जम्मू के कठुआ इलाके में संदिग्ध आतंकियों ने शुक्रवार सुबह एक कार पर हमला कर दिया। सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने कार पर कई राउंड फायर किए। गोली लगने से कार में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। आतंकी घायल तीनों युवकों को सड़क पर फेंककर कार लेकर सांबा इलाके की ओर फरार हो गए। ताजा जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने कार बरामद कर ली है और आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है। आतंकवादियों की संख्या कितनी है, इस बारे में फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।
घटना दयालचेक के पास शुक्रवार सुबह 5 बजकर 20 मिनट की बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध आतंकवादी सेना की वर्दी में थे और उन्होंने हाथ देकर कार को रोका था। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों ने जिस कार पर हमला किया उसमें राधा स्वामी के श्रद्धालु बैठे थे। हमलावरों ने कार को इशारा किया और उसमें बैठे चारों यात्रियों को उतार दिया। आतंकियों ने कार को जंगल की ओर ले चलने की बात कही थी, जिसके इनकार करने पर आतंकियों ने कार पर गोलियां बरसा दी। गोली लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य तीन युवक घायल हो गए।
तीनों घायलों को जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जम्मू के कठुआ में आतंकी ऐसे ही पहले भी हमला कर चुके हैं। इससे पहले सितंबर 2013 में भी आतंकियों ने कार पर फायरिंग की थी और उसे लेकर फरार हो गए थे।