अध्यापकों के रिक्त पद भरने को प्राथमिकता: मुख्यमंत्री
शिमला , 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठा रही है। प्रदेश के सभी जि़लों विशेषकर जनजातीय, दूर-दराज़ एवं पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षकों की तैनाती सुनिश्चित बनाने के लिए जे.बी.टी, सी.एण्ड.वी तथा टी.जी.टी के कुल 3894 पद शीघ्र भरे जा रहे हैं। आज यहां शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के शिक्षकों की नियुक्ति और शिक्षकों को पदोन्नति देकर लाभान्वित किया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग में छह जिलों में जे.बी.टी शिक्षकों के 749 पद भरे जा चुके हैं जबकि शेष जि़लों में इन पदों को भरने की प्रक्रिश जारी है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग में उच्च विद्यालयों में मुख्याध्यापकों के 350 पद पदोन्नति के माध्यम से भरे गए हैं। उच्च न्यायालय में लंबित मामले पर फैसला आने के बाद मुख्याध्यापकों के 40 और पद भरे जाएंगे। इसके अतिरिक्त, प्रवक्ताओं से 376 पद प्रधानाचार्योंं के भरे गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जि़लों में सी.एण्ड.वी अध्यापकों के 1370 पद भरे जाएंगे जबकि अधीनस्थ्य सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से भाषा अध्यापकों के 187 पद, पदोन्नति से 125 पद, 188 बैच आधार पर शीघ्र भरे जाएंगे। इसके लिए बोर्ड 19 जनवरी, 2014 को अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैक लॉग से 462 टी.जी.टी. शिक्षकों के साक्षात्कार किए गए हैं जिनकी नियुक्ति शीघ्र की जाएगी। सीधी भरती के माध्यम से अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड, हमीरपुर द्वारा 592 टी.जी.टी के पद भरे जा रहे हैं। टी.जी.टी के 42 विकलांग उम्मीदवारों के साक्षात्कार की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है जिनके नियुक्ति पत्र शीघ्र जारी किए जाएंगे। सरकार प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 1308 जे.बी.टी, 1370 सी.एण्ड.वी तथा 1216 टी.जी.टी के पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि पदोन्नति के माध्यम से अधीक्षक ग्रेड-दो के 146 पद और वरिष्ठ सहायकों के 187 पद भरे गए हैं। एल.डी.आर और खेल कोटे से 96 लिपिक नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा, आउटसोर्सिंग के माध्यम से 333 पद भरने की भी स्वीकृति दी गई है जिससे विद्यालयों के संचालन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा उप-निदेशकों के 16 पद भरे गए हैं जो पिछले काफी समय से खाली पड़े थे। एसएसबी, हमीरपुर के माध्यम से चयनित 103 वाणिज्य और 970 आई.पी एवं सूचना प्रौद्योगिकी के स्कूल काडर के प्राध्यापकों को शीघ्र नियुक्तियां प्रदान की जाएंगी जिसके लिए भरती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि 500 टी.जी.टी. को पी.जी.टी. में पदोन्नत करने की प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी कर ली जाएगी।
धूमल ने फिर बोला वीरभद्र सिंह पर हमला
शिमला , 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश के पूर्व सी एम भाजपा नेता प्रेम कुमार धूमल ने आज एक बार फिर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर हमला बोलते हुये उन्हें एक पत्र लिखकर कहा है भाजपा की ओर से लगाये गये आरोपों पर जो प्रतिक््िरया वीरभद्र सिंह ने दी है उससे उन्हें निराशा भी हुई और यह बयान हास्यस्पद भी लगा। धूमल ने इस मामले पर यू पी ए अध्यक्षा सोनिया गांधी को भी खत लिखा है। धूमल का कहना है कि वीरभद्र सिंह समझते हैं कि भाजपा द्वारा उठाए गए मुददों को मनगढ़ंत और झूठे कह कर वह अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के पुष्ट आरोपों से बच निकलेंगे। अपने कारनामों को छिपाने के लिए जिस भाषा का प्रयोग वह कर रहे हैं, वह जब कभी फुर्सत में स्वयं पढ़ेंगे तो उन्हें लगेगा कि वह मुख्यमंत्री के पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है। उन्हीं घिसी-पिटी दलीलों को बार-बार दोहराने से वह सत्य नहीं हो जाएंगी। अपने विरोधियों के खिलाफ जिन मामलों का आपने जिक्र किया है, उनकी जांच तो आप अपने मन पसंद अधिकारियों से करवा रहे हैं और जो दबाव उन पर डाला जा रहा है वह भी, हमें सब मालूम है। आपको जांच करवाने और कार्यवाही से कोई नहीं रोक सकता। मनीलॉंडरिंग का जो आरोप आप लगा रहे हैं, वह आपके अपने कारनामों की एक झलक है। अपने खत में गालिब का एक शेयर याद करते हुये वीरभद्र सिंह पर तंज किया है।
‘‘ तमाम उम्र गालिब ये गलती करता रहा ,
गर्द चेहरे पर जमी थी, आईना साफ करता रहा’’।
धूमल ने दलील दी है कि जिन्होंने मनीलॉंडरिंग करनी होती है, वह तीन सालों में करोड़ों रूपए के हजारों टन सेब पैदा कर लेते हैं और लालू प्रसाद यादव की तरह उन्हें स्कूटरों और टैंकरों से ढो लेते हैं। मनीलॉंडरिंग का यह गोल्डन पीरियड केवल तीन साल के लिए ही आता है, उससे पहले या बाद में नहीं। ऐसे लोग 74 साल तक कोई गहने नहीं रखते परंतु 80 साल की आयु में 50 लाख के गहने बना लेते हैं। ऐसे लोग गैर-कानूनी तौर पर जमीन, अधिकारियों की मिलीभगत से अपने नाम करवा लेते हैं। पैसे देकर वह जमीन नहीं खरीदते हैं। अधिकारियों की मिलीभगत या उन पर दबाव डाल कर वैसे ही अपने नाम करवा लेते हैं और पकड़े जाने पर कहते हैं कि उन्हें कानून की जानकारी नहीं थी। बकौल धूमल ऐसे लोग प्रदेष की भोली-भाली जनता को तो गुमराह करते ही हैं, अपनी हाईकमान को भी सही तथ्य नहीं बताते हैं। अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपने मन्त्रीमण्डल के उन सदस्यों से बयान जारी करवाते हैं जिन्हें पता ही नहीं होता कि क्या बयान जारी हुआ है। मुख्यमंत्री जी जो सवाल आपसे हमने किए हैं, उनका सही और स्टीक जवाब आप से चाहता हूं ताकि जनता और आपकी हाईकमान उनसे अवगत हो जाए।
अपने खत धूमल ने बाकायदा दस सवालों के जवाब वीरभद्र सिंह से पूछे हैं।
1. 3.9 करोड़ रूपए जिसका आपने अपने जवाब में जिक्र किया है, के अलावा जो 2 करोड़ रूपए आपके बेटे विक्रमादित्य के बैंक खाते में वर्श 2011 में, 60 लाख आपकी धर्मपत्नी श्रीमति प्रतिभा सिंह के खाते में फरवरी 2013 में और 1.20 करोड़ रूपए आपके खाते में मई 2013 में जमा हुए उस पर आपका क्या कहना है ?
