नवोदय प्रवेश परीक्षा अब सात जून को
कुल्लू , 25 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)। पंडोह स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय कुल्लू में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा अब 12 अप्रैल के बजाय सात जून को होगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.आर. तिवारी ने बताया कि लोकसभा के आम चुनाव के कारण नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। अब यह प्रवेश परीक्षा सात जून को सुबह ग्यारह बजे होगी। तिवारी ने सभी प्राथमिक स्कूलों के मुख्यध्यापकों से भी अपील की है कि वे अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों को इस बारे में तुरंत सूचित कर दें।
राशि सेे सम्बन्धित सभी बैंक दस्तावेज दिखाने होंगे
कुल्लू , 25 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू राकेश कवंर ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान यदि कोई व्यक्ति 10 लाख रूपये से अधिक नकद राशि अपने साथ लेकर चलता है तो उसे राशि सेे सम्बन्धित सभी बैंक दस्तावेज दिखाने होंगे। यह जानकारी जिला निवार्चन अधिकारी ने पेड न्यूज को लेकर प्रिंट एंड इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाताओं के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ रहे राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को चुनाव के समय चुनाव खर्च के लिए एक अतिरिक्त बैंक खाता खोलना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों को 20 हजार रूपये से अधिक खर्च का भुगतान केवल चैक के माध्यम से करवाना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजनैतिक दलों को इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से विज्ञापन प्रसारित करने के लिए इन विज्ञापनों को जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणिकता एवं निगरानी कमेटी से अनुमोदित करवाना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया कर्मियों को पेड न्यूज पर होने वाली कार्रवाई के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इस बैठक में एडीएम विनय सिंह ठाकुर, तहसीलदार चुनाव सहित विभिन्न मीडिया कर्मियों ने भाग लिया।
हिमाचल शिक्षक महासंघ करेगा अधिकारियों का घेराव ।
शिमला , 25 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग मे काम करने वाले हजारो शिक्षक शिक्षा विभाग की सुस्ती की मार झेलने पर मजबूर हो रहे है जिसका खामियाजा प्रदेश के हजारो कर्मचारियो को उठाना पड़ रहा है । हैरानी की बात है हजारो टीजीटी को अक्तूबर 2012 से देह 4.9.14 की फ़िक्सेशन आज भी जिला उप शिक्षा निदेशक कार्यालये मे पड़ी है जिससे हजारो शिक्षको को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है । शिक्षा विभाग सरकार के आदेशो का पालन न करने के पीछे कर्मचारियो की कमी का वहाना लगा रहा है परंतु सिर्फ कर्मचारी की कमी सिर्फ टीजीटी और प्रवक्ता के लिए है वाकि सभी की फ़िक्सेशन हो चुकी है। यह आरोप एक सयुक्त ब्यान मे हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्र्देशाद्यक्ष श्री पवन मिश्रा ए प्रदेश प्रवक्ता डा मामराज पुंडीरए कार्यालये सचिव श्री विनोद सूदए श्री सुरेश भारद्वाज ने कही। महासंघ ने हेरानी जताते हुये कहा की अक्तूबर 2012 से सर्विस बूक जिला उप निदेशक के कार्यालये मे पड़ी है जिससे जिन अध्यापको की प्दोनती हुई है उनकी प्दोनती की फ़िक्सेशन भी ठंडे बस्ते में पड़ गई है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने शिक्षा निदेशको और उप शिक्षा निदेशक को चेतावनी देते हुए सभी टीजीटी और प्रवक्ता की फ़िक्सेशन 31 मार्च से पहले करने की मांग करते हुए कहा कि यदि फ़िक्सेशन 31 मार्च तक नही हुए तो हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ शिक्षा निदेशक और उप शिक्षा निदेशक के कार्यालये के सामने धरने पर बैठ कर अपना विरोध करेगा । हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने हेरानी जताते हुए कहा कि सभी शिक्षको की एसीआर पहले ही शिक्षा विभाग में दी