Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

नगमा की सभा में हंगामा, युवक को जड़ा थप्पड़

$
0
0
मेरठ-हापुड़ से कांग्रेस की प्रत्यासी नगमा को एक बार फिर भीड़ की बदसलूकी का सामना करना पड़ा। गुरुवार देर रात को मेरठ के नगमा जली कोठी में प्रचार कर रही थीं कि अचानक भीड़ बेकाबू हो गई। पहले तो उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की, मगर नाकाम रहने पर उन्हें वहां से जाना पड़ा। इसी दौरान भीड़ से चारों तरफ से घिरी नगमा ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। बाद में हंगामा इतना बढ़ गया कि लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी।

अपने प्रचार अभियान के दौरान नगमा बीती रात साढ़े नौ बजे के करीब जली कोठी पहुंची थीं। उन्हें देखने के लिए जली कोठी चौराहे पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। ये लोग नगमा के करीब जाने और फोटो खींचने के लिए धक्कामुक्की कर रहे थे। जैसे-तैसे नगमा मंच तक पहुंचीं, लेकिन शोर-शराबा नहीं थमा। उन्होंने मंच से अपील करते हुए भीड़ से शांत रहने के लिए कहा, मगर इसका कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने लोगों से कहा कि आप मुझे बहन-बेटी समझें और शांत रहें ताकि मैं बार-बार आपके बीच आ सकूं। इसके बाद भी जब लोग नहीं माने तो नगमा ने वहां से जाना ही ठीक समझा।

जिस दौरान सुरक्षा कर्मी नगमा मंच से बाहर की ओर ले जा रहे थे, वह चारों तरफ से लोगों से घिर गईं। इस बीच उन्होंने अपनी तरफ बढ़ रहे एक युवक को तमाचा जड़ दिया। उन्हें बड़ी मुश्किल से वहां से बाहर निकालकर ले जाया गया। नगमा के जाने के बाद भी हंगामा नहीं थमा और लोगों ने तोड़-फोड़ शुरू कर दी। कुछ लोगों के बीच मारपीट हो गई तो कुछ कुर्सियां तोड़ते नजर आए। स्थानीय काग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रशासन ने सुरक्षा के सही इंतजाम नहीं किए थे, जिस वजह से ऐसे हालात पैदा हुए।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही हापुड़ के एमएलए पर नगमा से छेड़छाड़ का आरोप लगा था। एक विडियो में गजराज सिंह नगमा को अपनी तरफ खींचते नजर आ रहे थे और नगमा ने उनका हाथ झटक दिया था। इस विडियो को इंटरनेट पर यह बताते हुए शेयर किया जा रहा था कि गजराज ने नगमा को किस करने की कोशिश की है। मगर बाद में नगमा और गजराज दोनों ने ही इन बातों को गलत बताया था।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>