2. आपके परिवार के तीन सदस्यों ने जो षेयर लिए, उनकी एवज में कब-2 और कितना-2 भुगतान किया और उनका जिक्र आप दोनों ने अपने हल्फनामों में क्यों नहीं किया ? आपने 2110 षेयर तो दर्षाये लेकिन 9.80 लाख षेयरों का जिक्र करना कैसे भूल गए ?
3. प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी को पब्लिक लिस्टेड कम्पनी कह कर सबको आपने गुमराह क्यों किया ?
4. अपने बच्चों की कम्पनी-‘‘मैप्पल डेसटिनेषन एंड ड्रीमबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड’’ का जिक्र आज तक क्यों नहीं किया और इस कम्पनी में लगाए गए करोड़ों रूपए का स्त्रोत क्या है ?
5. क्या यह सच नहीं है कि भाजपा सरकार के समय किया गया 17 मैगावाट वाला साईं कोठी पावर प्रोजेक्ट का आवंटन वर्श 2003 में रदद् हो गया था और जिस आंवटन पर अब प्रष्न लग रहे हैं, वह दूसरी बार आपकी सरकार ने ही किया है। अपनी हाईकमान के साथ-साथ आप जनता को क्यों गुमराह कर रहे हैं ?
6. पुन: आवंटन के प्रस्ताव को आपका मंत्रीमण्डल जब तीन वार ठुकरा चुका था तो फिर क्यों इस प्रोजैक्ट को आवंटित किया गया ?
7. आवंटन रदद् करने वाद पुुन: आवंटन के लिए यह प्रस्ताव कब-2 कैविनेट में लाया गया और तीन वार रदद् होने के बाद कब न्यायालय ले जाया गया ? उच्चतम न्यायालय का तथाकथित निर्णय क्या है, उसे सार्वजनिक किया जाये।
8. जब आपके दर्जनों बैंक खातों में करीब 9. 5 करोड़ रूपए थे, तो करोड़ों का कर्ज आपने क्यों उठाया जबकि कर्जा देने वाला व्यक्ति स्वयं डिफॉल्टर है ?
9. आप कह रहे हैं कि कर्जा लेने का कारण वकीलों को फीस देना है जबकि कर्जा देने वाला यह कहता है कि उसने तो यह ऋण आपके पुराने महल की मुरम्मत के लिए दिया है। श्रीमति प्रतिभा सिंह कहती हैं कि 60 लाख रूपए 27 फरवरी 2013 को तारिणी इन्फ्रास्ट्रक्चर के षेयर बेचने पर मिला जबकि कम्पनी 11 नवंबर 2013 को रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनीज को अपनी वार्शिक आम सभा की रिपोर्ट में कहती हैं कि आपके षेयर पहले की तरह 9.80 लाख ही है। उल्टे यदि षेयर कम हुए हैं तो तारिणी जो बकामुल्ला की सुपुत्री है, के हुए हैं जो 1 लाख 54 हजार 600 से कम हो कर अब 64 हजार 350 रह गए हैं।
10. हिमाचल प्रदेष का सेब उत्पादक आप से वह गुरू मंत्र जानना चहता है जिसमें तीन वर्श में पैदा होने वाला सेब 47 लाख 35 हजार रू0 से बढक़र 6 करोड़ 56 लाख रू0 का हो गया। यह भी संयोग है कि इन गोल्डन तीन सालों (2009, 2010 व 2011) से पहले भी सेब का उत्पादन कम था और इनके बाद फिर कम हो गया ?
