यहां अपने काफिले में मान्य सीमा से अधिक वाहनों का इस्तेमाल करने पर आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस अधीक्षक (शहर) राहुल राज ने बताया कि कल यहां रोडशो के दौरान उनके काफिले में चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित संख्या से अधिक वाहन थे, जिस पर उनके खिलाफ कोतवाली थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि केजरीवाल के काफिले में दस से अधिक वाहन थे जिसके लिए उन्होंने अनुमति नहीं ली थी।