जल्द ही आपके लिए एटीएम से पैसा निकालना महंगा हो सकता है। बैंकों की संस्था आईबीए ने एक महीने में एटीएम से सिर्फ 5 ही ट्रांजैक्शन फ्री रखने का प्रस्ताव दिया है। फिलहाल ग्राहक खुद के अकाउंट वाले बैंक से जितने चाहे उतने ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।बैंकों की संस्था आईबीए ने आरबीआई को महीने भर में सिर्फ 5 ट्रांजैक्शन फ्री रखने का प्रस्ताव दिया है। वहीं आईबीए ने महीने भर में दूसरे बैंक के एटीएम में 5 से ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर 15 रुपये के बदले 18 रुपये का चार्ज वसूलने का प्रस्ताव दिया है। अब तक दूसरे बैंक के एटीएम से 5 फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा है।
दरअसल आईबीए ने एटीएम में सुरक्षा पर खर्च की भरपाई के लिए चार्ज बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। माना जा रहा है कि अगले 6 महीने में एटीएम की संख्या 1.4 लाख से बढ़कर 2 लाख पर पहुंच जाएगी। ऐसे में बैंकों के लिए एटीएम की लागत बढ़ना स्वाभाविक है। हालांकि आरबीआई की ओर से ही एटीएम से ट्रांजैक्शन पर चार्ज वसूलने का अंतिम फैसला किया जाएगा। लिहाजा 15 जनवरी को एनपीसीआई की बैठक में इस मसले को लेकर फैसला हो सकता है।