गई है फिर जिस कार्यालये से शिक्षको की एसीआर गाइब हुई है वहा के उप शिक्षा निदेशक को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया जाए। इस सुस्ती को दुरस्त करने की मांग करते हुए एक महीने के अंदर फ़िक्सेशन की प्रक्रिया को पूरा करे अन्यथा अधिकारियों का घेराव करने के लिए मजबूर होना पडेगा। महासंघ ने मुख्यमंत्री से मांग की कि कि शिक्षा विभाग में शिक्षको की इस आर्धिक मांग को पूरा करे और सुस्त पडे अधिकारियों पर कार्येवाही करे अन्यथा हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ आने वाले चुनाव में सरकार की नीतियो का विरोध करेगा। उप शिक्षा निदेशक कार्यालयो से टीजीटी की एसीआर गायब होने के पीछे कोन है इसकी जांच होनी चाहिए और ऐसे अधिकारियों को सस्पैंड कर उन्हे इस लापरवाही की सजा देनी चाहिए।शिक्षक महासंघ सरकार से मांग करता है दो सालो से सर्विस बूक उप शिक्षा निदेशक के कार्यालये में धूल चाट रही है और हैरानी की बात है कि 4.9.14 की फ़िक्सेशन में चापलूसी हो रही है सिर्फ उन लोगो की सर्विस बूक हो रही है जिससे दूर दराज क्षेत्रों में काम कर रहे शिक्षको को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है ।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने सरकार की उस नीति जिसमे टीजीटी यदि पीजीटी बन जाता है तो वह हैडमास्टर नही बन सकते का विरोध करते हुए कहा की इस प्रकार के तुगलकी आदेश शिक्षको के हितो के साथ अन्याए है इसे वापिस लिए जाए। यदि जो टीजीटी में 15 साल तक सेवा करने के बाद उन्हे सिर्फ पीजीटी बनने के बाद हैडमास्टर बनने से वंचित किया जाये इसे किसी भी हालत में स्वीकार नही किया जा सकता यदि ऐसा हुआ तो शिक्षक महासंघ किसी भी हद तक जा सकते है । हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने शिक्षा विभाग पर आरोप लगाया कि सरकार दूरदराज़ क्षेत्रों में काम करने वाले एसएमसी शिक्षको को निकालने का काम कर रही है जिसे तुरंत प्रभाव से रोका जाए। दूर दराज के क्षेत्रों मे पिछली सरकार ने एक पॉलिसी के तहत नियुक्ती दी थी जो लोग आरटीई की शर्तो को पूरा करते थे तथा टेट पास कर चुके थे उन्हे विभाग किसी राजनीतिक साजिश के तहत बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है जिसका महासंघ विरोध करता है। महासंघ के प्रदेश प्र्वकता ड़ा मामराज पुंडीर ने सरकार पर शिक्षा विभाग मे काम करने वाले पीटीएएपैराएविद्या उपासकएपेट ए एसएमसी अध्यापकोए कम्पुटर शिक्षकोए अनुवंध कर्मचारियो आदि को मानसिक और आर्थिक शोषण का आरोप लगाते हुए उनके भविषये के साथ खेलने का आरोप लगते हुए शिक्षा विभाग मे इस प्रकार की नियुक्ति को बंद करे तथा सभी अध्यापको को एक मुश्त रेगुलर करे। महासंघ ने सरकार से मांग की कि चुनाव से पहले किए वादे याद करे अन्यथा कर्मचारी अपना बदला आने वाले चुनाव मे लेगा। महासंघ ने प्रारम्भिक शिक्षा बिभाग के एक अधिकारी जो कुछ समय के बाद रिटाइर हो रहे है पर सरकार द्वारा जारी आदेशो को ठंडे बस्ते मे डालने और 4.9.14 को लटकाने का आरोप लगाया जिससे हजारो शिक्षक अपने हक़ से वंचित है।
जन सूचना अधिकारी करेगा आवेदक की सहायता
धर्मशाला, 25 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)। सूचना का अधिकार अधिनियम का आवेदन-पत्र सादे कागज पर हिन्दी या अंग्रेजी में हो सकता है। यदि कोई नागरिक आवेदन-पत्र लिखने में कठिनाई महसूस करता है तो लोक सूचना अधिकारी का कर्तव्य है कि वह ऐसे व्यक्ति को आवेदन लिखवाने में यथासंभव सहायता करें। आवेदन-पत्र में लोक सूचना अधिकारी का नाम, पता, सूचना का विषय तथा आवेदक का नाम एवं पता लिखा होना चाहिए। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान फेयरलॉन शिमला और सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हि0प्र0 के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘सूचना का अधिकार अधिनियम’’ पर धर्मशाला विकास खंड के सराह में आयोजित जागरूकता शिविर के पश्चात सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अधिकारी ने देते हुए बताया कि आवेदन-पत्र के साथ आवेदन शुल्क 10 रुपए का ट्रेजरी चालान या बैंक ड्राफ्ट अथवा पोस्टल आर्डर लोक सूचना अधिकारी के नाम से देय हो, जमा करवाना जरूरी है। आवेदक को आवेदन-पत्र लोक सूचना अधिकारी/सहायक लोक सूचना अधिकारी के पास जमा करवाने के पश्चात उसकी रसीद लेना जरूरी है। उन्होंने बताया कि सूचना अधिकार नियम के अंतर्गत आवेदन-पत्र में सूचना प्राप्त करने के लिए कोई कारण देने की आवश्यकता नहीं होती। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यदि आवेदक आवेदन-पत्र डाक से भेजते हैं तब रजिस्ट्री या यूपीसी से भेजे तथा शुल्क बैंक ड्राफट या पोस्टर आर्डर से दें। इस कार्यक्रम में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अनुमोदित फोक मीडिया ग्रुप द्वारा गीत, नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक ‘‘नोई लौ’’ प्रस्तुत करके लोगों को इस अधिनियम के बारे जागरूक किया गया। लोक कलाकार अमरीक सिंह, राजेश कुमार, संजय मस्ताना, राजीव कुमार, कमलवीर, अमित छोटु, जय कुमार, अनुपमा, सरिता, आरती व पूजा ने प्रभावशाली प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य लोगों के अतिरिक्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सेवोतम विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित
धर्मशाला, 25 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)। सरकारी विभागों द्वारा नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सेवाएं पारदर्शी एवं समयबद्ध हों, इस उद्देश्य से विभागों के अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए ‘‘सेवोतम’’ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज बचत भवन में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त, कांगड़ा, सी.पॉलरासु ने किया। उपायुक्त ने बताया कि सिटीजन सैंड्रिक गर्वनेंस को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में जिला के विभिन्न विभागों के लगभग 22 अधिकारी भाग ले रहे हैं जिसमें लोक निर्माण, स्वास्थ्य, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, कृषि, बागवानी, राजस्व, शिक्षा सहित जनहित से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारी सम्मिलित हैं।उन्होंने बताया कि कार्यशाला में विभागों द्वारा आम आदमी को प्रदान की जा रही सेवाओं में पारदर्शिता, जवाबदेही, समयबद्धता एवं संवेदनशीलता को सुनिश्चित करने इत्यादि विषयों पर हिप्पा द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर हिप्पा से आए संकाय सदस्य एच.के.शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला के अंतर्गत तीन मापदंड, 9 मानक एवं 33 विभिन्न घटकों पर चर्चा कर उत्तम सेवाएं के अंतर्गत नागरिक अधिकार पथ तैयार किया जाएगा।
अनुराग सिंह ठाकुर की नेतृत्व क्षमता के चलते बहुत से लोग कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हो रहे
हमीरपुर, 25 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)। आज पूरे देश में जिस प्रकार भाजपा एवं नरेंद्र मोदी के पक्ष में आंधी चली हुई है, उसे देखकर और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की नेतृत्व क्षमता के चलते बहुत से लोग कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में प्रो. प्रेम कुमार धूमल के निवास समीरपुर पहुंचकर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के बहुत से दलित समुदाय से संबंधित लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। सदस्यता ग्रहण करने वालों में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के ठाणा गांव के भल्खु राम, विजय कुमार, किशोरी लाल, छोटू, प्रकाश चंद, प्रशोत्तम, गटू राम, पिंकू कुमार, लुदर राम, राकेश आदि दर्जनों लोग शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने क्षेत्र के लोगों के साथ विश्वासघात किया है और उन्हें इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। सांसद अनुराग ठाकुर ने उन्हें भरोसा दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी में उनका पूरा मान सम्मान किया जाएगा। इस मौके पर सुजानपुर के मंडलाध्यक्ष राकेश ठाकुर, जिला परिषद सदस्य सरला डोगरा, जिला महामंत्री राकेश ठाकुर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर एवं जिला मीडिया प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित रहे।
