लोकसभा क्षेत्र भोपाल के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अश्वनी कुमार
लोकसभा निर्वाचन 2014 के तहत भोपाल लोकसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री अश्वनी कुमार को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है । श्री कुमार भोपाल में व्ही.आई.पी.गेस्ट हाउस के कक्ष क्रमांक- 1 में रूके हैं । उनका लोकल मोबाइल नम्बर 8236824067 और लैण्ड लाइन नंबर 0755- 2660277 है।
सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम मुरली में संचालित
कार्यक्रम अधिकारी एनएनएस छात्रा इकाई श्रीमती सीमा कीर ने बताया कि शासकीय महिला पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय, सीहोर की राष्ट्रीय सेवा योजनान्तर्गत सात दिवसीय विषेष षिविर मुरली ग्राम में संचालित किया जा रहा है। षिविर में लगभग 50 छात्राऐं एक साथ रहकर मुरली ग्राम वासियों को मतदाता जागरूकता रैली, पोस्टर व स्लोगन लेखन एवं सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो इत्यादि नारे द्वारा जागरूक बना रही है। स्वयंसेविकाओं द्वारा मुरली ग्राम में श्रमदान कर रूकी हुई नालियों का कचरा साफ किया एवं रूके हुये पानी की निकासी के लिये नालियाॅ बनाई तथा सभी से दिनांक 17 अप्रैल, 2014 को मतदान करने की अपील की।