जिला अदालत में कुटुम्ब न्यायालय अप्रैल से शुरू
छतरपुर 25 मार्च। कई वर्षो के बाद हाईकोर्ट के द्वारा छतरपुर जिला अदालत ने कुटुम्ब न्यायालय खोले जाने का आदेश दिया गया था, जिसके लिए हाई कोर्ट द्वारा न्यायाधीश की पदस्थापना कर दी गयी है, साथ ही छतरपुर जिला अदालत ने अन्य न्यायाधीशगणों की पदस्थापना के आदेश हुए है। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि जानकारी के अनुसार छतरपुर जिला अदालत ने पारिवारिक मामलों को निपटाने के लिए कुटुम्ब न्यायालय अप्रैल माह में शुरू हो जाएगी। कुटुम्ब न्यायालय प्रधान न्यायाधीश पद के लिए इंदौर में पदस्थ एडीजे अरूण कुमार शर्मा की पदस्थापना की गयी है। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश डी.के. पालीवाल का स्थानांतरण जबलपुर जिला उपभोक्त फोरम के अध्यक्ष पद पर हो जाने से इनके स्थान पर रीवा से धीरेंंद्र सिंह की पदस्थापना हुयी है, साथ ही विजयराघगढ़ (कटनी) में पदस्थ न्यायाधीश लवकेश सिंह को छतरपुर जिला अदालत में रिक्त कोर्ट के लिए सिविल जज वर्ग-2 में पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही राजनगर व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश महेश कुमार झा का स्थानांतरण ग्वालियर सिविल जज वर्ग-2 के लिए हो गया है उनके स्थान पर विदिशा से सुनील दण्डोतिया सिविल जज वर्ग-2 के रूप में पदस्थ हुए है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश को दी विदाई
छतरपुर। जिला अदालत में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थ पर विमल कुमार जैन का स्थानांतरण छिंदवाड़ा के लिए हुआ था। तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कोविद पाण्डे ने बताया कि न्यायाधीश श्री जैन का स्थानांतरण होने से जिला अदालत के समस्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों द्वारा मंगलवार को जिला अदालत परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष न्यायाधीश संजीव दत्ता, न्यायाधीश कृष्णमूर्ति मिश्र, शशिकांत वैश्य, सीजेएम संजय कश्तवार, एसीजेएम ए.पी. राहुल, जे.एस. श्रीवास्तव, न्यायाधीश प्रदीप दुबे सहित समस्त न्यायाधीश मण्डल और अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।