दस हजार रू0 की रिश्वत लेने संबंधी प्रकरण में दोषी पाये गये प्र0आर0 306 सुरेन्द्र को सेवा से बर्खास्त किया गया
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि प्र0आर0 306 सुरेन्द्र, तत्का0 तैनाती चैकी खवासा, थाना थांदला के विरूद्ध विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 249/12, धारा 7,13(1)डी, 13(2) पी0सी0एक्ट-1988, प्रकरण क्रमांक 01/13 में मान0 विशेष न्यायालय झाबुआ ने दिनांक 22.3.14 को निर्णय पारित किया था। मान0 न्यायालय ने प्र0आर0 सुरेन्द्र को धारा 07, 13(1)डी, 13/02 पी0सी0एक्ट के आरोप में तीन-तीन वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1-1 हजार रूपये के अर्थदण्ड से व अर्थदण्ड अदा न करने पर 3-3 माह के अतिरिक्त कारावास से दंडित किया गया था। प्र0आर0 दिनांक 22/4/2013 से निरंतर निलंबित चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त सजायाबी के संबंध में प्र0आर0 को कारण बताओ नोटिस जारी कर बचाव लिखित कथन चाहा था। शासन के निहित प्रावधान अनुसार प्रकरण में प्र0आर0 306 सुरेन्द्र को आज दिनांक 26/3/2014 से सेवा से बर्खास्त किये जाने के दण्ड से दंडित किया गया एवं निलंबन अवधि का निराकरण निलंबन में किया गया।
पहले दिन 55 किसानो से 2366 क्ंिवटल गेहूॅ खरीदा गया
झाबुआ----शासन के निर्देशानुसार विगत 25 मार्च से गेहूॅ की खरीदी समर्थन मूल्य पर प्रारंभ हो गई है। किसानों से गेहूॅ 1550 रूपये प्रति क्ंिवटल की दर से खरीदा जा रहा है। जिले में पहले दिन विगत 25 मार्च को खरीदी केन्द्र पर गेहूॅ बेचने आये पंजीकृत 55 किसानों से 2366 क्विंटल गेहॅू खरीदा गया। किसानो को 36 लाख 68 हजार 75 रूपये का भुगतान किया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री चैहान ने बताया कि जिले में गेहूॅ उपार्जन की पर्याप्त व्यवस्थाएॅं है। बारदाने एवं भण्डारण की व्यवस्था अनुमानित गेहूॅ उपार्जन से अधिक है। खरीदी केन्द्रो पर पेयजल छन्ना एवं छाया की व्यवस्था करवाई गई है। हम्मालों को विगत वर्ष की दर पर ही हम्माली देने के लिए खरीदी केन्द्र प्रभारियों को आदेशित किया गया है। साथ ही खरीदी केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि शासन के निर्देशानुसार किसान को गेहॅू घर से ही छानकर लाने के लिये अवगत करवाये। यदि फिर भी व खरीदी केन्द्र तक आ जाता है, तो खरीदी केन्द्र पर भी छन्ना अवश्य रखे ताकि किसान को गेहूॅ बेचने में असुविधा ना हो, जितने किसानों का गेहूॅ एक दिन में तौलने की क्षमता है, उतने किसानो को खरीदी केन्द्र पर बुलाये। किसानो को एसएमएस 5 दिन पूर्व करे, उन्हें आमंत्रण पत्र भिजवाये एवं मोबाईल पर बात कर सूचित करे कि उन्हें किस दिन अपना गेहूॅ लाना है।
एस.एम.डी.सी. का वित्त से संबंधित प्रशिक्षण 27 मार्च को
- उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षको को सम्मानित भी किया जायेगा
झाबुआ ----एस.एम.डी.सी. के संबंध में प्रशिक्षण 27 मार्च को शा.बुनियादी हाई स्कूल झाबुआ में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में प्राचार्य एवं एसएमडीसी अध्यक्ष तथा विद्यालय के वित्त प्रभारी/लेखापाल जो की वित्त संबंधी समिति के सदस्य हो को सुबह 10.30 बजे एस.एम.डी.सी. से संबंधित जानकारी एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष की केशबुक स्टाक पंजी तथा पासबुक के साथ उपस्थित होने के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने निर्देशित किया है। प्रशिक्षण के पश्चात जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षको को सम्मानित भी किया जायेगा।
