ईसाई समाज द्वारा परिचय सम्मेलन संपन्न का आयोजन
झाबुआ--- कैथोलिक डायसिस झाबुआ के चांसलर फादर पीटर खराडी की अध्यक्षता में ईसाई समाज का वाय.एम.सी.ए. एवं आई.सी.वाय.एम. के तत्वाधान में आयोजित परिचय सम्मेलन जीवन ज्योति मेघनगर के प्रगति संस्थान भवन में संपन्न हुआ। अध्यक्षता करते हुए डायसिस के चांसलर फादर पीटर खराडी ने कहा कि आज की व्यस्ततम व भागदौड की जिंदगी में युवक - युवतियों के अभिभावकों के लिए अच्छा संदेष है, जहां अपने बेटे - बेटियों के साथ आकर परिचय सम्मेलन का लाभ ले सकते है। यह पहला अवसर था जहां एक ही मंच पर कैथोलिक समाज तथा प्रोटेस्टेंड वर्ग के युवक युवतियों ने भाग लिया। परिचय सम्मेलन में 25 लडकियों तथा 32 लडकों ने भाग लिया। सम्मेलन फादर प्रताप बारिया, फादर कसमीर डामोर एवं फादर स्टीफन राव के विषेश दिषा - निर्देष में आयोजित हुआ। कार्यक्रम सफल बनाने हेतु फादर अंतोन कटारा संचालक प्रगति संस्थान, फादर थाॅमस पी.ए., फादर प्रताप डामोर, सिस्टर किरण सारंग, बेनेदिक्त डामोर, जोसफ माल, पाॅल मुनिया आदि ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कुसुम भूरिया एव प्रकाष डामोर ने किया। आभार प्रदर्षन पीटर बबेरिया ने माना। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस झाबुआ मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।
भाजपा के जिला स्तरीय सम्मेलन रजला में लिया गया जीत का संकल्प
झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय मंथन बैठक का सोमवार को पेटलावद विधानसभा के पारा मंडल के गा्रम रजला में सोमसिंह सोलंकी के निवास पर आयोजित की गई । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी के अनुसार बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष षैलेष दुबे,संगठन मंत्री मोहनगिरी, लोकसभा प्रभारी मनोहर सेठिया, विधायक निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, षांतिलाल बिलवाल, जिला महामंत्री राजू डामोर, प्रवीण सुराणा, सभी मंडलों के अध्यक्षगण, महिला मोर्चा अध्यक्ष दुर्गा पडियार,सकरिया भाई सरपंच, पूर्णकालिक जितेन्द्र भदौरिया, विजय नायर, मनोज मंत्री, धनसिंह बारिया, मूलचंद बामनिया,ष्यामा ताहेड, विजय बहादूरसिंह, सहित बडी संख्या में जिला एवं मंडल स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया । तीन सत्रों में आयोजित जिला स्तरीय बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाअध्यक्ष षैलेश दुबे ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की प्रचंड जीत के बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से आव्हान किया कि अब बगेर विश्राम किये हमे भाजपा की प्रचण्ड जीत के लिये दिन रात काम करना है । बैठक में उन्होने मंडलवार प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी 25 से 30 मार्च के बीच जिले के सभी 137 गा्रम एवं नगर केन्द्रों की बैठके आहूत की जाकर समीक्षा की जावेगी एव 31 मार्च गुडी पडवा के दिन भाजना विजय संकल्प मिलन समारोह का आयोजन करेगी । 1 अप्रेल को झाबुआ में लोकसभा संसदीय क्षेत्र का विषाल सम्मेलन आयोजित किया जावेगा जिसमें रतलाम झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले की सभी 8 विधानसभाओ के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया जावेगा । श्री दुबे ने बताया कि 4 अप्रेल को लोकसभा प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया द्वारा नामांकन दाखिल किया जावेगा । 6 अप्रेल भाजपा स्थापना दिवस पर जिले के सभी 810 मतदान केन्द्रा्रें पर पार्टी का एक ही दिन मे एक ही समय पर सम्मलनो आयाजन होगा । उन्होने बताया कि 7 अप्रेल को पेटलावद विधानसभा क्षेत्र मे पुनः जिला स्तरीय बैठक आयोजित कर समीक्षा की जावेगी । 8 से 15 अप्रेल रामनवमी से हनुमान जयन्ती के दौरान जिले के विभिन्न मोर्चो का भाजपा की लोकसभा सीट की जीत को लेकर अभियान चलाया जावेगा ।