आपकी हमेषा आदत रही है कि जब आप घिर जाते हैं तो आरोप लगाते हैं कि किसी ने साजिष कर दी। इस बार भाजपा पर और अपनी पार्टी पर भी आपने आरेाप लगा दिया। कृपया बताएं कि आपके बगीचों में करोड़ों रूपए का सेब पैदा करना, आपके और आपके परिवार का करोड़ों का बीमा करवाना, अनसेक्योरड ऋण दिलाना, सैंकड़ों टन सेब स्कूटरों और कारों के जरिए मार्केट तक पहुंचाना क्या भाजपा व आपके कांग्रेसी मित्रों की साजिष थी ? कम्पनी में षेयर देना, मैप्पल डेसटिनेषन एंड ड्रीमबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड बनाना, क्या यह भी विपक्ष की साजिष थी ? धूमल कहते हैं कि हम सभी को कबीर का वह दोहा याद रखना चाहिए:
’’बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलया कोए,
जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोए‘‘।
धूमल ने वीरभद्र सिंह को आत्म निरीक्षण करने की सलाह देते हुये कहा है कि दूसरों पर आरोप लगाने की बजाए जाने-अनजाने में भी की गई गलतियों को स्वीकारते हुए वीरभद्र सिंह खुद त्याग पत्र दे दें। कहीं ऐसा न हो कि आप अपनी जिदद् पर अड़े रहें और उन्हें हाईकमान मजबूरन विदा कर दे।
युवाओं के सुखमय भविष्य के लिए ठोस कार्यक्रम व नीतियों की आवश्यकता
शिमला , 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । देश में 2014 के आम चुनावों में कांगे्रस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सोच को अमलीजामा पहनाने के लिए कांग्रेस पार्टी इस बार अपने चुनावी घोषणा पत्र में देश के युवाओं की भावनाओं को भी शामिल करेगी। इस बारे आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हियुंका के प्रदेश अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बुद्धिजीवी वर्ग जिसमें प्रोफैशनल, डाक्टर, शिक्षा विद्ध, इंजीनियर, सीए, युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों, इंटक, व एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में प्रदेश के युवाओं की ज्वलंत समस्याओं के बारे में गहन विचार विर्मश के साथ उनके समाधान पर विशेष रूप से चर्चा की गई। आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के घोषणा पत्र में युवाओं के लिए कोई नीति बने और इनके लिए कोई कार्यक्रम तैयार किए जाएं , इसपर विशेष रूप से चचा्र की गई। इसी आधार पर कांग्रेस पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं के विकास के लिए कोई ठोस नीति बनाएगी। बैठक में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीयउपाध्यक्ष राहुल गांधी के आदेश पर यह बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि युवाओं के सुखमय भविष्य के लिए ठोस कार्यक्रम व नीतियों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम तभी बन सकते हैं जब हम उनके विचारों को पूरा मानसम्मान देते हुए इनके लिए कोई नीति बनाए। बेरोजगारी जैसी जटिल समस्या को दूर करने के लिए ऐसी बैठकों के आयोजन की आवश्यकता पर बल देते हुए विक्रमादित्य सिंह ने सभी से सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि उनके बहुमूल्य सुझााव युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सात्व व प्रदेश प्रभारी ऊमा शंकर पांडे के माध्यम से पार्टी हाईकमान को भेजे जाएंगे और पार्टी हाईकमान प्राथमिकता के आधार पर इन्हें अपने चुनावी घोषापत्र में शामिल करेगी। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश के और भी जनसाधारण युवा जो कोई देश के विकास के लिए बहुमूल्यसुझााव देने चाहते हों वह भी अपने सुझाव प्रदेश युवा कांग्रेस या कांग्रेस पार्टी को सीधे भेज सकते हैं। आज की बैठक में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए ठोस नीति बनाने जिसमें प्रदेश के उद्योगों, एवं हाईड्रो प्रोजैक्टों में 70 प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित बनाने के उपायों पर चर्चा की गई। बैठक में डॉ. राजेंद्र चौहान, डॉ. ओपी शर्मा, हितेशवर सिंह, बरयाम सिंह, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष शेखर सेठी, महासचिव अजय सिंह, अजय मोदगिल, सुखराम भाटिया, संजय ठाकुर, एनएसयूआई के अध्यक्ष यदुपत्ति ठाकुर के अतिरिक्त कई अन्य बुद्धिजीवी लोग शामिल थे।
युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई 8 जनवरी को जिला स्तर पर भाजपा के खिलाफ धरने प्रदर्शन करेगी
शिमला , 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई 8 जनवरी को जिला स्तर पर भाजपा के खिलाफ धरने प्रदर्शन करेगी। भाजपा के नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ झूठे आरोप लगाने के विरोध में प्रदेश में सभी जिला मुख्यालायों में युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के पदाधिकारी भाजपा नेताओं के पुतले जलाएगी व इनके खिलाफ प्रदर्शन करेगी। उल्लेखनीय है कि युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने संयुक्त रूप से भाजपा के खिलाफ पोल खोल अभियान शुरू किया है। इस कड़ी में 10 जनवरी को राज्य स्तर पर भाजपा के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
सरकार की करनी व कथनी में साफ तौर पर फर्क नजर आ रहा
हमीरपुर, 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । एक ओर प्रदेश सरकार हमीरपुर से अब कोई भी कार्यालय न उठाने की बात कर रही है दूसरी ओर अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड से क्लास थ्री कैटेगरी के आठ वर्गों की भर्ती का जिम्मा लोकसेवा आयोग को दे दिया है। इससे अब इनसे संबंधित परिक्षाओं के लिए प्रदेश वासियों को शिमला जाने पड़ेगा। यह बात भाजयुमो के जिला मिडिया प्रभारी विशाल पठानियां ने कही। उन्होनें कहा कि इससे सरकार की करनी व कथनी में साफ तौर पर फर्क नजर आ रहा है। उन्होनें बताया कि यह फैसला हाल ही में सरकार ने लिया है। इस फैसले में अब स्कूल लैक्चरर से लेकर आबकारी एवं कराधान, सहकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्र्ति, पुलिस, माप तोल जैसे विभागों के इंस्पैक्टर, इलैक्शन कानूनगो और उद्योग विभाग के विस्तार अधिकारियों के पदो की परिक्षाओं के लिए चंबा जैसे दूरस्थ स्थानों के लोगों को शिमला जाने पड़ेगा। उन्होनें कहा कि बेहतर होता कि एसएसबी में खाली चल रहे पदों को भरा जाता, लेकिन उल्टा यहां से होने वाली भर्ती प्रक्रिया को ही हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले हिमुडा का कार्यालय यहां से उठाया गया। इसके बाद तकनीकी विश्वविद्यालय को भी उठाने की कवायद चलाई गई। उन्होनें कहा कि सरकार हमीरपुर से लगातार भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजयुमो कड़ा विरोध करती है।कांग्रेस सरकार हमेशा युवा विरोधी रही है। सरकार के ऐसे जनविरोधी फैसलों को भाजयुमो जनता के बीच लाएगी। उन्होनें कहा कि ये फैसले कांग्रेस सरकार को आने वाले लोकसभा चुनावों में मंहगें साबित होंगे।