नान बीपीएल परिवार के सदस्य शासन द्वारा निर्धारित
- 22 श्रेणियों में आते हैं तो संबधित दुकान पर अपना घोषणा पत्र भरे
झाबुआ ---राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के फलस्वरूप प्रस्तावित नवीन व्यवस्था अन्तर्गत चिहिन्त पात्र परिवारों अथवा एपीएल परिवार (नोन बीपीएल परिवार)को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के तहत अंत्योदय एवं बीपीएल परिवारो के अलावा अब तक 22 श्रेणियों के परिवारो/व्यक्तियों को पात्र परिवारो के रूप में चिन्हित किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री चैहान ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एपीएल परिवार अथवा नोन बीपीएल परिवार जो कि निम्नलिखित 22 श्रेणियो में आते हैं वे अपने क्षैत्र से संबंधित उचित मूल्य की दुकान पर जाकर पात्रता संबंधि श्रेणी का घोषण पत्र भरे पात्रता पर्ची जनरेट हो जाने पर ऐसे एपीएल परिवारो को भी शासन के निर्देशानुसार खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा।
इन्हे मिलेगा लाभ
चिन्हित श्रेणियों के एपीएल अर्थात गैर बीपीएल व्यक्ति एवं उन पर आश्रित परिवार एवं सदस्य जिन्हें खाद्य सुरक्षा अधिनियम में शामिल किया गया है। वे निम्नलिखित है।
1 मध्यप्रदेश भवन तथा अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक।
2. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पंजीकृत हितग्राही।
3. अनाथ आश्रम, निराश्रित/विकलांग छात्रावासों में निवासरत बच्चे।
4. निःशुल्क संचालित वृद्धाश्रमों में निवासरत वृद्धजन।
5. ग्रामीण क्षेत्रो में मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजनांतर्गत भूमिहीन,खेतिहर मजदूर।
6. ग्रामीण क्षेत्र में वनाधिकार पटटेधारी।
7. शहरी क्षेत्रो में साइकिल रिक्शा चालक कल्याण योजना में पंजीकृत व्यक्ति।
8. शहरी क्षेत्रो में हाथ ठेला चालक कल्याण योजना में पंजीकृत व्यक्ति।
9. शहरी क्षेत्रो में पंजीकृत घरेलू कामकाजी महिलाएं।
10. शहरी क्षेत्रो में पंजीकृत फेरीवाले।
11. रेलवे में पंजीकृत कुली।
12. मण्डियों में अनुज्ञप्तिधारी हम्माल एवं तुलावटी।
13. बन्द पडी मिलों में पूर्व नियोजित श्रमिक (बन्द मिलों में से मात्र उन मिलों के पूर्व नियोजित श्रमिकों को सम्मिलित किया जाना है, जिनमें श्रमिकों के भुगतान निराकरण न होने के कारण लंबित है।)
14. बीड़ी श्रमिक कल्याण निधि अधिनियम 1972 अंतर्गत परिचय पत्र धारी बीडी श्रमिक।
15. समस्त भूमिहीन कोटवार।
16. कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग अतर्गत पंजीकृत बुनकर एवं शिल्पी।
17. नगरीय निकायों में पंजीकृत केशशिल्पी।
18. पंजीकृत बहुविकलांग एवं मन्दबुद्धि व्यक्ति।
19. एचआईव्ही संक्रमित व्यक्ति।
20. मध्यप्रदेश में निवासरत समस्त अनुसूचित जाति के परिवार।
21. मध्यप्रदेश में निवासरत समस्त अनुसूचित जनजाति के परिवार।
22. पंजीकृत मछुआरे।
वन बुथ टेन युथ,को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक सम्पन्न
