समाचार, दिनांक 24 मार्च 2014 : नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य पूर्ण
- सभी 19 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 बालाघाट से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 15 मार्च 2014 को रिटर्निंग आफिसर श्री व्ही. किरण गोपाल द्वारा अधिसूचना जारी की गई थी। अधिसूचना जारी होने के दिनांक 15 मार्च से अंतिम दिनांक 22 मार्च तक कुल 19 प्रत्याशियों द्वारा 30 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये थे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य आज 24 मार्च को किया गया। जांच में सभी 19 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच के दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री मनोरंजन पटनायक भी मौजूद थे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच के बाद जिन प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये है उनमें भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के अशोक मसीह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की हीना कावरे, आम आदमी पार्टी के उत्तमकांत चौधरी, भारतीय जनता पार्टी के बोधसिंह भगत, समाजवादी पार्टी की अनुभा मुंजारे, बहुजन समाज पार्टी के योगेश समरीते, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की हीरासन उईके, माईनराईटीज डेमोक्रेटीक पार्टी के आसिफ खान, बहुजन मुक्ति पार्टी के लक्ष्मीनारायण डेहरिया, जय भारत पार्टी के विवेक मिश्रा, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के नंदलाल उईके, रिपल्किन पार्टी आफ इंडिया खोब्रा. के गौतम रामटेके, आर.पी.आई. से असरा अंजुम फारूखी, अंबेडकराईट पार्टी इंडिया के कविराज मेश्राम, निर्दलीय संदीप सोनी, निर्दलीय सुखराम आसटकर, निर्दलीय अली एम.आर. खान, निर्देलीय शंकर कनसरे एवं निर्दलीय राम अवतार देवांगन शामिल है। जिन प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये है, उनमें से जो प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ना चाहेंगें वे 26 मार्च को अपरान्ह 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते है। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को 26 मार्च को ही चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये जायेंगें। 10 अप्रैल 2014 को बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र 108-बैहर, 109-लांजी व 110-परसवाड़ा में प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक और विधानसभा क्षेत्र 111-बालाघाट, 112-वारासिवनी, 113-कटंगी, 114-बरघाट व 115-सिवनी में प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जायेगा।
जिले में बनाये गये चार सहायक मतदान केन्द्र
आगामी 10 अप्रैल 2014 को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जिले में चार सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये है। ये चार मतदान केन्द्र केवल लोकसभा चुनाव के लिए ही बनाये गये है। इस प्रकार जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में 1344 मतदान केन्द्र पर मतदान कराया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने इस संबंध में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिन मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या अधिक है, वहां पर सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिले में बनाये गये चार सहायक मतदान केन्द्र में से दो केन्द्र विधानसभा क्षेत्र बैहर में एवं एक-एक मतदान केन्द्र विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा एवं वारासिवनी में बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-113 बैहर में ग्राम परसामऊ के लिए दो मतदान केन्द्र बनाये गये है इनमे सें एक मतदान केन्द्र शासकीय प्राथमिक शाला भवन परसामऊ में एवं दूसरा सहायक मतदान केन्द्र शा. प्रा. शाला भवन चैतुटोला में बनाया गया है। इसी प्रकार वनग्राम पटवा के मतदाताओं के लिए शासकीय प्राथमिक शाला भवन पटवा में मतदान केन्द्र तथा ग्राम छतरपुर व रनवाही के मतदाताओं के लिए शासकीय माध्यमिक शाला भवन पटवा में सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-110 परसवाड़ा के ग्राम बम्हनी में शास. प्राथमिक शाला भवन के अतिरिक्त कक्ष में एक मतदान केन्द्र तथा ग्राम पंचायत भवन बम्हनी में सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-112 वारासिवनी में शासकीय प्राथमिक शाला भवन वाराटोला में एक मतदान केन्द्र तथा शासकीय प्राथमिक शाला भवन शिवधाम मोहल्ला वारा में सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है।
25 मार्च को राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों की बैठक
बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में आगामी 10 अप्रैल 2014 को होने वाले निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में 25 मार्च को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं सभी प्रत्याशियों की बैठक का आयोजन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल की अध्यक्षता में आयोजित यह बैठक नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रात: 11 बजे से प्रारंभ होगी। चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों या उनके प्राधिकृत प्रत्याशी को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने कहा गया है।
मतदान दलों में महिला कर्मचारियों के आकस्मिक चयन के संबंध में आयोग ने दिये निर्देश
- मतदान शुरू होने के 2 घंटे पहले पहुँच सकेंगी महिला कर्मचारी
भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये महिला कर्मचारियों के मतदान दलों में आकस्मिक चयन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं। इन निर्देशों की जानकारी से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को अवगत करा दिया है। निर्वाचन आयोग ने हाल में नये निर्देश जारी किये हैं, जिसके अनुसार महिला कर्मचारी का चयन इस प्रकार किया जाये जिससे वे मतदान शुरू होने के 2 घंटे पहले मतदान केन्द्र पहुँच सकें। निर्वाचन आयोग ने इसके लिये 4 श्रेणी तय की हैं। पहली श्रेणी में यह बताया गया है कि ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में आकस्मिक चयन इस प्रकार किया जाये कि महिला कर्मचारी की उस ग्राम पंचायत में चुनाव डयूटी न लगाई जाये, जहाँ वो पदस्थ है। दूसरी श्रेणी में शहरी क्षेत्र में जहाँ दो या दो से अधिक विधानसभा क्षेत्र आते हैं वहाँ महिला कर्मचारियों का आकस्मिक चयन अंतर-विधानसभा क्षेत्रवार किया जाना चाहिए। तीसरी श्रेणी में शहरी क्षेत्र जिसमें विधानसभा क्षेत्र का कुछ भाग ग्रामीण क्षेत्रों में आता हो, वहाँ महिला कर्मचारियों का आकस्मिक चयन उस क्षेत्र के मतदान केन्द्र में न किया जाये, जहाँ वे पदस्थ या रहती हों। श्रेणी-4 के संबंध में निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन विधानसभा क्षेत्रों का कुछ हिस्सा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आता है, उन क्षेत्रों में महिला कर्मचारियों की चुनाव डयूटी उस ग्राम पंचायत में न लागाई जाये, जहाँ वे पदस्थ अथवा रहती हों। लेकिन श्रेणी 4 में महिला कर्मचारी की चुनाव डयूटी लगाते वक्त इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये कि उनकी डयूटी विकासखण्ड से बाहर न लगाई जाये।
मदिरा के अवैध संग्रहण पर 100 व्यक्तियों पर दर्ज किये गये प्रकरण
लोकसभा निर्वाचन 2014 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, बालाघाट श्री व्ही. किरण गोपाल के मार्गदर्शन में 06 मार्च 2014 से 23 मार्च 2014 तक जिले के विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई, जिसमें अवैध प से संग्रहित की गई 282 बल्क लीटर देशी/विदेशी मदिरा बरामद कर 100 प्रकरण पंजीबध्द कर 100 लोगों के वि ध्द म.प्र. आबकारी अधिनियम, 1915 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। आमजनों से अपील है, कि जिले में यदि किसी क्षेत्र में अवैध प से मदिरा का संग्रहण, निर्माण एवं विक्रय किया जा रहा हो, तो वे तत्काल क्षेत्र के वृत प्रभारियों को उनके मोबाईल नंबर पर सूचना दें। वृत-बालाघाट के लिए श्री ओंमकारसिंह मार्को, आबकारी उपनिरीक्षक का मोबाईल नंबर 07354682664, वृत-लांजी के लिए श्री दिलीप भादे, आबकारी उपनिरीक्षक का मोबाईल नंबर 09981246089, वृत-वारासिवनी के लिए श्री राजेश सिंघल, आबकारी उपनिरीक्षक का मोबाईल नंबर 09826378393 वृत-कटंगी के लिए सुश्री .मोना दुबें, आबकारी उपनिरीक्षक का मोबाईल नंबर 09425546832 एवं वृत बैहर पूर्व/पश्चिम के श्री अशोक माहोरे, आबकारी उपनिरीक्षक का मोबाईल नंबर 09424388655 को सूचना दी जा सकती है।
मतदाता जागरूकता के लिए गैस सिलेंडरों का भी होगा उपयोग
16 वीं लोकसभा के गठन के लिए बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में आगामी 10 अप्रैल 2014 को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिए जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी की अध्यक्षता में स्वीप प्लान से जुड़े अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में तय किया गया कि मतदाता जागरूकता के लिए घरेलू उपयोग के एल.पी.जी. गैस सिलेंडरों पर जागरूकता संदेश चिपकाये जायेंगें। इसी प्रकार नगर पालिका द्वारा दिवार लेखन किया जायेगा एवं मोतीतालाब में पर्च बांटे जायेंगें। 27 मार्च को मलाजखंड एवं बैहर, 28 मार्च को कटंगी एवं लांजी तथा 29 मार्च को बालाघाट एवं वारासिवनी में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें। बैठक में तय किया गया कि विकासखंड मुख्यालयों पर कलापथक दल द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें। बालाघाट में राजघाट चौक पर श्रमिकों को जागरूकता के लिए पर्चे वितरित किये जायेंगें। महिलाओं को जागरूकता के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में महिला चौपाल का आयोजन किया जायेगा। शिक्षा विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर मतदान का संदेश देने वाली रंगली एवं पेंटिंग बनाई जायेगी। इसके साथ ही मै अपना वोट दूंगा इसके लेकर एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जायेगा।
