राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का कहीं कोई लहर नहीं है और इस बार के चुनाव में साम्प्रदायिक शक्तियों का खात्मा होना तय है।
यादव ने सिमरी बख्तियारपुर उच्च विद्यालय परिसर में खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी कृष्णा देवी के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लालू अभी कमजोर नहीं हुए हैं। प्रदेश में चारों तरफ लालू लहर है और इस बार के चुनाव में आरजेडी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।
आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी आरजेडी ने इस बार के चुनाव में 27 कांग्रेस ने 12 और राकापा ने एक सीट पर उम्मीदवार खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की गद्दी पर कब्जा जमाने के लिए साम्प्रदायिक शक्तियों के मुंह से लार टपक रहा है, लेकिन जनता इसे पूरा नहीं होने देगी। चुनाव में ऐसी शक्तियों को एक बार फिर करारी हार का सामना करना पड़ेगा।
यादव ने कहा कि चुनाव में धर्मनिरपेक्ष ताकतें पूरी शक्ति के साथ एकजुट हुई हैं और दिल्ली में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार ही बनेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी देश को तोड़ने की साजिश में लगे हुए हैं । इसका सभी जगह विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी और उसकी गठबंधन लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का खाता भी नहीं खुलेगा।
आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार उन्हें सत्ता से हटाने के लिए बीजेपी की गोद में खेलते रहे। उन्होंने कहा कि इन दोनों दलों के बीच प्रेम विवाह हुआ था जो अब टूट गया है। इस प्रेम विवाह के टूटने के बाद से मुख्यमंत्री कुमार अपनी सत्ता को बचाने में लगे हुए हैं।