लखनपाल की माता के निधन पर शोक
हमीरपुर, 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । राज्य खेल परिषद के निदेशक एवं कांग्रेस नेेता अरूण ठाकुर ने मुख्य संसदीय सचिव इन्द्र दत्त लखनपाल की माता के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने प्रार्थना की है कि भगवान दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे ।
पंडोगा में फुटबाल टूर्नामैंट शुरू, रणजीत राणा ने किया उद्घाटन
ऊना, 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । हरोली ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा ने आज पंडोगा में चौथे सिद्ध बाबा ग्वालवड़ फुटबाल टूर्नामैंट का उद्घाटन किया। चार दिन तक चलने वाले इस टूर्नामैंट में 22 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामैंट 10 जनवरी को संपन्न होगा। इस अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए रणजीत राणा ने कहा कि ऊना जिला ने देश को कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं और हरोली हलका तो फुटबाल की नर्सरी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के लगातार प्रयासों से खेल सुविधाओं में लगातार बढ़ौतरी हो रही है और खेल स्टेडियमों व खेल मैदानों के निर्माण पर करोड़ों रूपए खर्च किए जा रहे हैं। खड्ड पंजावर में जहां फुटबाल अकादमी खोली जा रही है, वहीं दुलैहड़ में स्टेडियम के निर्माण पर करीब डेढ़ करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं। रणजीत राणा ने पंडोगा में फुटबाल टूर्नामैंट के आयोजन के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया और अपनी तरफ से खिलाडिय़ों को 1100 रूपए देने की घोषणा की। जिला परिषद सदस्य नीलम मनकोटिया ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे और चक्क मोहल्ला रास्ते के लिए 2 लसख रूपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, हिमाचल प्रदेश हस्तकरघा व हस्तशिल्प निगम के निदेशक राकेश दत्ता , टूर्नामैंट के आयोजक मुकेश ठाकुर सहित अनेक गणमान्य लोग व फुटबाल प्रेमी उपस्थित थे।
फोक मीडिया के माध्यम से सरकारी योजनाओं का बखान
ऊना, 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । फोक मीडिया यानि प्रादेशिक कलाकारों के माध्यम से वर्तमान राज्य सरकार के नए कार्यक्रमों और नूतन परियोजनाओं की सही और स्टीक जानकारी गांव—गांव में जाकर पहुंचाने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा आरंभ किए गए प्रदेश व्यापी लोक सम्पर्क अभियान के तहत आज ऊना जिला के तीन विधानसभा क्षेत्रों हरोली, गगरेट व कुटलैहड़ में लोक कलाकारों की टोली ने प्रदेश सरकार के प्रयासों का फल और समर्पित सेवा, स्वच्छ प्रशासन, सबको सुलभ सस्ता राशन इन समूह गानों को संगीत में ढाल कर तथा इन्हीं के आधार पर रचित हास्य व्यंग्य से भरपूर लघु नाटिकाओं को बड़े मनमोहक ढंग से मंचित करके न केवल अपना संदेश देने में कामयाब हुए बल्कि अपने सुरीले और रसीले कंठ से लोगों को बांधे रखने में भी काफी कारगर सिद्ध हो रहे हैं। अभियान के अन्तर्गत आज हरोली के गांव धर्मपुर व कुंगड़त, कुटलैहड़ के पिपलू व मुच्छाली तथा गगरेट क्षेत्र के भंजाल अप्पर व मरवाड़ी ग्राम पंचायतों में बहुरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन भी किया और सरकार के कार्यक्रमों और परियोजनाओं की बहुमूल्य जानकारियां भी दीं। जिला में इन कार्यक्रमों काफी सराहना मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े, बूढ़े, बुजुर्ग इन्हें देखकर प्रश्र भी करते हैं, जिनका उत्तर दिया जाता है। इस अवसर पर विभाग के रूप लाल ने बताया कि इस प्रचार अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा महत्वपूर्ण योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाकर उन्हें जागरूक करना है। कुंगड़त में प्रधान सुषमा देवी, धर्मपुर में प्रधान सुभद्रा देवी, पिपलू में पूर्व प्रधान देवराज शर्मा, भंजाल में प्रधान भूपेन्द्र तथा मरवाड़ी में ग्राम पंचायत प्रधान प्रधान सिंह ने कार्यक्रमों की अध्यक्षता की। इस अवसर पर सैंकड़ों ग्रामीणों के अलावा पंचायत के अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया तथा विभाग और कलाकारों का मनोरंजन के साथ महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए आभार जताया।
युवा कांग्रेस एन एस यू आई कार्यकताओं धूमल व अनुराग ठाकुर के खिलाफ धरना प्रर्दशन किया
ज्वालामुखी, 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी में आज युवा कांग्रेस एन एस यू आई के कार्यकताओं ने अध्यक्ष नीरज शर्मा की अगुवाई में भाजपा नेता प्रेम कुमार धूमल व अनुराग ठाकुर के खिलाफ धरना प्रर्दशन किया। सुबह बस अड्डे के पास युवाओं ने इकठ्ठे होकर प्रेम कुमार धूमल व अनुराग ठाकुर के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रर्दशन किया,उन्होंने बाद में दोनों नेताओं के पुतले भी फंूके। अपने संबोधन में नीरज शर्मा ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने जिस प्रकार प्रदेश में भ्रष्टाचार किया और प्रदेश की सम्पति को लूटा, शिक्षा का व्यापारीकरण किया, प्रदेश के बाहरी लोगों को हिमाचल के हितों को बेचा उस सबका भांडा फोड़ा जाएगा। पूर्व मुख्यमन्त्री श्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश के लोगों के टेलीफोन टेप कर उनकी निजता का हनन किया, इस सबकी जांच राज्य सरकार द्वारा करवाई जा रही है और अब एचपीएसए में 2800 करोड़ रूपये का एक घपला सामने आया है जो कि पूर्व धूमल सरकार का भ्रष्टाचार का प्रत्यक्ष प्रमाण है। युवा कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के नेता उनके खिलाफ चल रही जांच को प्रभावित करवाने के उददेष्य से प्रदेश के मुख्य मन्त्री श्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ झूठे व अनाप-शनाप आरोप लगा रही है! मुख्यमन्त्री श्री वीरभद्र सिंह की स्वच्छ छवि के चलते ही प्रदेश के लोगों ने उन्हें छ: बार प्रदेश की बागडोर सौंपी है। भाजपा के नेता उनके खिलाफ चल रही भ्रष्टाचार की जांच से बौखलाए हुए हैं और हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमन्त्री की स्वच्छ छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं पर प्रदेश के लोग भाजपा के इस प्रयास को कभी भी सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के किसी भी दुष्प्रचार का मुॅह तोड़ जवाब दिया जाएगा। और 8 व 11 जनवरी को दोबारा धरना प्रदर्शन कर पूर्व धूमल सरकार के घोटालों व भ्रष्टाचार से प्रदेश के लोगों को अवगत करवाया जाएगा और सरकार से मांग की जाएगी कि भाजपा के भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ जांच जल्द पूरी कर इन्हें कड़ी सजा दी जाए।