26 को बिजली बंद रहेगी
हमीरपुर, 25 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)। सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल नं0 2, हमीरपुर ई. बलदेव चंद ने जानकारी दी कि बिजली लाईनों की मुरम्मत/रिकंडक्टरिंग के कार्य के चलते 26 मार्च को 9:30 बजे से 5:30 बजे तक प्रताप गली और घनाल कलां की बिद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने संबन्धित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
27 को बिजली बंद रहेगी
हमीरपुर, 25 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)। सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल नं0 2, हमीरपुर ई. बलदेव चंद ने जानकारी दी कि बिजली लाईनों की मुरम्मत/रिकंडक्टरिंग के कार्य के चलते 27 मार्च को 10:00 से 5:30 बजे तक दुगनेड़ी, बारल, लालड़ी, बाई-पास, लाहड़ और जसौर क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी । उन्होंने कहा कि 27 मार्च को मौसम खराब हुआ तो संबन्धित कार्य 28 मार्च को कार्य किया जाएगा और बिद्युत आपूर्ति उपरोक्त समय अवधि में बंद रहेगी । उन्होंने प्रभावित होने वाले क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन
हमीरपुर, 25 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)। अंडर-19 राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 12 अप्रैल को किया जाएगा। मंडी में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता का समापन 14 अप्रैल को होगा। इस प्रतियोगिता में हमीरपुर जिला की टीमें भी भाग लेंगी। लडक़े व लड़कियों की टीमों को भेजने का जिम्मा जिला बास्केटबाल एसोसिएशन ने उठाया है। इसी संदर्भ में माता मंदिर टौणीदवी के परिसर में संघ की बैठक चेयरमैन विजय बहल की अध्यक्षता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में पहुंचे समस्त कर्मचारियों ने इस प्रतियोगिता में लडक़े व लड़कियों की टीमें भेजने पर सहमति जताई। बैठक में सबसे पहले संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश रणौत व कोच जन्मसिंह कटोच को दिए गए हिमाचल आवार्ड पर बधाई दी गई। इसके उपरांत निर्णय लिया कि 30 मार्च को लडक़े व लड़कियों की टीमों का ट्रायल साईं विजन पब्लिक स्कूल भरेड़ी में लिया जाएगा। ट्रायल के दौरान पहुंचने वाले खिलाडिय़ों का चयन इसी दिन होगा। जानकारी देते हुए संघ के प्रवक्ता सुरेश कश्यप ने बताया कि इस ट्रायल में एक जनवरी 1996 के बाद जन्मे खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस बैठक के दौरान अशोक ठाकुर को टेक्नीकल कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया, साथ ही बतौर सदस्य सुरेंद्र ठाकुर व विपिन चंदेल को भी मनोनीत किया गया। इस बैठक में महासचिव विजय सुमन, संजय ठाकुर, संजीव ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। समस्त पदाधिकारियों ने संजय ठाकुर को इंटरनेशनल प्रतियोगिता में बतौर कोच कार्य करने की भी बधाई दी।
बाबा बालक नाथ मंदिर में चढ़ावा
हमीरपुर, 25 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)। उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध शक्ति पीठ बाबा बालक नाथ मन्दिर में आज श्रद्धालुओं से कुल 10 लाख 74 हजार 386 रूपये चढ़ावे तथा दान के रूप में प्राप्त हुए जिसमें से 8 लाख 95 हजार, 220 रूपये की नगदी चढ़ावे के रूप में तथा 01 लाख 79 हजार 166 रूपये दान के रूप में प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त 500 मिलीग्राम सोना, 14 ग्राम चांदी, 215 इग्लैण्ड के पौंड, 54 यूएसए डॉलर, 20 यूरो, 120 कनैड़ा डॉलर, 52 सऊदी अरब रियाल प्राप्त हुई। यह जानकारी मन्दिर अधिकारी सुरेश पटियाल ने दी।
सामूहिक गायत्री महामंत्र जाप 31 से धर्मशाला में
