Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (24 मार्च )

$
0
0
जाॅचोपरान्त 15 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र सही पाए गए

sidhi news
सीधी 24 मार्च 2014    लोकसभा निर्वाचन 2014 संसदीय क्षेत्र-11 सीधी हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की जाॅचोपरान्त 15 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र सही पाए गए। इनमें श्री सनत कुमार त्रिपाठी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, श्री इन्द्रजीत कुमार इंण्डियन नेशनल कांग्रेस, श्रीमती रीती पाठक भारतीय जनता पार्टी, श्री पंकज सिंह पटेल आम आदमी पार्टी, श्री रमाशंकर शाहवाल बहुजन समाज पार्टी, श्रीमती उर्मिला सी.पी.आई. (एम.एल) रेडस्टार, श्री ब्रह्मानन्द प्रताप सिंह निर्दलीय, श्री रमाकान्त पाण्डेय मलइहां सर्वे भवन्तु सुखिनः, श्री भगवती चरण पाण्डेय (नीलू) निर्दलीय, श्री सुनील सोनी ‘‘खड्डी-42’’ बहुजन संघर्ष दल, श्री पुष्पेन्द्र सिंह गोडवाना गणतंत्र पार्टी, श्रीमती आशा सिंह राष्ट्रीय अपना दल, श्री मो0 जहाॅगीर अन्सारी निर्दलीय, श्री रूप नारायण सिंह गोड़वाना गणतंत्र पार्टी तथा श्री लाल बहादुर सिंह समता पार्टी के नाम निर्देशन पत्र जाॅचोपरान्त सही गए। 

सामान्य प्रेक्षक से मिलने का समय निर्धारित     

सीधी 24 मार्च 2014    भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2014 संसदीय क्षेत्र-11 सीधी के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री पी0 सेन्थिलकुमार का स्थानीय मोबाइल नम्बर- 8959089862 है। उनसे मिलने हेतु कार्यालय कलेक्टर (कलेक्ट्रेट) के कक्ष क्रमांक-55 अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोपद बनास (एस.डी.एम.) के कक्ष में सायं 4 बजे से 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। लोकसभा संसदीय क्षेत्र 11 सीधी से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत/ समस्या होने पर निर्धारित समय में सम्पर्क किया जा सकता है। 

समेकित छात्रवृत्ति का ई-भुगतान होगा

सीधी 24 मार्च 2014    जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत समेकित छात्रवृत्ति योजना के देयकों को नियमानुसार पारित कर भुगतान किया जावेगा। छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं भुगतान का कार्य संबंधित आहरण संतिवरण अधिकारियों के द्वारा ई-भुगतान के माध्यम से होगा। उन्होंने संबधितों को पदाभिहित अधिकारियों की स्वीकृति के आधार पर देयक आॅनलाईन जनरेट कर कोषालय भेजा जाए जिसकी फिजिकल प्रति हस्ताक्षर कर पृथक से कोषालय भेजें। आॅनलाईन जनरेट देयक के साथ छात्रों के नाम बैंक का नाम, खाता क्रमांक, आई.एफ.एस.कोड आदि विवरण के साथ टेक्स्ट फाइल अटैच की जायेगी। कोषालय द्वारा नियमानुसार परीक्षण उपरान्त देयक पारित कर संबंधितों के बैंक खाते में सीधे ई-भुगतान के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। 

मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण 27 को 

सीधी 24 मार्च 2014    लोकसभा आम निर्वाचन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा आंशिक संशोधन करते हुए पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एवं मतगणना अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है। नियुक्त मास्टर ट्रेनरों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त नवीन निर्देशों का प्रशिक्षण 27 मार्च को अपरान्ह तीन बजे से जिला पंचायत सभागार में होगा। नियुक्त मास्ट ट्रेनरों को डा0 के.बी.सिंह प्राध्यापक एवं डा0 अरविन्द त्रिपाठी शा0संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी द्वारा प्रशिक्षण दिया जावेगा। इस प्रशिक्षण में सर्वश्री पी.के.पाण्डेय प्राचार्य, के.एम.मिश्रा एवं देवेन्द्र सिंह व्याख्याता शा0कन्या उ0मा0वि0 कुसमी, डा0 एल.बी.सिंह सहायक प्राध्यापक शा0महा विद्यालय सिहावल, जगदीश प्रसाद मिश्रा, डा0 डी.के.द्विवेदी,सुधाकर प्रसाद मिश्रा व्याख्याता शा0उत्कृष्ट उ0मा0वि0क्रमांक-1 सीधी, ओ.पी.नामदेव सहायक प्राध्यापक शा0 कन्या महाविद्यालय सीधी, संजय गांधी महाविद्यालय सीधी के प्राध्यापक डा0 अमर प्रकाश गुप्ता, डा0 शेषमणि मिश्रा, डा0 राजकुमार सोनी, डा0 प्रभाकर सिंह, डा0 आई.पी.प्रजापति, डा0 कैलाश सिंह नेताम, अनिल कुमार सिंह, डा0 रामलला शर्मा, डा0पी.के.सिंह, डा0 अम्बरीश कुमार तिवारी, डा0 विनोद प्रजापति, डा0 आर. पी.सिंह, डा0 राम नारायण स्वर्णकार, डा0 तरूण प्रताप सिंह, डा0 संतोष सिंह चैहान, डा0 सुभाष चन्द्र दुबे, डा0 पी.के.पी. त्रिपाठी, भोला सिंह कुशराम, डा0 हरि प्रसाद द्विवेदी तथा पुस्तकालय अध्यक्ष अजय सिंह चैहान शामिल हैं।इसी प्रकार डा0 डी.आर.मिश्रा प्रभारी प्राचार्य डाइट, इन्द्रेश त्रिपाठी प्राचार्य शा0 हाईस्कूल खैरा, अनिल कुमार मिश्रा प्राचार्य शा0 हाईस्कूल जोगीपुर, रमेश कुमार तिवारी प्राचार्य शा0 उत्कृष्ट विद्यालय मझौली, ए.मिन्ज प्राचार्य शा0उ0मा0वि0 चमराडोल, नवल सिंह उर्वेती प्राचार्य शा0उ0.मा0वि0गिजवार, लाल बहादुर सिंह प्राचार्य शा0हाईस्कूल भगोहर, शम्भू त्रिपाठी प्राचार्य शा0 कन्या आदर्श हाईस्कूल सीधी, अरविन्द सिंह गहरवार शा0कन्या उ0.मा0.वि0.मझौली, लालजी सिंह प्राचार्य एवं लवकुश प्रसाद पाण्डेय व्याख्याता शा0बा0उ0मा0वि0 चुरहट, अवध नारायण पाण्डेय एवं राम सुशील पटेल व्याख्याता शा0कन्या उ0मा0वि0चुरहट, आर.पी.तिवारी प्राचार्य एवं सुरेशधर द्विवेदी,आर.पी.सिंह, लक्ष्मीकांत शर्मा, विजय सिंह व्याख्याता शा0उत्कृष्ट0उ0मा0वि0 सीधी, श्री निवास शर्मा प्राचार्य शा0महाविद्यालय चुरहट, के.पी.आजाद व्याख्याता शा0महाविद्यालय रामपुर नैकिन, भागीरथ प्रसाद प्रजापति प्राचार्य शा0कन्याउ0मा0वि0 पतुलखी, डा0डी.एन. दुवे प्राचार्य शा0उ0मा0वि0 कुचवाही, गौतममणि अग्निहोत्री व्याख्याता डाइट, एल.पी.तिवारी प्राचार्य शा0उ0मा0वि0 तरका, अनिरूद्ध सिंह प्राचार्य शा0उ0मा0वि0 अमरपुर, लाख नारायण पाण्डेय प्राचार्य शा0उत्कृष्ट उ0मा0वि0 रामपुर नैकिन तथा बंशगोपाल तिवारी प्राचार्य शा0उ0मा0वि0 बागढ़ शामिल हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा ने संबंधितों को प्रशिक्षण दिनांक को समय पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं।

रक्षा पेंशन अदालत अप्रैल में

सीधी 24 मार्च 2014    जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि अप्रैल 2014 में दो दिन के लिए रक्षा पेंशन अदालत का आयोजन जबलपुर में होना है। अदालत में भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं के पेंशन संबधी शिकायतों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने सीधी एवं सिंगरौली जिले के सभी भूतपूर्व सैनिक एवं विधवाओं को किसी प्रकार की पेंशन संबंधी शिकायत हो तो उसके निराकरण के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सीधी से प्रारूप प्राप्त कर उसे पेंशन कार्यालय में भेजें। 