स्वामी पूर्णावन की पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन
ज्वालामुखी, 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी में आज गीता भवन के संस्थापक स्वामी पूर्णावन की पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन में बड़ी तादाद में पंजाब , दिल्ली व हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गीता भवन के प्रबंधक स्वामी भगवान दास ने बताया कि हर साल इसी तरह का आयोजन होता है। जिसमें सगंते आती हैं व प्रसाद ग्रहण करती हैं। ज्वालामुखी में स्थापित गीता भवन आज इलाके में धार्मिक गतिविधियों के आयोजन का केन्द्र बन गया है।
ज्वालामुखी में जल्द ही टीचर होली डे होम व शिक्षा बोर्ड की किताबों का डिपू खुलेगा
ज्वालामुखी, 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी में जल्द ही टीचर होली डे होम व शिक्षा बोर्ड की किताबों का डिपू खुलेगा। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के सदस्य सत्य पाल शर्मा ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि किताबों का डिपू फिलहाल नगर परिषद के परिसर में खेला जायेगा। व टीचर होली डे होम के लिये जगह का चयन कर लिया गया है। इसके लिये पांच कनाल जमीन नगर के एक नंबर वार्ड में चिन्हित की गई है। व जल्द ही इसका शिलान्यास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण में धन की कमी आड़े नहीं आयेगी। व इसके लिये बोर्ड ने पहले ही प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि इस सबसे न केवल अध्यापकों बल्कि छात्रों को भी खासा फायदा होगा। व बोर्ड के ज्यादातार कागजात आसानी से ज्वालामुखी में ही मिल जायेंगे। इससे पहले छात्रों को फार्म लेने के लिये धर्मशाला जाना पड़ता था।
ज्वालामुखी में आप की दस्तक
ज्वालामुखी, 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । केजरीवाल की दिल्ली में ताजपोशी से ज्वालामुखी में खासा असर दिखने लगा है। ज्वालामुखी में पिछले दो दिनों में कई लोगों ने आनलाईन आप की सदस्यता के लिये आवेदन भरा है। जिससे भाजपा व कांग्रेस में खलबली का महौल है। मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले लोक सभा चुनावों के लिये संगठन को मजबूत बनाने की गरज से आप का इन दिनों सदस्यता अभियान जोरों पर है। व लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।
मंहगाई से लोग परेशान: धवाला
ज्वालामुखी, 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । । वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने आज यहां कहा कि केंद्र की यू.पी.ए. सरकार द्वारा लोगों को नववर्ष पर गैस के दाम बढ़ाकर नया तोहफा दिया है। भाजपाइयों ने कहा कि पहले ही जनता बढ़ती हुई महंगाई से परेशान है, अब सरकार ने गैस के दाम बढ़ाकर जनता को और परेशानियों में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार को समय रहते गैस के दाम कम करने चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने गैस के दाम बढ़ाए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी महंगाई, जमाखोरी और भ्रष्टाचार पर मीडिया में बड़ी बड़ी बयानबाजी कर रहे हैं, परंतु केंद्र में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद भी गैस के दाम बढ़ाना राहुल गांधी की कथनी और करनी का पता चलता है। धवाला ने कहा कि जब जब चुनाव के समय आते हैं, तो इन्हें महंगाई कम करने के वायदे नजर आते हैं, पर सत्ता में आने पर महंगाई आसमान को छूने लगती है। उन्होंने ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय गैस के दाम नहीं बढऩे दिए गए थे और उनके शासनकाल में लोगों को सस्ता राशन उपलब्ध हो रहा था, परंतु बड़े आश्चर्य की बात है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र से लेकर उनके मंत्रिमंडल के सदस्य आए दिन डिपूओं पर राशन उपलब्ध करवाने की बाते करते हैं, परंतु वे सस्ता राशन उपलब्ध करवाने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। अब तक भी डिपूओं पर उपभोक्ताओं को पूरा सामान नहीं मिल रहा है और एक एक सामान को चक्कर काटने पड़ रहे हैं। धवाला ने कहा कि सरकार मात्र अदला बदली तथा स्थानांतरण तक ही सामित होकर रह गई है और प्रदेश में विकास कार्यों पर तो पूरी तरह से विराम लग गया है। उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा। जनता कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है।
नधोली स्कूल का दर्जा वढाया जायेगा - भारती
धर्मशाला 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव श्री नीरज भारती ने कहा कि जवाली क्षेत्र के नधोली उच्च पाठशाला को निकट भविष्य में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में सत्रोन्नत किया जायेगा । यह विचार उन्होने आज नधोली में जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रकट किये । उन्होने कहा कि इस पाठशाला का दर्जा बढने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को घर के निकट उच्च शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा मिलेगी । उन्होने कहा कि कोटला-गुडगॉंव-नई दिल्ली बस सेवा को बरासता नधोली किया जायेगा ताकि क्षेत्र के लोगो को सीधे दिल्ली जाने की सुविधा मिल सके । उन्होने क्षेत्र के लोगो की पीने के पानी की समस्या को हल करने के लिए जहॉं -जहॉं भी आवश्यक्ता महसूस की जायेगी, हैण्डपम्प स्थापित करने की बात कही । उन्होने नधोली पंचायत क्षेत्र के लोगो की पीने के पानी की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को भी आदेश दिये । उन्होने नधोली के वार्ड न0 3 और चेलियॉं चौक में वर्षा शालिकाओं का निर्माण करने के लिए भी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को कहा। उन्होने क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में अध्यापको की कमी को प्राथमिकता के आधार पर हल करने और पाठशालाओं में कमरों आदि की कमी को भी पूरा करने का भरोसा दिया । उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रयासरत्त है और इस दिशा में अनेक योजनाएं गत एक वर्ष में शुरू की गई है । बाद में उन्होने लोगो की समस्याओं को भी सुन्ना और उनका प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आदेश दिये । इस मौके पर जिला परिषद सदस्य श्री प्रदीप वर्मा ने जनसभा को सम्बोधित किया और गत एक वर्ष के दौरान क्षेत्र में हुए विकास कार्यो की चर्चा की ।उन्होने लोगो को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पात्र लोगो तक पहूॅचाने के लिए सहयोग का आह्वान किया ।