धर्मशाला, 25 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।चैत्र नवरात्रों के दौरान गायत्री परिवार धर्मशाला द्वारा सामूहिक गायत्री महामंत्र का जाप अनुष्ठान किया जाएगा। गायत्री परिवार धर्मशाला के सदस्य अनंत राम सूद ने बताया कि 31 मार्च से चैत्र नवरात्र आरंभ हो रहे हैं तथा इसी दिन नव संवत 2071 का आरंभ होगा। चैत्र नवरात्रों के दौरान गायत्री परिवार धर्मशाला द्वारा 31 मार्च से 8 अप्रैल तक गायत्री शक्तिपीठ श्यामनगर में सामूहिक गायत्री महामंत्र का जाप अनुष्ठान किया जाएगा। 8 अप्रैल को गायत्री महायज्ञ होगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक साधक नवरात्रों के दौरान सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक सामूहिक जाप साधना में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्र देव पर्व है, उसमें देवत्व की प्रेरणा और दैवी अनुकंपा बरसती है।
चुनावी प्रचार सामग्री पर मुद्रक और प्रकाशक का नाम तथा पता होना अनिवार्य -जिला मैजिस्ट्रेट, रोहन चंद ठाकुर
हमीरपुर, 25 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)। आदर्श आचार संहिता का सुचारू रूप से पालन करने के लिये जिला मैजिस्ट्रेट,हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने विभिन्न राजनैतिक दलों तथा उनके अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन अभियान के दौरान पैम्फलैट, पोस्टरों आदि के मुद्रण और प्रकाशन के संबन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि मुद्रित और प्रकाशित की गई सामग्री की चार-चार प्रतियां मुद्रक को तीन दिन के भीतर जिला मैजिस्ट्रेट को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने बताया कि चुनावी प्रचार पुस्तिका/पैम्फलैट या पोस्टर जिसके मुख्य पृष्ठ पर मुद्रक और प्रकाशक का नाम तथा पता होना अनिवार्य है, अवहेलना करने वालों दोषियों विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जिसके तहत दोष को 6 माह का कारावास और 2000 रूपये का जुर्माना अथवा दोनों सजा देने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा निर्वाचन पैम्फलैट या पोस्टर सामग्री को मुद्रित करवाने के लिये मुद्रक द्वारा उसी दशा में मुद्रित किया जाएगा जब प्रकाशक स्वयं हस्ताक्षरित और दो ऐसे व्यक्तियों द्वारा जो उसे स्वयं जानते हैं, की घोषणा की दो अनुप्रमाणित प्रतियां मुद्रक को उपलब्ध करवाई जाएंगी। मुद्रक मुद्रण उपरान्त घोषणा की एक प्रति संबन्धित जिला मैजिस्ट्रेट को दस्तावेज सहित निर्धारित समय अवधि में उपलब्ध करवाना अनिवार्य होगा । उन्होंने बताया कि ऐसे दस्तावेज जिसकी अनेकों प्रतियां बनाने की किसी ऐसी प्रक्रिया की बाबत जो हाथ से नकल करके ऐसी प्रतियां बनाने से भिन्न है के बारे में समझा जाएगा कि यह मुद्रण है और मुद्रक पद का अर्थ उसी प्रकार से लगाया जाएगा । उन्होंने बताया कि निर्वाचन पैम्फलैट या पोस्टर का अर्थ उस किसी भी मुद्रित पैम्फलैट, विपत्र या अन्य दस्तावेज से है जिसको किसी अभ्यर्थी या अभ्यर्थियों के समूह के निर्वाचन को बढ़ावा अथवा हानि पहुंचाने के लिये वितरित किये जाएं या कोई विपत्र / पोस्टर जो निर्वाचन से संबन्धित हो। उन्होंने बताया कि ऐसे विपत्र/पोस्टर जिसमें केवल निर्वाचन तिथि की घोषणा समय तथा स्थान निर्वाचन से संबन्धित बैठक या निर्वाचन अभिकर्ता/कार्यकर्ताओं आदि के लिये निर्देश आदि हों इस दायरे में नहीं आते ।
3,4 अप्रैल को रंगोली पोस्टर, वाद-विवाद, निबन्ध और नारा लेखन प्रतियोगिता
हमीरपुर, 25 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)। हमीरपुर जिला में आम लोकसभा चुनाव- 2014 के दृष्टिगत मतदान प्रतिशतता बढ़ाने तथा मतदाताओं को मतदान में सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के बिद्यार्थियों के बीच 3 और 4 अप्रैल को रंगोली पोस्टर , वाद-विवाद, निबन्ध और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन योजनाबद्ध मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप)के तहत किया जाएगा । यह जानकारी सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम, विधान सभा क्षेत्र हमीरपुर-सुजानपुर चांद प्रकाश शर्मा ने दी।