अब भारत भी बाकी कई देशों की तरह पोलियो मुक्त हो चुका है. जी हां, गुरुवार को दिल्ली स्थित वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के कार्यालय में आयोजित समारोह में दक्षिण-पूर्व एशिया को पोलियो मुक्त घोषित किया गया जिसमें भारत भी शामिल है.
दक्षिण पूर्व एशिया जोन में शामिल देश हैं, भारत, बांग्लादेश, भूटान, कोरिया, इंडोनेशिया, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाइलैंड और तिमोर-लेस्ते.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने डब्ल्यूएचओ से पोलियो मुक्त देश का प्रमाणपत्र लिया. भारत को आधिकारिक तौर पर पोलियो मुक्त देश घोषित करते हुए डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल ने बताया कि कभी किसी एक देश को अकेले पोलियो मुक्त घोषित नहीं किया जाता है.
डब्ल्यूएचओ अपने क्षेत्रीय जोन को पोलियो मुक्त घोषित करता है. भारत में तीन साल से पोलियो का कोई मामला सामने नहीं आया है.