युवाओं के सुखमय भविष्य के लिए ठोस कार्यक्रम व नीतियों की आवश्यकता
शिमला , 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । देश में 2014 के आम चुनावों में कांगे्रस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सोच को अमलीजामा पहनाने के लिए कांग्रेस पार्टी इस बार अपने चुनावी घोषणा पत्र में देश के युवाओं की भावनाओं को भी शामिल करेगी। इस बारे आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हियुंका के प्रदेश अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बुद्धिजीवी वर्ग जिसमें प्रोफैशनल, डाक्टर, शिक्षा विद्ध, इंजीनियर, सीए, युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों, इंटक, व एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में प्रदेश के युवाओं की ज्वलंत समस्याओं के बारे में गहन विचार विर्मश के साथ उनके समाधान पर विशेष रूप से चर्चा की गई। आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के घोषणा पत्र में युवाओं के लिए कोई नीति बने और इनके लिए कोई कार्यक्रम तैयार किए जाएं , इसपर विशेष रूप से चचा्र की गई। इसी आधार पर कांग्रेस पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं के विकास के लिए कोई ठोस नीति बनाएगी। बैठक में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीयउपाध्यक्ष राहुल गांधी के आदेश पर यह बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि युवाओं के सुखमय भविष्य के लिए ठोस कार्यक्रम व नीतियों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम तभी बन सकते हैं जब हम उनके विचारों को पूरा मानसम्मान देते हुए इनके लिए कोई नीति बनाए। बेरोजगारी जैसी जटिल समस्या को दूर करने के लिए ऐसी बैठकों के आयोजन की आवश्यकता पर बल देते हुए विक्रमादित्य सिंह ने सभी से सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि उनके बहुमूल्य सुझााव युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सात्व व प्रदेश प्रभारी ऊमा शंकर पांडे के माध्यम से पार्टी हाईकमान को भेजे जाएंगे और पार्टी हाईकमान प्राथमिकता के आधार पर इन्हें अपने चुनावी घोषापत्र में शामिल करेगी। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश के और भी जनसाधारण युवा जो कोई देश के विकास के लिए बहुमूल्यसुझााव देने चाहते हों वह भी अपने सुझाव प्रदेश युवा कांग्रेस या कांग्रेस पार्टी को सीधे भेज सकते हैं। आज की बैठक में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए ठोस नीति बनाने जिसमें प्रदेश के उद्योगों, एवं हाईड्रो प्रोजैक्टों में 70 प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित बनाने के उपायों पर चर्चा की गई। बैठक में डॉ. राजेंद्र चौहान, डॉ. ओपी शर्मा, हितेशवर सिंह, बरयाम सिंह, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष शेखर सेठी, महासचिव अजय सिंह, अजय मोदगिल, सुखराम भाटिया, संजय ठाकुर, एनएसयूआई के अध्यक्ष यदुपत्ति ठाकुर के अतिरिक्त कई अन्य बुद्धिजीवी लोग शामिल थे।
युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई 8 जनवरी को जिला स्तर पर भाजपा के खिलाफ धरने प्रदर्शन करेगी
शिमला , 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई 8 जनवरी को जिला स्तर पर भाजपा के खिलाफ धरने प्रदर्शन करेगी। भाजपा के नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ झूठे आरोप लगाने के विरोध में प्रदेश में सभी जिला मुख्यालायों में युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के पदाधिकारी भाजपा नेताओं के पुतले जलाएगी व इनके खिलाफ प्रदर्शन करेगी। उल्लेखनीय है कि युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने संयुक्त रूप से भाजपा के खिलाफ पोल खोल अभियान शुरू किया है। इस कड़ी में 10 जनवरी को राज्य स्तर पर भाजपा के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
सरकार की करनी व कथनी में साफ तौर पर फर्क नजर आ रहा
हमीरपुर, 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । एक ओर प्रदेश सरकार हमीरपुर से अब कोई भी कार्यालय न उठाने की बात कर रही है दूसरी ओर अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड से क्लास थ्री कैटेगरी के आठ वर्गों की भर्ती का जिम्मा लोकसेवा आयोग को दे दिया है। इससे अब इनसे संबंधित परिक्षाओं के लिए प्रदेश वासियों को शिमला जाने पड़ेगा। यह बात भाजयुमो के जिला मिडिया प्रभारी विशाल पठानियां ने कही। उन्होनें कहा कि इससे सरकार की करनी व कथनी में साफ तौर पर फर्क नजर आ रहा है। उन्होनें बताया कि यह फैसला हाल ही में सरकार ने लिया है। इस फैसले में अब स्कूल लैक्चरर से लेकर आबकारी एवं कराधान, सहकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्र्ति, पुलिस, माप तोल जैसे विभागों के इंस्पैक्टर, इलैक्शन कानूनगो और उद्योग विभाग के विस्तार अधिकारियों के पदो की परिक्षाओं के लिए चंबा जैसे दूरस्थ स्थानों के लोगों को शिमला जाने पड़ेगा। उन्होनें कहा कि बेहतर होता कि एसएसबी में खाली चल रहे पदों को भरा जाता, लेकिन उल्टा यहां से होने वाली भर्ती प्रक्रिया को ही हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले हिमुडा का कार्यालय यहां से उठाया गया। इसके बाद तकनीकी विश्वविद्यालय को भी उठाने की कवायद चलाई गई। उन्होनें कहा कि सरकार हमीरपुर से लगातार भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजयुमो कड़ा विरोध करती है।कांग्रेस सरकार हमेशा युवा विरोधी रही है। सरकार के ऐसे जनविरोधी फैसलों को भाजयुमो जनता के बीच लाएगी। उन्होनें कहा कि ये फैसले कांग्रेस सरकार को आने वाले लोकसभा चुनावों में मंहगें साबित होंगे।
लखनपाल की माता के निधन पर शोक
हमीरपुर, 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । राज्य खेल परिषद के निदेशक एवं कांग्रेस नेेता अरूण ठाकुर ने मुख्य संसदीय सचिव इन्द्र दत्त लखनपाल की माता के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने प्रार्थना की है कि भगवान दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे ।
