इस बात का विशेष ध्यान रखा जायें कि टेªक्टर ट्रालियों के आवागमन से मार्ग अवरूद्ध ना हो। उन्होंने रामलीला मेला प्रांगण में टेªक्टर ट्रालियों की रूकने की व्यवस्था सुनिश्चित करने और उन्हें वही पर टोकन प्रदाय किए जायें ताकि क्रमवार कृृषि उपज मंडी में वे अपनी फसलों को समर्थन मूल्य पर सुगमता से विक्रय कर सकें। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने कहा कि शहर में प्रवेश करने वाले सभी टेªक्टर एवं ट्रालियों पर निःशुल्क रेडियम स्टीकर लगायें जायेंगे इस कार्य में पुलिस के साथ-साथ नगरपालिका के अमले को आवश्यक जबावदेही सौंपी गई। उन्होंने नदी नालो के समीप संकेत लगवाने, एनएच-86 एवं स्टेट हाइवे एवं नगर की सड़कों पर रोड़ मार्किंग कराने के अलावा यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के संबंध में उनके द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।
कलेक्टर द्वारा ई-उपार्जन का जायजा
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने ई-उपार्जन व्यवस्था का सोमवार को जायजा लिया। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आहूत इस बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में कुल 125 उपार्जन केन्द्र बनाएं गए है इन केन्द्रों पर मंगलवार से समर्थन मूल्य पर क्रय करने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा। प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर किसानों के लिए मुहैया कराई जाने वाली बुनियादी सुविधाओं के संबंध में भी उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में वारदाने साथ ही साथ उन्हें सिलने हेतु उपयोग में लाई जाने वाली मशीने उपलब्ध कराई जायें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार की प्रातः 11 बजे से उपार्जन कार्यो की समीक्षा बैठक आहूत की जायेगी। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि समर्थन मूल्य पर क्रय किए जाने वाले गेहूं के परिवहन हेतु पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जायें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी, विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री ए0के0सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
विश्व क्षय दिवस पर कार्यशाला का आयोजन
विश्व क्षय नियंत्रण दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला मुख्यालय पर सोमवार को किया गया था। मानस भवन मंे आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने कहा कि क्षय रोग को पहले हैय की दृृष्टि से देखा जाता था अब नई-नई दवाओं के इजात होने से क्षय रोग पर नियंत्रण होता जा रहा है। उन्होंने जिले को क्षय रोग से निजात दिलाने के लिए संबंधितों से सेवाभाव से काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं गांव-गांव तक पहुंचे इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग की महती भूमिका है। कार्यक्रम को डाॅ0श्री निवासन, समाजसेवी श्री रामेश्वर दयाल बंसल, डाॅ0गुप्ता ने भी सम्बोधित किया। जिला क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के नोड््ल अधिकारी डाॅ0रमेश सोनकर ने इससे पहले जिले में क्षय निदान हेतु किए गए कार्यो की बिन्दुवार और आगामी वर्ष की कार्ययोजना के संबंध में भी जानकारी दी गई। वही क्षय रोग से मुक्त हुए व्यक्तियों का हौंसला अफजाई भी किया गया। कार्यक्रम स्थल पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0सुधीर जेसानी, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ0मंजू जैन समेत अन्य चिकित्सक व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
सेक्टर आफीसर भ्रमण कर तीन दिवस में रिपोर्ट दें
विदिशा रिटर्निंग आफीसर श्री ए0के0सिंह ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन एवं उप विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के लिए नियुक्त किए गए सेक्टर आफीसरों को अपने जोन क्षेत्र में भ्रमण हेतु वाहन उपलब्ध करायें जा चुके है। उन्होंने बताया कि विदिशा विधानसभा क्षेत्र के लिए 30 सेक्टर आफीसर नियुक्त किए गए है। संबंधितों से अपेक्षा व्यक्त की गई है कि वे 27 मार्च तक भ्रमण कर 28 मार्च को अपनी रिपोर्ट उपखण्ड अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी विदिशा के कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें। सेक्टर आफीसरों को भ्रमण के दौरान जिन प्रमुख बातों का ध्यान रखना होगा उनमें मतदान केन्द्रों तक पहुंच मार्ग, मतदान केन्द्रों की स्थिति, क्षेत्र के क्रिटिकल एवं बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों की मेपिंग के साथ-साथ कम्यूनिकेशन प्लान का परीक्षण इत्यादि प्रमुख है।