उन्होने कहा कि 16 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम में रतलाम झाबुआ संसदीय सीट से भाजपा की जीत पुरी तरह निष्चित है तथा सभी कार्यकर्ताओं को स्वयं को प्रत्याषी मान कर इस चुनाव को जीतना तय है । बैठक के द्वितीय सत्र. में विधानसभावार बैठक आयोजित कर चुनाव मे भाजपा की जीत को लेकर रणनीति तय की गई । बैठक में जानकारी दी गई कि भाजपा प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया 25 मार्च को थांदला विधानसभा क्षेत्र में, 27 मार्च को झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में तािा 28 मार्च को पेटलावद विधानसभा क्षेत्र में गा्रमीण अंचलों में सघन भ्रमण करेगें । बैठक के तीसरे सत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष एवं अतिथि ने भाजपा के लिये पूरा समय देकर कार्य करने वाले युवाओं का सम्मान किया गया । केन्द्र में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये जिले मे भाजपा की ऐतिहािसक जीत का जिक्र करते हुए विधायक निर्मला भूरिया ने कहा िकइस बार सभी की मानसिकता भाजपा को विजयी बनाने की हो चुकी है । उन्होने दिलीपसिंह भूरिया के 40 वर्शीय राजनैतिक जीवन का जिक्र करते हुए कहा िकवे हर वर्ग के साथ मिल कर काम करते रहे है तथा पिछले 5 सालों से जनता से सतत सम्पर्क बनाये हुए है । विधायक थांदला कलसिंह भाबर ने कहा कि हमस ब भाजपा कार्यकर्ता इतनी कडी मेहनत करके हर बुथ पर भाजपा की जीत सुनिष्चित करावेगें । उन्होने थांदला विधानसभा से भाजपा की 10 हजार से अधिक मतो से जीत दर्ज कराने का वादा किया । उन्होने सांसद कांतिलाल भूरिया पर थांदला क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए एक भी विकास कार्य नही कराने का आरोप भी लगाया । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों मे झाबुआ ही एक मात्र ऐसी सीट रही हे जहां कांग्रेस का ही वर्चस्व रहा है इस मिथक को इस चुनाव मे शतप्रतिशत तोडा जावेगा एवं यहां से भाजपा के दिलीपसिंह भूरिया प्रचण्ड विजय प्राप्त करेगें । रतलाम लोकसभा प्रभारी मनोहर सेठिया ने ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों राज्यस्तरीय बैठक में भी हमने आठो विधानसभा की तरह लोकसभा मे भाजपा की सीटपर भी भाजपा के दिलीपसिंह भूरिया की जीत निष्चित है । संगठन मंत्री मोहनगिरी ने अपने प्रेरक उदबोधन मे षहीद भगतसिंह, राजगुरू सुखदेव के बलिदान का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे हर पल की कीमत है और संगठन ही देष को दिषाबोध दे सकता है । उन्होने ष्यामाप्रसाद मुकर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा की विचारधारा आज जनमानस की प्रेरणा पूंज बन चुकी है । यह पार्टी वरीश्ठों का सम्मान कर कार्यकर्ताओं की कद्र करने वाली पार्टी हे उन्होने आगामी दिनों 137 गा्रम केन्द्रो की बैठकों के आयोजन का जिक्र करते हुए कहा कि 1 अप्रेल को 810 बुथों के कार्यकर्ता संसदीय सम्मेलन मे एकत्रित होगें और जीत के लिये संकल्प लेगें ।उन्होने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को एकजूट रह कर काम करने का आव्हान किया । कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सुराणा ने किया तथा आभार सोमसिंह सोलंकी ने माना ।
समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न
झाबुआ ---समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आज 24 मार्च को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जनशिकायत, समयावधि पत्र जनसुनवाई, एवं टेली समाधान की आन लाईन समीक्षा की गई एवं पेपर कटिंग की भी विभाग वार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।
जन्मजात विकारों को दूर करने के लिए मोबिलिटी टीम, आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता कार्यवाही सुनिश्चित करे
- राष्ट्रीय बाल-स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए समन्वय बैठक संपन्न