पंडोगा में फुटबाल टूर्नामैंट शुरू, रणजीत राणा ने किया उद्घाटन
ऊना, 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । हरोली ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा ने आज पंडोगा में चौथे सिद्ध बाबा ग्वालवड़ फुटबाल टूर्नामैंट का उद्घाटन किया। चार दिन तक चलने वाले इस टूर्नामैंट में 22 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामैंट 10 जनवरी को संपन्न होगा। इस अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए रणजीत राणा ने कहा कि ऊना जिला ने देश को कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं और हरोली हलका तो फुटबाल की नर्सरी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के लगातार प्रयासों से खेल सुविधाओं में लगातार बढ़ौतरी हो रही है और खेल स्टेडियमों व खेल मैदानों के निर्माण पर करोड़ों रूपए खर्च किए जा रहे हैं। खड्ड पंजावर में जहां फुटबाल अकादमी खोली जा रही है, वहीं दुलैहड़ में स्टेडियम के निर्माण पर करीब डेढ़ करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं। रणजीत राणा ने पंडोगा में फुटबाल टूर्नामैंट के आयोजन के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया और अपनी तरफ से खिलाडिय़ों को 1100 रूपए देने की घोषणा की। जिला परिषद सदस्य नीलम मनकोटिया ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे और चक्क मोहल्ला रास्ते के लिए 2 लसख रूपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, हिमाचल प्रदेश हस्तकरघा व हस्तशिल्प निगम के निदेशक राकेश दत्ता , टूर्नामैंट के आयोजक मुकेश ठाकुर सहित अनेक गणमान्य लोग व फुटबाल प्रेमी उपस्थित थे।
फोक मीडिया के माध्यम से सरकारी योजनाओं का बखान
- नुक्कड़ नाटकों और गीतों से कलाकारों ने बांधा समां
ऊना, 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । फोक मीडिया यानि प्रादेशिक कलाकारों के माध्यम से वर्तमान राज्य सरकार के नए कार्यक्रमों और नूतन परियोजनाओं की सही और स्टीक जानकारी गांव—गांव में जाकर पहुंचाने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा आरंभ किए गए प्रदेश व्यापी लोक सम्पर्क अभियान के तहत आज ऊना जिला के तीन विधानसभा क्षेत्रों हरोली, गगरेट व कुटलैहड़ में लोक कलाकारों की टोली ने प्रदेश सरकार के प्रयासों का फल और समर्पित सेवा, स्वच्छ प्रशासन, सबको सुलभ सस्ता राशन इन समूह गानों को संगीत में ढाल कर तथा इन्हीं के आधार पर रचित हास्य व्यंग्य से भरपूर लघु नाटिकाओं को बड़े मनमोहक ढंग से मंचित करके न केवल अपना संदेश देने में कामयाब हुए बल्कि अपने सुरीले और रसीले कंठ से लोगों को बांधे रखने में भी काफी कारगर सिद्ध हो रहे हैं। अभियान के अन्तर्गत आज हरोली के गांव धर्मपुर व कुंगड़त, कुटलैहड़ के पिपलू व मुच्छाली तथा गगरेट क्षेत्र के भंजाल अप्पर व मरवाड़ी ग्राम पंचायतों में बहुरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन भी किया और सरकार के कार्यक्रमों और परियोजनाओं की बहुमूल्य जानकारियां भी दीं। जिला में इन कार्यक्रमों काफी सराहना मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े, बूढ़े, बुजुर्ग इन्हें देखकर प्रश्र भी करते हैं, जिनका उत्तर दिया जाता है। इस अवसर पर विभाग के रूप लाल ने बताया कि इस प्रचार अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा महत्वपूर्ण योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाकर उन्हें जागरूक करना है। कुंगड़त में प्रधान सुषमा देवी, धर्मपुर में प्रधान सुभद्रा देवी, पिपलू में पूर्व प्रधान देवराज शर्मा, भंजाल में प्रधान भूपेन्द्र तथा मरवाड़ी में ग्राम पंचायत प्रधान प्रधान सिंह ने कार्यक्रमों की अध्यक्षता की। इस अवसर पर सैंकड़ों ग्रामीणों के अलावा पंचायत के अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया तथा विभाग और कलाकारों का मनोरंजन के साथ महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए आभार जताया।
युवा कांग्रेस एन एस यू आई कार्यकताओं धूमल व अनुराग ठाकुर के खिलाफ धरना प्रर्दशन किया
ज्वालामुखी, 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी में आज युवा कांग्रेस एन एस यू आई के कार्यकताओं ने अध्यक्ष नीरज शर्मा की अगुवाई में भाजपा नेता प्रेम कुमार धूमल व अनुराग ठाकुर के खिलाफ धरना प्रर्दशन किया। सुबह बस अड्डे के पास युवाओं ने इकठ्ठे होकर प्रेम कुमार धूमल व अनुराग ठाकुर के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रर्दशन किया,उन्होंने बाद में दोनों नेताओं के पुतले भी फंूके। अपने संबोधन में नीरज शर्मा ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने जिस प्रकार प्रदेश में भ्रष्टाचार किया और प्रदेश की सम्पति को लूटा, शिक्षा का व्यापारीकरण किया, प्रदेश के बाहरी लोगों को हिमाचल के हितों को बेचा उस सबका भांडा फोड़ा जाएगा। पूर्व मुख्यमन्त्री श्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश के लोगों के टेलीफोन टेप कर उनकी निजता का हनन किया, इस सबकी जांच राज्य सरकार द्वारा करवाई जा रही है और अब एचपीएसए में 2800 करोड़ रूपये का एक घपला सामने आया है जो कि पूर्व धूमल सरकार का भ्रष्टाचार का प्रत्यक्ष प्रमाण है। युवा कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के नेता उनके खिलाफ चल रही जांच को प्रभावित करवाने के उददेष्य से प्रदेश के मुख्य मन्त्री श्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ झूठे व अनाप-शनाप आरोप लगा रही है! मुख्यमन्त्री श्री वीरभद्र सिंह की स्वच्छ छवि के चलते ही प्रदेश के लोगों ने उन्हें छ: बार प्रदेश की बागडोर सौंपी है। भाजपा के नेता उनके खिलाफ चल रही भ्रष्टाचार की जांच से बौखलाए हुए हैं और हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमन्त्री की स्वच्छ छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं पर प्रदेश के लोग भाजपा के इस प्रयास को कभी भी सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के किसी भी दुष्प्रचार का मुॅह तोड़ जवाब दिया जाएगा। और 8 व 11 जनवरी को दोबारा धरना प्रदर्शन कर पूर्व धूमल सरकार के घोटालों व भ्रष्टाचार से प्रदेश के लोगों को अवगत करवाया जाएगा और सरकार से मांग की जाएगी कि भाजपा के भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ जांच जल्द पूरी कर इन्हें कड़ी सजा दी जाए।
