Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

भाजपा मसूद के बयान की चुनाव आयोग से शिकायत करेगी

$
0
0
नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी आलोचना करते हुए भाजपा ने इसकी चुनाव आयोग से शिकायत करने का फैसला किया है। भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि  भाजपा का उच्च स्तरीय शिष्टमंडल कल चुनाव आयोग से मिलकर इस बात की शिकायत करेगा और कांग्रेस प्रत्याशी मसूद के खिलाफ सख्त एवं स्पष्ट कार्रवाई करने की मांग करेगा।
   
मसूद की टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि हताश और निराश कांग्रेस की सियासी धर्मनिरपेक्षता अब तालिबानी धर्मनिरपेक्षता में परिवर्तित हो गई है। जिस तरह से कांग्रेस के कुछ नेता तालिबानी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे चुनाव के समय सामाजिक सौहार्द और शांति को चोट पहुंच रही है और अराजकता फैलने का खतरा है। उन्होंने कहा कि चुनाव में तय हार को देखते हुए कांग्रेस के नेता नरेन्द्र मोदी और अन्य भाजपा नेताओं के प्रति धमकी भरे और घणा फैलाने वाला बयान दे रहे हैं और चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। गौरतलब है कि सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हंे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की बोटी-बोटी काटने बात कहते दिखाया गया है।
   
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा मसूद के बयान की कड़ी निंदा करती है और हम चुनाव आयोग से इसकी औपचारिक शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान न केवल समाज के माहौल को खराब करता है बल्कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि चुनाव का समय काफी संवेदनशील होता है। नरेन्द्र मोदी समेत सभी उम्मीदवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में केंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका है।
   
त्रिवेदी ने कहा कि हम इमरान मसूद के बयान की कड़ी निंदा करते हैं और इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं। भाजपा की अन्य प्रवक्ता और नई दिल्ली सीट से पार्टी उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी ने कहा कि यह शांति एवं सौहार्द का माहौल खराब करने के साथ कानून के तहत आपराधिक भयादोहन का मामला है। ऐसी भाषा बोलने वाले व्यक्ति (मसूद) को तत्काल गिरफ्तार कर जेल में डालना चाहिए।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>