शीघ्र,सस्ता व सुलभ न्याय जन-जन को मिले-माननीय श्री ए.के.पाण्डेय
  • लोक अदालत को प्रभावी बनाने हेतु विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

सीधी 24 मार्च 2014    विधिक साक्षरता शिविर के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के तत्वावधान में लोक अदालत को प्रभावी बनाने एवं विधिक सेवा योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु गत दिवस न्याय सेवा सदन जिला न्यायालय सीधी के सभागार में विधिक जागरूकता शिविर/गोष्ठी का वृहद आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वीणा वादिना माॅ सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर माननीय श्री ए.के.पाण्डेय जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर माननीय श्री पी.एल.दिनकर प्रथम सत्र न्यायधीश, श्री मनोज तिवारी द्वितीय अपर न्यायधीश, श्री संतोष शुक्ला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीधी, श्रीमती संगीता यादव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सीधी, श्री राजेश यादव न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा न्यायिक मजिस्टेट सीधी श्री आर.पी.सिंह, श्री अजय सिंह, श्री अशीष कुमार केशरवानी व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री लालमणि सिंह, एड. श्रीमती सरला श्रीवास्तव एवं जिला बार के सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ सदस्य, जिला न्यायालय के कर्मचारीगण, न्यायायल में पेशी में आये पक्षकारगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में माननीय श्री ए.के.पाण्डेय जिला सत्र न्यायाधीश सीधी द्वारा मुख्य अतिथि के आसंन्दी से बोलते हुए लोक आदालत को अधिक प्रभावी बनाने पर वल दिया गया साथ ही विद्यालयों के छात्र छात्राओं के ड्राइवरी लाइसेन्स व शासन की संचालित योजनाओं को भी लोक अदालत के दायरे मे लाया जाकर निपटाये जाने कहा ताकि न्याय की मंशानुरूप शीघ्र सस्ता व सुलभ न्याय जन-जन को मिल सके। कार्यक्रम में माननीय श्री पी.एल.दिनकर प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश ने अपने उद्बोधन में लोक अदालत में पक्षकारों के प्रकरण निपटारे में अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान बताया। सिविल प्रक्रिया संहिता धारा 89 में मेडिऐशन या लोक अदालत के माध्यम से पक्षकारों के मध्य प्रकरण में आपसी सुलह कराना न्यायिक अधिकारियों का दायित्व बताया इससे पक्षकारों के समय व धन की बचत होगी। श्री मनोज तिवारी  द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश  ने अपने उद्बोधन में कहा कि लंबित प्रकरणों में लोक अदालत में आपसी सुलह समझौते से प्रकरण के निपटारे का प्रयास किया जाता है पक्षकारों को समझाइस दी जाकर ज्यादा से ज्यादा प्रकरण निपटाये जा सकते हैं। लीगल एड. क्लीनिक इस दिशा में काफी उपयोगी सावित होगी। श्री एस.पी.शुक्ला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीधी ने म.प्र. में लोक अदालतों को सर्वोच्य बताया साथ ही लोक अदालत में निपटाए गए प्रकरणों में पक्षकार न्याय शुल्क की राशि जो न्यायालय के प्रकरण में अदा की गई सम्पूर्ण वापस पाने के हकदार हैं प्रकरण में अंतिम निर्णय होता है उसकी अपील नहीं होती दोनों पक्ष लाभान्वित होते हैं। श्रमती संगीता यादव न्यायिक मजिस्ट्रेट सीधी द्वारा कार्यक्रम में अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा प्रकरण निपटाने व कार्यक्रम को सफल बनाने सोच बदलने की आवश्यकता है। हमें विधिक सेवा योजना के क्रियान्वयन में प्रयास करना चाहिए इससे ज्यादा से ज्यादा प्रकरण लोक अदालत में निपटेंगे व  विधिक सेवा योजना भी सफल होगी। न्याय दान प्रक्रिया में अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों का भी योगदान है। व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया गया। श्री राजेश यादव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि आर्थिक न्याय नीति निर्देशक तत्व में निःशुल्क विधिक सहायता योजना 1987 में निःशुल्क विधिक सहायता व लोक अदालत के संबंध में विचार कर आपसी सहमति से प्रकरणों के निपटारे का प्रयास किया जाता है। वर्ष 1986 में पहली लोक अदालत प्रारंभ हुई म0प्र0 ने अपना कीर्तिमान बनाया। अतिथियों का आभार प्रदर्शन व कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>