स्वामी पूर्णावन की पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन
ज्वालामुखी, 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी में आज गीता भवन के संस्थापक स्वामी पूर्णावन की पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन में बड़ी तादाद में पंजाब , दिल्ली व हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गीता भवन के प्रबंधक स्वामी भगवान दास ने बताया कि हर साल इसी तरह का आयोजन होता है। जिसमें सगंते आती हैं व प्रसाद ग्रहण करती हैं। ज्वालामुखी में स्थापित गीता भवन आज इलाके में धार्मिक गतिविधियों के आयोजन का केन्द्र बन गया है।
ज्वालामुखी में जल्द ही टीचर होली डे होम व शिक्षा बोर्ड की किताबों का डिपू खुलेगा
ज्वालामुखी, 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी में जल्द ही टीचर होली डे होम व शिक्षा बोर्ड की किताबों का डिपू खुलेगा। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के सदस्य सत्य पाल शर्मा ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि किताबों का डिपू फिलहाल नगर परिषद के परिसर में खेला जायेगा। व टीचर होली डे होम के लिये जगह का चयन कर लिया गया है। इसके लिये पांच कनाल जमीन नगर के एक नंबर वार्ड में चिन्हित की गई है। व जल्द ही इसका शिलान्यास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण में धन की कमी आड़े नहीं आयेगी। व इसके लिये बोर्ड ने पहले ही प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि इस सबसे न केवल अध्यापकों बल्कि छात्रों को भी खासा फायदा होगा। व बोर्ड के ज्यादातार कागजात आसानी से ज्वालामुखी में ही मिल जायेंगे। इससे पहले छात्रों को फार्म लेने के लिये धर्मशाला जाना पड़ता था।
ज्वालामुखी में आप की दस्तक
ज्वालामुखी, 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । केजरीवाल की दिल्ली में ताजपोशी से ज्वालामुखी में खासा असर दिखने लगा है। ज्वालामुखी में पिछले दो दिनों में कई लोगों ने आनलाईन आप की सदस्यता के लिये आवेदन भरा है। जिससे भाजपा व कांग्रेस में खलबली का महौल है। मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले लोक सभा चुनावों के लिये संगठन को मजबूत बनाने की गरज से आप का इन दिनों सदस्यता अभियान जोरों पर है। व लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।
मंहगाई से लोग परेशान: धवाला
ज्वालामुखी, 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । । वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने आज यहां कहा कि केंद्र की यू.पी.ए. सरकार द्वारा लोगों को नववर्ष पर गैस के दाम बढ़ाकर नया तोहफा दिया है। भाजपाइयों ने कहा कि पहले ही जनता बढ़ती हुई महंगाई से परेशान है, अब सरकार ने गैस के दाम बढ़ाकर जनता को और परेशानियों में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार को समय रहते गैस के दाम कम करने चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने गैस के दाम बढ़ाए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी महंगाई, जमाखोरी और भ्रष्टाचार पर मीडिया में बड़ी बड़ी बयानबाजी कर रहे हैं, परंतु केंद्र में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद भी गैस के दाम बढ़ाना राहुल गांधी की कथनी और करनी का पता चलता है। धवाला ने कहा कि जब जब चुनाव के समय आते हैं, तो इन्हें महंगाई कम करने के वायदे नजर आते हैं, पर सत्ता में आने पर महंगाई आसमान को छूने लगती है। उन्होंने ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय गैस के दाम नहीं बढऩे दिए गए थे और उनके शासनकाल में लोगों को सस्ता राशन उपलब्ध हो रहा था, परंतु बड़े आश्चर्य की बात है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र से लेकर उनके मंत्रिमंडल के सदस्य आए दिन डिपूओं पर राशन उपलब्ध करवाने की बाते करते हैं, परंतु वे सस्ता राशन उपलब्ध करवाने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। अब तक भी डिपूओं पर उपभोक्ताओं को पूरा सामान नहीं मिल रहा है और एक एक सामान को चक्कर काटने पड़ रहे हैं। धवाला ने कहा कि सरकार मात्र अदला बदली तथा स्थानांतरण तक ही सामित होकर रह गई है और प्रदेश में विकास कार्यों पर तो पूरी तरह से विराम लग गया है। उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा। जनता कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है।
नधोली स्कूल का दर्जा वढाया जायेगा - भारती
धर्मशाला 07 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव श्री नीरज भारती ने कहा कि जवाली क्षेत्र के नधोली उच्च पाठशाला को निकट भविष्य में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में सत्रोन्नत किया जायेगा । यह विचार उन्होने आज नधोली में जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रकट किये । उन्होने कहा कि इस पाठशाला का दर्जा बढने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को घर के निकट उच्च शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा मिलेगी । उन्होने कहा कि कोटला-गुडगॉंव-नई दिल्ली बस सेवा को बरासता नधोली किया जायेगा ताकि क्षेत्र के लोगो को सीधे दिल्ली जाने की सुविधा मिल सके । उन्होने क्षेत्र के लोगो की पीने के पानी की समस्या को हल करने के लिए जहॉं -जहॉं भी आवश्यक्ता महसूस की जायेगी, हैण्डपम्प स्थापित करने की बात कही । उन्होने नधोली पंचायत क्षेत्र के लोगो की पीने के पानी की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को भी आदेश दिये । उन्होने नधोली के वार्ड न0 3 और चेलियॉं चौक में वर्षा शालिकाओं का निर्माण करने के लिए भी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को कहा। उन्होने क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में अध्यापको की कमी को प्राथमिकता के आधार पर हल करने और पाठशालाओं में कमरों आदि की कमी को भी पूरा करने का भरोसा दिया । उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रयासरत्त है और इस दिशा में अनेक योजनाएं गत एक वर्ष में शुरू की गई है । बाद में उन्होने लोगो की समस्याओं को भी सुन्ना और उनका प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आदेश दिये । इस मौके पर जिला परिषद सदस्य श्री प्रदीप वर्मा ने जनसभा को सम्बोधित किया और गत एक वर्ष के दौरान क्षेत्र में हुए विकास कार्यो की चर्चा की ।उन्होने लोगो को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पात्र लोगो तक पहूॅचाने के लिए सहयोग का आह्वान किया ।