Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (25 मार्च )

$
0
0
तिन अलग अलग दुर्घटनाओ मे एक की मौत 

jhabua news
झाबूआ---फरियादी धुमसिंग पिता खुशाल उम्र 35 वर्ष निवासी खेडी ने बताया कि आरोपी रामचंद्र भाबोर की जीप के चालक ने अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर उसके जमाई बहादूर को टक्कर मार दी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र0 79/14 धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी रमेश पिता मकना भील उम्र 40 वर्ष निवासी दुलाखेडी ने बताया कि आरोपी दिनेश पिता गणपत निवासी रायपुरिया ने तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर उसके भाई पप्पु की मोसा0 को सामने से टक्कर मार दी। ईलाज के दौरान पप्पु की मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 98/14 धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी दिनेश पिता गणपत उम्र 25 वर्ष निवासी रायपुरिया ने बताया कि अज्ञात मोसा0 चालक ने अपनी मोसा0 तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर उसकी मोसा0 को सामने से टक्कर मार दी, जिससे उसको चोट आई। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 97/14, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ताला तोड कर नकदी सहीत चांदी के रकम की चोरी

झाबूआ---फरियादी मानसिंह पिता दलजी कटीजा उम्र 45 वर्ष निवासी बेडावा ने बताया कि अज्ञात 3-4 बदमाश बदमाशों ने उसके घर का ताला तोडकर घर में घुस गये, चांदी का कंदोरा साकली हाथ फुल चुडिया, कडी व नगदी कुल मश्रुका 3000/-रू0 का चुरा कर ले गये।  प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 159/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विज्ञान मेले एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 28 मार्च को

झाबुआ ---जिले में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 28 मार्च को शा.बुनियादी हाई स्कूल झाबुआ में किया जा रहा है। आयोजन में प्रत्येक शा.हाई/हायर सेकण्डरी विद्यालय को कक्षा 9 वी/10 वी में अध्ययनरत एक चयनित विद्यार्थी अपने मार्गदर्शी शिक्षक के साथ प्रदर्शन प्रस्तुत कर सकेगा। विज्ञान मेले में ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण संबंधी माॅडल प्रस्तुत कर सकेगे।

हम्माल को हम्माली विगत वर्ष से कम नहीं दी जाये, खरीदी केन्द्र पर छन्ना अवश्य रखे

झाबुआ ---शासन के निर्देशानुसार आज 25 मार्च से गेहूॅ की खरीदी समर्थन मूल्य पर प्रारंभ हो गई है। किसानों से गेहूॅ 1550 रूपये प्रति क्ंिवटल की दर से खरीदा जा रहा है। आज 25 मार्च को कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत एवं जिला आपूर्ति अधिकारी श्री जे.एल.चैहान ने मेघनगर, नौगांवा थांदला एवं पेटलावद के खरीदी केन्द्रो का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान हम्मालों ने बताया कि विगत वर्ष हम्माली की दर अधिक थी किन्तु इस वर्ष 9 रूपये प्रति क्ंिवटल की दर से हम्माली दी जा रही है। हम्मालों की मांग पर कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया कि विगत वर्ष की दर से ही हम्मालों को हम्माली दी जाये। शासन के निर्देशानुसार किसान को गेहॅू घर से ही छानकर लाने के लिये अवगत करवाये। यदि फिर भी व खरीदी केन्द्र तक आ जाता है, तो खरीदी केन्द्र पर भी छन्ना अवश्य रखे ताकि किसान को गेहूॅ बेचने में असुविधा ना हो, जितने किसानों का गेहूॅ एक दिन में तौलने की क्षमता है, उतने किसानो को खरीदी केन्द्र पर बुलाये। किसानो को एसएमएस 5 दिन पूर्व करे, उन्हें आमंत्रण पत्र भिजवाये एवं मोबाईल पर बात कर सूचित करे कि उन्हें किस दिन अपना गेहूॅ लाना है। नौगांवा के खरीदी केन्द्र पर शासन के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं अच्छी पाकर कलेक्टर श्रीमती कियावत ने सराहना की। ग्राम नौंगांवा की उचित मूल्य की दुकान का भी श्रीमती कियावत ने निरीक्षण किया और सेल्समेंन को शासन के निर्देशानुसार बोर्ड पर नई योजनानुसार खाद्यान्न की मात्रा एवं दर की जानकारी प्रदर्शित नहीं किये जाने पर लताड लगाई एवं आज ही नया बोर्ड लगाने के लिए आदेशित किया। दुकान पर राशन लेने आने वाले सभी उपभोक्ताओं को एक ही दिन चावल,गेहूॅ, मक्का, शक्कर नमक एवं केरोसीन देने के लिए निर्देशित किया ताकि खाद्यान्न लेने आने के लिये ग्रामीणों को बार-बार परेशान नहीं होना पडे।