झाबुआ---लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा कार्यालय पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की नगर मण्डल की बैठक आयोजित हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव के प्रभारी विजय चैहान,युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष मांगीलाल भुरिया,ने,18 वार्डो के 26 बुथों पर 1-1 प्रभारी को ओर वार्ड प्रमुख को नियुक्त किया गया। वही युवाओं को वन बुथ टेन युथ को लेकर आगामी 8 से 15 अप्रैल को जिलें में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन लेकर रुपरेखा बनाई गई। बैठक में युवा मोर्चा जिला मंत्री मनीश माहेष्वरी,अर्जुन चैहान,मनीश राठौर,कोशाध्यक्ष भरत बामनिया, नगर मण्डल अध्यक्ष अमित पंवार,बिट्टु सिघांड,जेम्स सिंघाड,आदि नगर के पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे। यह जानकारी युवा मोर्चा के जिला मिडिया प्रभारी विजय वर्मा ने दी।
सोमवार को गुडी पडवा नववर्ष नगर में उत्साह से मनाया जावेगा
- रात्री में होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
झाबुआ--- सनातन धर्म संस्कृति की मूल भावना को साकार करने तथा पाश्चात्य संस्कृति से परे हट कर नगर मे पहली बार वर्ष प्रतिपदा,गुडी पडवा पर्व को उल्लास एवं भारतीय संस्कृति की भावना के अनुरूप मनाये जाने के लिये बुधवार को रात्री में राजवाडा चैक स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर पर हिन्दु नववर्ष उत्सव समिति के बैनर तले नगर के सभी समाजों,धार्मिकसंस्थाओं एवं सनातनधर्मावम्बियों की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक मे विक्रम संवत् 2070-71 को पूरी आस्था एवं उल्लास के साथ मनाये जाने के लिये आगन्तुकों के सुझाव लिये गये। कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए अजय पोरवाल ने 31 मार्च को गुडी पडवा, नव वर्ष चेत्र प्रतिपदा को मनाने के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी । और समग्र हिन्दु समाज की इस पर्व को मनाने के लिये सहभागिता का आव्हान किया ।प्रातःकाल से ही नव वर्ष को उल्लासमय वातावरण में मनाये जाने तथा चैत्र नवरात्री के प्रथम दिन पर सनातन धर्म की भावनानुरूपप्रातःसेरात्री तक दिपावली की तरह दीप से आलोकित कर पर्व मनाने का आव्हान किया । इस अवसर पर ओ पी राय ने सुझाव दिया कि इस दिन घर घर दीपक प्रज्वलित किये जावे । फुलमालाओं से तोरणद्वार सजाये जावे तथा गरीबों को भोजनादि प्रदान किया जावे । एवं सामूहिक रूप से नीम के पत्तों का शर्बत पीलाया जावे । श्रीमती नलीनी बैरागी ने भी अपने सुझाव में अपने अपने घरों पर आकर्षक रांगोली सजाने के बारे मे कहा तथा दीप यज्ञ की तरह घर घर दीपावली जेसा माहौल बनाने का आग्रह किया । भेरूसिंह तरंग ने भी गुडी पर्व मनाने तथा रांगोंली बना कर दीप लगाने का सुझाव दिया ।श्री देशमुख ने भी इस पर्व को भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण दिन बताते हुए कहा कि महाराष्ट्र समाज की तरह घर धर गुडी एवं पुष्पमालाओं के तोरण लगाकर इस पर्व का आनन्द लेने तथा भारतीय परम्परा का निर्वाह करने की बात कही ।इस अवसर पर ओम प्रकाश षर्मा, नीरज राठौर, कीर्तिश भावसार, कन्हैयालाल राठौर, कलयाणसिंह डामोर आदि ने भी नववर्ष गुडी पडवा को पूरे उल्लास के साथ भारतीय परम्परानुसार मनाने के लिये आव्हान किया । बैठक में सर्वानुमति से तय किया गया कि नववर्ष गुडी पडवा को पूरी श्रद्धा एवं उल्लास से मनाये जाने के लिये गुडी पडवा पर घर घर रांगोंली बनाई जावेगी, घरों को दीपावली की तरह दीपक से आलोकित किया जावेगा, केशरिया ध्वाजायें लगाई जावेगी,फुलो की मालाओं से तोरण सजाये जावेगें । तथा इस पर्व को मनाने के लिये हिन्दू नव वर्ष उत्सव समिति द्वारा घर घर सम्पर्क कर पीले चावंल के माध्यम से गुडी पडवा के दिन नववर्ष मनाने के लिये आग्रह किया जावेगा । हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर राजवाडा चैक स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर को सैकेडो दीपक लगा कर आलोकिन किया जावेगा तथा घर घर से यहां दीपक लाकर लगाये जावेगें । समिति ने हिन्दु नववर्ष को विराट पैमाने पर मनाने की अपील की है।