झाबुआ,---जिले के जन्मजात विकारो से पीडित बच्चों का शासन के निर्देशानुसार परीक्षण करने के लिए मोबिलिटी टीम, आशा/ऊषा कार्यकत्र्ता एवं आंगनवाडी कार्यकत्र्ता कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। उक्त निर्देश आज 24 मार्च जनवरी को कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए संपन्न विभागीय अधिकारियों की समन्वय बैठक में दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती कियावत ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डाबर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सुभाष बर्वे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री नीलू भट्ट सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि आयुर्वेदिक डाॅक्टर के नेतृत्व में एक मोबिलिटी टीम रहेगी जिसमें एक पुरूष एवं एक महिला डाॅक्टर, एक एएनएम एवं एक कम्पाउण्डर रहेगे जो कि स्कूलों में 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों का परीक्षण करेगे। आंगनवाडी कार्यकत्र्ता द्वारा 6 वर्ष तक के बच्चों का परीक्षण आंगनवाडी केन्द्रो पर किया जाना है। शून्य से 6 सप्ताह तक के बच्चों का परीक्षण आशा एवं ऊषा कार्यकत्र्ता द्वारा घर-घर जाकर किया जाएगा। परीक्षण के बाद यदि किसी बच्चे में जिसकी उम्र 0-18 वर्ष के बीच हो कोई जन्मजात बीमारी पाई जाती है,तो उन्हें जिला चिकित्सालय झाबुआ में भेजा जाएगा। जिला चिकित्सालय में उपचार योग्य बीमारी का इलाज/आॅपरेशन जिला चिकित्सालय में किया जाएगा। अन्यथा जिस शहर या संस्थान में उपचार/आॅपरेशन की सुविधा उपलब्घ रहेगी वहाॅ पर उसे रेफर कर उपचार सुविधा शासन द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी।
निर्वाचन ड्यूटी में बिमारी के कारण छूट पाने वाले शासकीय सेवको का स्वास्थ्य परीक्षण 26 मार्च को
झाबुआ ---जिन अधिकारी, कर्मचारियों ने गंभीर असाध्य रोग से स्वयं को पीडित दर्शाते हुये लोक सभा निर्वाचन दायित्व से छूट चाही है, ऐसे अधिकारी/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय पर मेडिकल बोर्ड बैठेगा। मेडिकल बोर्ड कार्यालय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 26 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से अधिकारी/कर्मचारियों के परीक्षण हेतु उपलब्घ रहेगा। अतः गंभीर असाध्य बीमारी से पीडित होने के आधार पर निर्वाचन कार्य से छूट पाने वाले अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित दिनांक तथा समय पर मेडिकल बोर्ड के समक्ष अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। मेडिकल बोर्ड द्वारा पुष्टि होने के पश्चात ही ऐसे शासकीय सेवको को निर्वाचन कार्य से छूट प्रदान की जावेगी।
माइक्रोआब्र्जवर का प्रशिक्षण संपन्न
झाबुआ ----लोक सभा 2014 की निर्वाचन प्रक्रिया को सूक्ष्म रूप से निरीक्षण करने के लिए आज 24 मार्च को माइक्रोआब्र्जवर को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने आवश्यक निर्देश दिये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रभारी अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र रधुवंशी सहित माईक्रोआब्र्जवर उपस्थित थे।
कुष्ठ रोगियो को बीपीएल राशन कार्ड जारी करवाये, कुष्ठ रोग के संबंध में अंतर्विभागीय बैठक संपन्न
झाबुआ--- कुष्ठ रोगियों को बीपीएल राशन कार्ड जारी करवाये। जिले में इस रोग से पीडित मरीजों का सर्वे करवाये एवं उन्हें शासन के निर्देशानुसार पूरा इलाज एवं सुविधाएॅ उपलब्घ करवाये। उक्त निर्देश आज 24 मार्च को कलेक्टर कार्यालय में संपन्न कुष्ठ रोग संबंधी अंतर्विभागीय बैठक में कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. डीएफओ श्री नाहरसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डाॅवर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुभाष बर्वे सहित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
मर्ग का 01 प्रकरण कायम
झाबूआ--फरियादी केगु पिता थावरिया उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम बड़ी हिडी ने बताया कि सुरतिया पिता वसना भील निवासी गुराडीया अपने ससुराल बडी हिडी आया था सुबह गुजरात मजदूरी जा रहा हू, कहकर निकला था, जो ग्राम बड़ीहिड़ी से 1 कि0मी0 दूर उसकी लाश मिली। प्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्र. 7/14 धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।