Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

$
0
0
  • ए॰आई॰एस॰एफ॰ के विधान सभा मार्च में शामिल होने पटना पहुँचे, कल होगा विधान सभा मार्च   

aisf news
पटना:- आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (।प्ैथ्) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद वली उल्ला कादरी का आज पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। वह संगठन के कल 8 जनवरी के होने वाले विधान सभा मार्च में शामिल होने पटना पहुँचे हैं। एयरपोर्ट पर का॰ कादरी के उतरते ही एयरपोर्ट पर मौजूद संगठन के सदस्यों ने माला पहना स्वागत किया। का॰ वली उल्ला को लाल सलाम, ए॰आई॰एस॰एफ॰ जिन्दाबाद, संघर्ष जिन्दाबाद आदि नारे लगाए। मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का॰ कादरी ने कहा कि बिहार सहित तमाम विधानसभाओं पर शैक्षणिक सवालों को लेकर ए॰आई॰एस॰एफ॰ द्वारा कल 8 जनवरी, 2014 को प्रदर्षन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में शैक्षणिक बदहाली के खिलाफ ए॰आई॰एस॰एफ॰ का निरंतर संघर्ष ने राज्य में छात्र आन्दोलन को नया मुकाम दिया है। जिससे छात्र आन्दोलन से भी लोगों के अंदर में आषा की किरण जगी है। इस अवसर पर ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य अध्यक्ष परवेज आलम राज्य सचिव सुषील कुमार, पटना जिला अकाष गौरव, जिला उपाध्यक्ष मोनिका कुमारी आमिर सहित दर्जनों छात्र-छात्राएँ मौजूद थे। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>