रात्री मे होगा अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन-
हिन्दू नववर्ष उत्सव समिति द्वारा चेत्र प्रतिपदा, गुडी पडवा नववर्ष पर 31मार्च सोमवार को रात्री 9 बजे से राजवाडा चैक पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जावेगा जिसमे अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हिन्दी साहित्य के प्रखर कविगणों द्वारा अपनी रचनाओं से श्रोताओं को आनन्दित किया जावेगा । आमन्त्रित कवियषें में देश के मूर्धन्य गीतकार जगदीश सोलंकी कोटा, हास्य कवि प्रदीप चैबे ग्वालियर, हास्य कवि डा. सुरेश अवस्थी कानपुर, गत गजल की मलिका,सुश्री संगीता सरल भोपाल, हास्य पेरोडिकार सुदीप भोला, वीर रस के ओजस्वी कवि श्रीकुमार मनोज इटावा, अपनी रचनाओं से श्रोताओं का साहित्य एवं हास्य से सराबोर करेगें । कार्यक्रम के सूत्रधार देवास के शशिकांत यादव रहेगें । आयोजन समिति ने नगर एवं जिले के साहित्य प्रेमियों से इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का लाभ उठाने की अपील की है ।
दुर्घटना मे ट्रक ड्रायवर की मौत
झाबूआ---फरियादी नाथूलाल पिता अम्बाराम पाटीदार, उम्र 47 वर्ष निवासी परवलिया ने बताया कि ट्रक क्र0 जीजे-8632 के चालक ने ट्रक तेज गति व लापरवाही से चलाया, जिससे ट्रक ड्रायवर की नीचे दबने से मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना ककनवानी में अपराध क्र0 59/14, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
6750/-रू0 की अवैध शराब जप्त-07 आरोपी गिरफ्तार
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपिया सविता पति रमेश भूरिया उम्र 22 वर्ष निवासी गोलाछोटी के कब्जे से 20 लीटर ताडी कीमती 400/- रू. की, आरोपी सुरेश पिता हकरू भाभोर भील उम्र 22 वर्ष निवासी गोपालपुरा के कब्जे से 20 लीटर ताडी कीमती 400/- रू. की, आरोपी सोमला पिता गमीर रावत उम्र 45 वर्ष निवासी नवापाडा के कब्जे से 50 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 1500/-रू0 की, आरोपी गोपाल पिता केगू खराडी निवासी महुडी के कब्जे से 20 लीटर ताडी कीमती 400/- रू. की जप्त की गई। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआा में क्रमशः अपराध क्रमांक 194,195,196,197/14, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी जितेन्द्र पिता शम्भुसिंह उम्र 30 वर्ष निवासी कुंदनपुर के कब्जेे से 20 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 630 रू. की जप्त की गई। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 82/14, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी जाम्बुसिंह पिता लाला हटिला उम्र 32 वर्ष निवासी मातासुला के कब्जेे से 18 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 540 रू. की जप्त की गई। