Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया, सबको आवास और स्‍वास्‍थ्‍य के अधिकार का वादा

$
0
0
लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपना बुधवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया. कांग्रेस के घोषणा पत्र में सबके लिए आवास के अधिकार और स्‍वास्‍थ्‍य के अधिकार का वादा किया गया है.

कांग्रेस भवन में घोषणा पत्र जारी करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि हम भूमि‍हीनों और गरीबों के लिए आवास का वायदा करते हैं. इसके अलावा घोषणा पत्र में बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांगों को पेंशन देने की भी बात कही गई. कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि हमने हमेशा आम आदमी के लिए काम किया है. पिछले दशक तेज आर्थिक विकास का समय था. हम कल्‍याणकारी कार्यों को बढ़ाना चाहते हैं.

सोनिया ने कहा कि हम इस चुनाव में एकता के लिए काम करेंगे. जाति धर्म से ऊपर उठकर हम काम करेंगे. दूसरे दलों के लिए घोषणा पत्र महज रस्‍म है जबकि हमारे लिए यह एक पवित्र दस्‍तावेज है. सोनिया गांधी ने कहा कि हमें ओपिनियन पोल पर भरोसा नहीं है. 2009 में सारे ओपिनियन पोल गलत साबित हुए थे. हमें अपनी जीत का पूरा भरोसा है. हम वाराणसी से उम्‍मीदवार जरूर उतारेंगे. सोनिया गांधी ने आजतक के सवाल के जवाब में कहा कि चुनाव के बाद हमारे सांसद अगला प्रधानमंत्री चुनेंगे. उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी पहले भी इस सवाल का जवाब दे चुके हैं. 

घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारे कार्यकाल में लोग बीपीएल से ऊपर उठे हैं. हमें विकास दर बढ़ाने की जरूरत है. उन्‍होंने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में एनडीए सरकार के कार्यकाल से बेहतर कार्य हुआ. एनडीए के कार्यकाल में विकास दर 6 फीसदी थी जबकि हमारे कार्यकाल में यह 8.4 फीसदी रही.

पार्टी के उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि घोषणा पत्र बनाने के लिए हमने महिलाओं, आदिवासियों और कारोबारियों समेत देश के सभी वर्गों से बात की है. बकौल राहुल गांधी हमारा घोषणा पत्र देश के लोगों की आवाज है. 2009 में जो भी हमने जनता से वादे किए थे, उनमें करीब 90 फीसदी वादे पूरे किए गए. आप देखिएगा इस बार चौंकाने वाले नतीजे आएंगे. राहुल ने कहा कि इंडिया शाइनिंग का इस बार भी गुब्‍बारा फूटेगा. मोदी की विचारधारा हमें लड़ाने वाली है. इस बार भी बीजेपी का गुब्‍बारा फूटेगा. एनडीए का साथ सहयोगी छोड़ रहे हैं.

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>