लोक सेवा गारंटी से जुड़े अधिकारियों को बनाना होगा डिजीटल सिग्नेचर
- 25 एवं 26 मार्च को बनेगी डिजीटल सिग्नेचरú
लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत जिन विभागों की सेवायें शामिल की गई है, उनके पदाभिहीत अधिकारियों, प्रथम अपीलीय अधिकारियों एवं द्वितीय अपीलीय अधिकारियों एवं उनके सहायक लोक सेवा प्रबंधक को डिलीटल सिग्नेचर बनाना अनिवार्य है। इन विभागों के अधिकारियों को डिजीटल सिग्नेचर बनाने के लिए 26 मार्च 2014 तक पुराने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय लोक सेवा प्रबंधक से सम्पर्क करना होगा।जिन विभागों के अधिकारियों के डिजीटल सिग्नेचर बनाये जाना है उनमें उर्जा विभाग, श्रम विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, राजस्व विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, सामाजिकन्याय विभाग,आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग, वन विभाग, गृह विभाग, स्वास्थय विभाग, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, परिवहन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विभाग, योजना, आर्थिकी और आर्थिक सांख्यिकी, उच्च शिक्षा विभाग,वाणिज्य उद्योग और रोजगार विभाग, वित्त विभाग आवास एवं पर्यावरण विभाग विभाग शामिल है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 07632-241599 पर संपर्क किया जा सकता है।
विश्व क्षय दिवस पर परिचर्चा का किया गया आयोजन, डाट्स पध्दति से नि:शुल्क उपचार उपलब्ध
जिला स्वास्थ्य समिति क्षय जिला बालाघाट द्वारा दिनांक 24 मार्च 2014 को विश्व क्षय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर क्षय आधारित सामाजिक चेतना विषय को लेकर संगोष्ठि(परिचर्चा) आयोजित की गई । कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला, सिविल सर्जन डॉ. आर.के. पण्डया, प्राचार्य नर्सिंग ट्रेनिंग सेन्टर बालाघाट तथा जिला क्षय अधिकारी डॉ.सुरेश कावडे मौजूद थे । कार्यक्रम के प्रारंभ में पु षोत्तम देषमुख द्वारा टी.बी. एवं डाट प्लस पर प्रकाश डाला गया और क्षय निवारण हेतु सामाजिक सहयोग पर जोर दिया, वही अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने हेतु संदेश देते हुए जिला क्षय केन्द्र द्वारा संचालित गतिविधियों को आंमत्रित जन समुदाय को बताया गया। कार्यक्रम में डॉ. आर.के. पण्डया द्वारा बच्चों में होने वाले क्षय रोग के लक्षण एवं उपचार हेतु आवश्यक परामर्श दिये गये । डॉ. ए.के. जैन द्वारा एच.आई.व्ही. रोग से बचाव एवं उपाय के संबंध में संबोधित किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि केथोलिक हेल्थ एसोसिशन ऑफ इण्डिया के साथ संयुक्त भागीदारी कर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में क्षय रोगियों को चिंन्हित कर उन्हे शासन की योजना का लाभ पहुॅचाया जा रहा है। डॉ. सुरेश कावडे द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को जानकारी देते हुए बताया गया कि 24 मार्च 1882 को जर्मन वैज्ञानिक रॉबर्ट कॉक ने टीबी के जीवाणु माइक्रो बैक्टीरियम टयूबरक्यूलोसिस की खोज की जिन्होने टीबी के इलाज को एक नयी दिशा दी। सन 1982 में इस खोज को शताब्दी वर्ष के अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने खोज दिवस को विश्व क्षय रोग दिवस घोषित किया एवं तब से लगातार प्रतिवर्ष 24 मार्च को एक नारा दिया जाता है। जिसको पूरे देश में प्रचार प्रसार की गतिविधियों में प्रयोग कर जागरूकता फैलाई जाती है। जिसमें विभिन्न संगठन/स्वास्थ्य संस्थायें पूरे विश्व में विभिन्न गतिविधियों द्वारा इस रोग के प्रति जागरूकता फैलाती हैं। इसके लिए एक नारा है -मेरे जीवनकाल में ही क्षय रोग समाप्त हो। डॉ. के.के. खोसला के मार्गदशन में क्षय रोग के लक्ष्य प्राप्ति हेतु जिले में सघन अभियान चलाकर अधिक से अधिक क्षय रोगियों को लाभ पहुॅचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस अवसर पर लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिले के समस्त संबंधित स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देशित किया गया हैं। डॉटस पध्दति में सभी तरह की टीबी की जांच एवं इलाज निःशुल्क उपलब्ध है, अवगत कराया गया। डॉ. सुरेश कावडे द्वारा बताया गया कि केथोलिक हेल्थ एसोसिशन ऑफ इण्डिया के साथ संयुक्त भागीदारी कर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में क्षय रोगियों को चिंन्हित कर उन्हे शासन की योजना का लाभ पहुॅचाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में संभावित एमडीआर मरीजों का बलगम परीक्षण करने हेतु शासन द्वारा निर्धारित स्थान भोपाल भेजकर पूर्ण स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में जिला क्षय केन्द्र, बालाघाट के समस्त कर्मचारी एवं आम जन उपस्थित थे।