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 83/14, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी राजू पिता मांगू निनामा उम्र 30 वर्ष निवासी कुम्भखेडी के कब्जेे से 36 क्वाटर अंग्रेजी शराब व 4 बियर कुल कीमती 2880 रू. की जप्त की गई। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 72/14, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस प्रकार जिला झाबुआ में अवैध शराब के 7 प्रकरण बनाये जाकर 6750/-रू0 की अवैध शराब जप्त की गई एवं 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही मे तेरह हजार से अधिक के शूल्क की वसूली
झाबूआ--- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि संपूर्ण जिले में धारा 107,116 जाफौ के तहत 17 प्रकरण में 46 व्यक्तियों, धारा 110 जाफौ के तहत 6 प्रकरण में 6 व्यक्ति, धारा 151 जाफौ के तहत 2 प्रकरण में 03 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् 37 चालान बनाये जाकर 13,700/-रू. का समन शुल्क वसूला गया।
आचार्य उमेष मुनिजी संतो में कोहिनूर हीरे के समान थे- संजय मेहता
झाबुआ---स्थानीय जैन तीर्थ श्री ऋशभदेव बावन जीनालय में राश्ट्रसंत आचार्य श्री जयन्तसेनसूरिजी म.सा. की प्रेरणा एवं आषीर्वाद से परिशद परिवार द्वारा संचालित श्री राजेन्द्र जयन्त धार्मिक पाठषाला में मालव माटी के गौरव संत षिरोमणी पूज्य आचार्य श्री उमेषमुनिजी म.सा. के गुणानुवाद कर पाठषाला में बच्चों ने भावांजलि अर्पित की । श्री संध के प्रवक्ता रिंकू रूनवाल ने बताया कि विगत 11 बरसों से संचालित पाठषाला में प्रतिदिन 70 से 80 विद्यार्थी जेैन धर्म के कठिनतम सूत्र प्रतिक्रमण के अध्ययन के साथ ही योग-ध्यान एवं जीवन जीने की कला के बारे में ज्ञानाज्रन कर अपने समय का सदुपयोग कर रहे है । प्रतिदिन 100 से अधिक सामयिक बच्चों द्वारा की जाती है । बु धवार को पाठषाला में मालवा प्रांत के गौरव रत्न आत्मार्थी एवं झाबुआ जिले की माटी के सपूत संत आचार्य श्री उमेष मुनिजी मसा का पूण्य स्मरण कर गुणानुवाद करते हुए पाठषाला संचालक सुश्रावक संजय मेहता ने बताया कि थांदला के घोडावत परिवार में आपका जन्म हुआ एवं युवावस्था मे प्रवर्तक श्री सूर्यमुनिजी के पास दीक्षा अंगीकार की । 60 बरसों तक संयमित जीवन का पालन करते हुए आध्यात्मिक साधना-आराधना कर आपनेअपने जीवन को तप मे लीन बनाया । आचार्य के रूप में श्री संध और समाज को एक नई दिषा प्रदान की । अनके भव्य आत्माओं को दीक्षा प्रदान कर मोक्ष मार्ग की ओर अग्रसर किया । वे इस युग के युग प्रधान आचार्य के साथ ही संतों मे कोहिनूर हीरे के समान दैदिप्यमान हे । पाठषाला के बच्चों ने इस अवसर पर स्मरण कर गुणानुवाद कर भावांजलि अर्पित की एवं आज गुरूवार को श्री वर्धमान स्थानक श्री संघ द्वारा आयोजित सामूहिक एकासने में पाठषाला के करीब 30 बच्चे भी एकासना तप मे भाग लेगें ।
5 अप्रेल को आचार्यश्री निश्रा में मोहनखेडा में मनेगी ओलीजी की आराधना
झाबुआ--- श्री संघ के संतोश नाकोडा एवं रिंकू रूनवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 5 अप्रेल को जैन तीर्थ मोहनखेडा में विषाल रूप से ओलीजी की आराधना का पर्व मनाया जाना है । इस अवसर पर आचार्य श्री रवीन्द्रसूरिजी मसा एवं जीव दया प्रेमी पूज्य श्री ऋशभचंदविजय जी मसा एवं हितेश विजय जी मसाएवं अन्य साधु संतो के साथ इस आयोजन मे बरसों बाद इस प्रकार रवीन्द्रसूरिजी के आचार्य पद पर स्थापित होने के बाद पहली बार आयोजन हो रहा है । झाबुआ में ओलजी के लिये बडी संख्या में श्री संघ के सदस्य षामील होगें ।