बिहार के गया में मोदी की रैली के दौरान जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा है जिसके वजह से मौके पर अफरातफरी मच गई। जवाब में भीड़ ने भी पुलिस पर जूते और चप्पल से हमला किया। स्थिति खराब होती देख पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए, बाद में वरिष्ठ नेताओं ने किसी तरह लोगों को समझा-बूझाकर मामला शांत किया।
जैसे ही मोदी मंच पर पहुंचे उनसे मिलने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता मंच की ओर बढ़े पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो कार्यकर्ताओं ने बैरिकेंडिंग तोड़ दी। कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और एक दूसरे पर बांस तक फेंकने लगे पुलिस ने हंगामा देख लाठीचार्ज किया।
कार्यकर्ताओं के झड़प की वजह से रैली में आए आम लोग उठकर जाने लगे बाद में उन्हें किसी तरह रैली में रुकने के लिए बीजेपी नेताओं ने मनाया इसके बाद मोदी ने रैली को संबोधित किया। गौरतलब है कि मोदी आज बिहार और झारखंड में कई चुनावी रैली कर रहे हैं।