घरेलू बाजार ने अप्रैल सीरीज की शानदार शुरुआत की है। निफ्टी ने 6685 का नया रिकॉर्ड बनाया है। सेंसेक्स 106 अंक चढ़कर 22,320 और निफ्टी 35 अंक चढ़कर 6,676 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी तेजी नजर आ रही है।
रियल्टी शेयरों में तकरीबन 1.5 फीसदी की मजबूती है वहीं हेल्थकेयर, बैंकिंग और मेटल शेयरों में भी 1 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो शेयरों में आधे फीसदी से ज्यादा की मजबूती है। टेक और आईटी शेयर भी तकरीबन आधे फीसदी तक चढ़े हैं। एसबीआई सेंसेक्स का टॉप गेनर है। कंपनी के शेयरों में 3 फीसदी तक की तेजी है। जबकि टाटा पावर, हिंडाल्को, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, भारती एयरटेल, सेसा स्टरलाइट, ऐक्सिस बैंक, टाटा स्टील और सन फार्मा के शेयरों में 1 से 2.5 फीसदी तक की मजबूती है।
आईटीसी सेंसेक्स का टॉप लूजर है। कंपनी के शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट है। एलऐंडटी, एचडीएफसी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में भी गिरावट है। ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी का रुख देखा जा रहा है। जापान का निक्केई मामूली तेजी के साथ 14, 646 के स्तर पर जबकि हेंगसेंग 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ 22, 114 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ताईवान वेटेड में मामूली गिरावट का रुख है। वहीं शांघाई कंपोजिट में भी मामूली तेजी दिख रही है। गुरूवार को टेक और बैंक शेयरों में कमजोरी के चलते अमेरिकी बाजार गिरे। उम्मीद से कम जीडीपी आंकड़ों की वजह से भी बाजारों पर दबाव दिखा।