बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी इमरान मसूद को सहारनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इमरान मसूद को शुक्रवार देर रात करीब 3.30 बजे गिरफ्तार किया गया.
इमरान की गिरफ्तारी के लिए सहारनपुर पुलिस सौ से ज्यादा पुलिस वालों की पलटन लेकर पहुंची थी. इस दौरान जिले के अधिकतर SO, CO व खुद SSP भी मौजूद थे. इमरान मसूद को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया. इमरान मसूद ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर भड़काऊ भाषण दिया था और जान से मारने की धमकी दी थी. देवबंद के पास एक गांव में जब इमरान मसूद भड़काऊ भाषण दे रहे थे तो किसी ने मोबाईल पर उसे रिकॉर्ड कर लिया था और इंटरनेट पर डाल दिया. इंटरनेट पर मसूद का ये भड़काऊ भाषण वायरल की तरह फैल गया.
गिरफ्तारी पर सहारनपुर के SSP डॉ. मनोज कुमार ने कहा, 'उनकी एक वीडियो फुटेज हम लोगों को मिली है. जिसके अवलोकन से हम लोगों को एक मुकदमा थाना देवबन्द में रजिस्टर कराया गया है, जिसके बाद हमने कार्रवाई शुरू की, आज इनको गिरफ़्तार कर लिया गया है. विभिन्न आरोपों में, अब आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.'