विदेशी कोषों द्वारा प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 40 अंक चढ़ कर 22,095.30 अंक की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11.65 अंक चढ़ कर 6,601.40 अंक की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. सेंसेक्स तथा निफ्टी ने कारोबार के दौरान भी अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छुआ. सेंसेक्स 22,172.20 अंक तथा निफ्टी 6,627.45 अंक के रिकॉर्ड स्तर को छू गया.
कारोबारियों का कहना है कि मुनाफा बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती लाभ कायम नहीं रह सका. व्युत्पन्न खंड के सौदों का मासिक निपटान शुक्रवार को हो रहा है, जिससे निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाये रखा. ब्रोकरों के अनुसार, आर्थिक वृद्धि में सुधार तथा डॉलर की तुलना में रुपये के सात महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बीच विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध लिवाल रहे. बीएसइ में सूचकांक आधारित 30 शेयरों में से 16 लाभ के साथ बंद हुए. लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्टरीज, टाटा मोटर्स, मारति सुजुकी, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, ओएनजीसी तथा कोल इंडिया का शेयर लाभ के साथ बंद हुआ.