Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

पूरे देश की भावनायें भाजपा के साथ हैं- गुड्डन पाठक

$
0
0
  • विधायक ने किया अनेक ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

guddan pathak
बिजावर/भारतीय जनता पार्टी संगठन की कथनी एवं करनी एक समान है। हमरे संगठन के लोगों जो कहा सरकार बनने पर उससे भी ज्यादा कर दिखाया। इतिहास इस बात का गवाह है। अटल बिहारी की सरकार के कार्यो को भुलाया नहीं जा सकता तो दूसरी तरफ प्रदेश में शिवराज जी के जनहित कारी कामों को भी नजर अदांज नहीं किया जा सकता। इसी विश्वास की परम्परा का नाम भारतीय जनता पार्टी है। हाल ही में हुये विधान सभा चुनावों के परिणामों ने बता दिया है, कि पूरे देश की भावनाये भाजपा के साथ है। बिजावर क्षेत्र के विधायक पुष्पेन्द्र नाथ गुड्डन पाठक ने अनके ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करके ग्रामीण से भाजपा के लिये बोट मांगते हुये कहा, उन्होंने केन्द्र की कांग्रेस नीति सरकार पर प्रदेश के विकास कार्याें में अवरोध डालने का आरोप लगाते हुये कहा कि यह लोग भाजपा संगठन एवं सरकारों की बढ़ रही लोक प्रियता को पचा नहीं पा रहे हैं। ओला पीडि़त किसानों से धैर्य एवं सयंम वरतनेे की अपील करते हुये श्री पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार मुसीवत में किसानों की हर समय मदद करेगी। उन्होंने क्षेत्र के प्रत्याशी डाॅ0 वीरेन्द्र कुमार की सरलता सज्जनता के बारे में बताते हुये कहा कि उनके पूरे पांचों वर्ष के दिनों का लेखा-जोखा भी देखा जा सकता है। पूरे समय वे क्षेत्र के निरंतर सम्पर्क में काम करते रहे। श्री पाठक ने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुये कहा है कि जीतने के साथ साथ हमें रिकार्ड मतों से जीतना है। केन्द्र में भाजपा की सरकार एवं अपना ही सांसद विकास के कामों में तेजी लाने हेतु जरूरी है।  श्री पाठक ने जनसम्पर्क के दौरान विकास से पिछड़े ग्राम सूड़े की देवरी पहुॅचे जहां पर आज भी पहुॅच मार्ग का अभाव व नदी पार कर जाना पड़ता है वहां पर लोगों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए उन्होनें लोगों को अस्वस्थ्य करते हुए कहा कि ऐसे गांव को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा। गांव के लोग अपने बीच विधायक को पाकर अत्यंत भावुक हो गये। श्री पाठक ने जनसम्पर्क के दौरान सहसनगर, नंदगांयखुर्द हतनाई रनगुवां, काशीपुरा खैरों, मामौन, पठादा, ककरदा जैतूपुरा एवं बरद्वाहा में जनसम्पर्क किया। भूपेन्द्र गुप्ता नरेन्द्र त्रिपाठी, मुन्ना राजा, पप्पू राजा, डाॅ0 रमेश रिछारिया, सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी इस दौरान साथ में रहे। 

भाजपा प्रत्याशी को जिताऐं - गुड्डन पाठक
  • गुलगंज/दमोह लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रहलाद पटेल के साथ बिजावर 

विधायक गुड्डन पाठक ने दौरा कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। श्री पाठक ने पुराने बिजावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डिकौली, देवरान, और पीरा में लोगों से श्री पटेल का परिचय कराते हुए कहा कि ये संघर्षशील एवं जुझारू नेता है अपने क्षेत्र पिछड़ेपन की आबाज संसद से लेकर सड़क तक उठाने की क्षमता श्री पटेल में है। श्री पटेल का लम्बे समय से सम्पर्क हमारे जिले से रहा है इनके अनुभवों का लाभ हमारे क्षेत्र को मिलेगा ऐसा हमे हमेशा है। श्री पाठक ने कहा कि हमारे जिले का सौभाग्य है कि हमारे जिले से तीन सांसद चुनकर जाएगें और तीनों के अनुभवों का लाभ हमारे जिले के विकास को मिलेगा। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने विकास का आश्वासन देते हुए कहा कि हमारे काम में सभी को साथ लेकर काम करनेे की आदत है सभी लोग मिलजुलकर देश की जनता की भावनाओं के अनुरूप काम करके नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनायेगें। जिला उपाध्यक्ष संगीता शर्मा, रामनाथ यादव, सुनील मिश्रा, डाॅ0 रमेश अग्रवाल, गिरजा पटैरिया विजय असाटी दंगल सिंह सहित अनेक लोग इस मौके पर मौजूद रहे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>