एस.एम.डी.सी. का वित्त से संबंधित प्रशिक्षण 27 मार्च को

झाबुआ ---एस.एम.डी.सी. के संबंध में प्रशिक्षण 27 मार्च को शा.बुनियादी हाई स्कूल झाबुआ में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में प्राचार्य एवं एसएमडीसी अध्यक्ष तथा विद्यालय के वित्त प्रभारी/लेखापाल जो की वित्त संबंधी समिति के सदस्य हो को सुबह 10.30 बजे एस.एम.डी.सी. से संबंधित जानकारी एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष की केशबुक स्टाक पंजी तथा पासबुक के साथ उपस्थित होने के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने निर्देशित किया है।

आम निर्वाचन को लेकर कांगे्रस ने बनाई रणनिति

झाबुआ---- रतलाम-झाबुआ लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया के राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा प्रत्याषी घोषित किये जाने के बाद इस संसदीय क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियों के साथ चुनावी रणनीति भी योजनाबद्व रूप से बना ली गई है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष षाांतिलाल पडियार ने जानकारी देते हुए बताया कि झाबुआ जिले में कांग्रेस के पदाधिकारी एवें कार्यक्रताओं में इस बाबत् जनसंपर्क , प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रम आयोजित कर उनकी सक्रिय भागीदारी हेतु जिम्मेदारियां सोपी गई है। इस क्रम में झाबुआ जिले में ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन झाबुआ , रानापुर , रामा , थांदला , मेघनगर , पेटलावद , सारंगी , खवासा में आयोजित किये जा रहे है। प्रदेश कांग्रेस के संगठन सचिव निर्मल मेहता को उक्त प्रशिक्षण शिविर का प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षण प्रभारी निर्मल मेहता ने बताया कि झाबुआ ब्लाक कांग्र्रेस का प्रथम प्रशिक्षण शिविर 27 मार्च 2014 गुरूवार को प्रातः 09 बजे से संध्या पूर्व 05 बजे तक स्थानीय शहनाई गार्डन (एम2) में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बडी संख्या में प्रदेश कांग्रेस के साथ स्थानीय पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित होगे और प्रशिक्षण बाबत् विभिन्न विषयों के साथ इस चुनाव की सार्थकता एवं उसके महत्व पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। प्रशिक्षण में रवि जोशी , अशोक पटेल, योगेश यादव ,मुदित कुरेशी ,रमेश डोशी ,ठा. जोरावर सिंह एवं नारायण भटट के अतिरिक्त सांसद श्रीकांतिलाल भूरिया भी विशेष रूप से अपना उद्बोधन देंगे। उक्त एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन दो सत्रों में होगा। प्रथम सत्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करने के साथ सत्र को उद्घाटन के बाद भारत की आजादी से अब तक राष्ट्र के विकास में कांग्रेस का योगदान तथा केन्द्र सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए किए गए कार्यो एवं योजनाओं के प्रति अनुसूचित जाति , जनजाति, अल्पसंख्यक, पीछडा वर्ग एवं महिला वर्ग के उत्थान में संगठन के योगदान के अतिरिक्त प्रदेश की भाजपा सरकार की विफलताओं एवं वादाखिलाफी जैसे गंभीर मुददों पर विचार-विमर्श किये जावेंगे। दोपहर भोजन पश्चात द्वितीय बोद्विक सत्र प्रारंभ होगा। जिसमें मतदान केन्द्र अभिकर्ता, गणना अभिकर्ता एवं चुनाव अभिकर्ताओं के दायित्व एवं अधिकारांे तथा प्रशिक्षित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मतदान केन्द्र स्थल पर चुनाव मे महत्वपूर्ण भूमिकाओं पर सामुहिक चर्चा के साथ विभिन्न समस्याओं के समाधानो पर बिंदुवार चर्चा की जावेगी तथा मतदाता सूची एवं प्रचार सामग्रीयों को प्रदान करना भी इस प्रशिक्षण का एक महत्वपूर्ण कार्य है। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांगे्रस प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने बताया कि प्रातः 09 बजे से 10 बजे तक इस प्रशिक्षण में आने वाले कांगे्रसजनों का पंजीकरण किया जावेगा। प्रषिक्षण में महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई पदाधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

मोटर व्हिकल एक्ट मे पांच हजार से अधिक का शूल्क वसूला

दिनांक 24/3/2014 को संपूर्ण जिले में धारा 107,116 जाफौ के तहत 09 प्रकरण में 23 व्यक्तियों, धारा 110 जाफौ के तहत 1 प्रकरण में 1 व्यक्ति, धारा 151 जाफौ के तहत 3 प्रकरण में 05 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् 15 चालान बनाये जाकर 5900/-रू. का समन शुल्क वसूला गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>