सुप्रीम कोर्ट ने एन. श्रीनिवासन की छुट्टी करके आईपीएल की कमान पूर्व क्रिकेटर सुनील गावसकर को सौंप दी है। गावस्कर आईपीएल खत्म होने तक बीसीसीआई के चीफ रहेंगे। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल की किसी भी टीम पर रोक नहीं लगाई है।
सुप्रीम कोर्ट ने एन. श्रीनिवासन को बीसीसीआई के कामकाज से अलग करते हुए सुनील गावसकर को बोर्ड का कार्यवाहक चीफ बनाया है। गावसकर आईपीएल के दौरान टूर्नामेंट की देख-रेख का काम संभालेेंगे, जबकि बोर्ड के बाकी काम सीनियर वाइस प्रेजिडेंट के जिम्मे होंगे। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने किसी भी आईपीएल टीम पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इससे पहले गुरुवार को कोर्ट ने चेन्नै सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को टूर्नामेंट से बाहर रखने की सिफारिश की थी।
गौरतलब है कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को तगड़ा झटका देते हुए श्रीनिवासन की जगह सुनील गावसकर जैसे किसी क्रिकेटर को संस्था की जिम्मेदारी देने का प्रस्ताव रखा था। इसके साथ ही चेन्नै सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के इस सीजन से सस्पेंड करने की सिफारिश भी की थी।