मतदाताओं को जागरूक करने हेतु चैपाल का आयोजन
स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओें को अपने मताधिकार के प्रति जनजागृृति लायें जाने के उद्धेश्य से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जिले में सतत जारी है। इसी कड़ी के तहत 25 मार्च मंगलवार को जिले की सभी ग्राम पंचायतों, जनपदों के साथ-साथ निकायांे में मतदाता चैपाल का आयोजन किया गया था। इसके लिए पृृथक से कार्य योजना तैयार की गई थी जिसके अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों, निकायों में कार्यक्रम आयोजन करने हेतु समितियां गठित की गई थी और उन समितियों में कम से कम तीन अधिकारियों को शामिल किया गया था। स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने ग्राम कंुआखेड़ी और ग्यारसपुर जनपद पंचायत में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर मतदाताओं को जागरूक करने संबंधी कार्यक्रमों की शुरूआत की। यहां उन्होंने कहा कि आयोग की मंशा है कि सभी 18 वर्ष की आयु पार कर चुके व्यक्तियों का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल हो और वे नियत तिथि को अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करें। उन्होेंने कहा कि विगत चुनाव में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत कम रहा है जो काफी चिन्तनीय है स्वीप कार्यक्रम का यह भी उद्धेश्य है कि महिलाओं को जागृृत कर अपने मत का उपयोग अनिवार्यतः करें इस और उन्हंे अभिप्रेरित करना है। श्री सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों से कहा कि आप स्वंय जागरूक हो और ऐसी ही प्रेरणा अन्य को देें।
कंट्रोल रूम
निर्वाचन संबंधी शिकायतों की त्वरित प्राप्ति हेतु जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है जिसका टोल फ्री नं0-18002337017 है जिस पर निर्वाचन संबंधी शिकायतें की जा सकती है। कंट्रोल रूम सातो दिन चैबीस घंटे क्रियाशील है। यहां प्राप्त होने वाली शिकायतों का समाधान त्वरित किया जाता है।
कर्मचारियों के लिए अनिवार्यतः
जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने कार्यक्रमों के दौरान उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों को बतलाया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीन दिशा निर्देशों के अनुसार जिन कर्मचारियों की ड््यूटी लगाई गई है उन्हंें ईडीसी जारी किए जायेंगे इन सबके पीछे आयोग की मंशा है कि एक भी कर्मचारी मत देने से वंचित ना रहें यदि किसी अधिकारी, कर्मचारी के दौरान वोट देने में कोताही बरती जायेगी तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।
विशेष ध्यान दें
स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री सिंह ने मतदाता चैपाल कार्यक्रमों के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों को सचेत करते हुए कहा कि कार्य क्षेत्रों के ऐेसे मतदान केन्द्र जहां पिछले चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत कम रहा है उन मतदान केन्द्रों के क्षेत्रों में विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायें। इस कार्य में आम नागरिकों की सहभागिता से मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने पर जोर दिया जाएं क्रिटिकल एवं बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों का मेंपिग कार्य किया जा चुका है साथ ही साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जा चुके है जो कार्य क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का सतत भ्रमण कर रहे है अतः इस बात का विशेष ध्यान रखा जायें कि कोई भी व्यक्ति मत देने से वंचित ना हो यदि किसी वर्ग विशेष, समाज, व्यक्तियों को किसी सबल के द्वारा किसी भी प्रकार से भयभीत किया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। कार्यक्रम को ग्यारसपुर एसडीएम श्री मनोज कुमार वर्मा, जनपद सीईओ श्री अजय सिंह वर्मा, स्वीप कार्यक्रम के नोड््ल अधिकारी श्री एच0के0नेमा और विदिशा जनपद पंचायत के सीईओ श्री उपेन्द्र सिंह संेगर ने भी सम्बोधित किया।
शपथ
मतदाता चैपाल कार्यक्रमों के अंत में मतदाताओं को शपथ दिलाई गई कि वे संविधान द्वारा पृृथक वोट डालने के अपने मूल्यवान अधिकार का हर संभव परिस्थितियों बिना किसी भय अथवा लालच, बिना जाति, धर्म, भेदभाव के राष्ट्रहित में अपने वोट देने की जिम्मेदारी का पूरा उपयोग करेंगे।
ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन कार्य आज
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18 विदिशा के अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 05 सागर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई, 147-सिरोंज तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148-शमशाबाद के अलावा विदिशा विधानसभा के उप निर्वाचन हेतु ईव्हीएम आवंटन कार्य के लिए ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन कार्य 26 मार्च बुधवार की शाम चार बजे से जिला निर्वाचन कार्यालय विदिशा में सम्पादित किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष, सचिवो से कहा है कि स्वंय अथवा अधिकृृत प्रतिनिधियों को भेजकर की जा रही कार्यवाही का अवलोकन कर सकते है।
जिले में पांच सहायक मतदान केन्द्र बनाएं गए
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के अनुमोदन के उपरांत जिले में पांच सहायक मतदान केन्द्र बनाएं गए है। मुख्य मतदान केन्द्रों पर 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण मतदान केन्द्रों में संशोधन कर सहायक मतदान केन्द्र बनाएं गए है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा में कुल चार सहायक मतदान केन्द्र बनाएं गए है तदानुसार जिन मतदान केन्द्र क्रमांकों के सहायक मतदान केन्द्र बनाएं गए है उनमें मतदान केन्द्र क्रमशः 144, 178, 180 एवं 181 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज का मतदान केन्द्र क्रमांक-52 का भी सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है।
कोषालयों में सबमिशन हेतु स्लिम सुविधा 28 तक
वित्तीय वर्ष मासांत के अंतिम दो दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के कारण कोष एवं लेखा के आयुक्त द्वारा जारी दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए जिला कोषालय अधिकारी श्री आर0के0सक्सेना ने बताया है कि समस्त आहरण अधिकारियों को आॅन लाइन बिल जनरेशन तथा कोषालय में सबमिशन के लिए स्लिम सुविधा 28 मार्च की सायं साढे पांच बजे तक उपलब्ध रहेगी। नियत तिथि तक देयक आॅन लाइन कोषालय को प्रेषित किए जा सकते है। इसके दूसरे दिन अर्थात 29 मार्च तक हार्ड काॅपी स्वीकार की जायेगी। कोषालय, उपकोषालय को 29 मार्च तक प्राप्त सी-एसएफएमएस में दर्ज किए गए देयकों का निस्तारण 31 मार्च को किया जायेगा। कोषालयों द्वारा 31 मार्च सायं छह बजे के पश्चात्् ई-फाईल (अन्य बैंकों के खातों में भुगतान हेतु) ट्रान्जेक्शन के लिए अपलोड़ नही किया जा सकेगा।