केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला खदान आवंटन घोटाले में दो नये मामले दर्ज किए हैं। सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार एक मामला निजी कंपनी और दूसरा प्रवर्तकों के अलावा अज्ञात सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध दर्ज किया गया है।
पहले मामले में सेन्ट्रल कोयलरीज के महाराष्ट्र के मुंबई और नागपुर स्थित तीन परिसरों में छापे मारे गए हैं। दूसरे मामले में छत्तीसगढ के बिलासपुर और जांगीर में छापे डाले गए हैं।
सेन्ट्रल कोयलरीज कंपनी लिमिटेड नागपुर की है। इसके खिलाफजालसाज. भरोसा तोडने और कैपेटिव आवंटन नीति के खिलाफ खुले में कोयला बेचने के लिए दर्ज किया गया है।
प्रकाश इंडस्ट्रीज पर मामला कोयला ब्लॉक प्राप्त करने के लिए नेटवर्थ के संबंध में झूठे दस्तावेज देने का है। ब्यूरो कंपनी द्वारा जमा कराये गए कागजों में जांच पड़ताल में चूक की जांच भी करेगी।