स्टेडिंग कमेटी एवं एमसीएमसी की बैठक सम्पन्न
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी और एमसीएमसी की संयुक्त बैठक आहूत की गई थी जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा के अलावा पत्रकारगण और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने संबंधितों को निर्वाचन आयोग के नवीन दिशा निर्देशों की विस्तृृत जानकारी दी। वही निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का नवीन संकलन, आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन निर्देश पुस्तिका, पेड न्यूज के दायरों पर आधारित पुस्तिका के अलावा अभ्यर्थियों के लिए ईव्हीएम की संरचना, कार्यप्रणाली पर आधारित हिन्दी रूपांतरण की प्रतियां उपलब्ध कराई। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने बताया कि सागर संसदीय-5 सागर क्षेत्र में जिले की आने वाली विधानसभाओं में मतदान 17 अपै्रल को तथा विदिशा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-18 विदिशा के अंतर्गत आने वाली जिले की विधानसभाओं में 24 अपै्रल को मतदान होगा। इसी प्रकार विदिशा विधानसभा के उप निर्वाचन हेतु भी मतदान 24 अपै्रल को होगा। श्री ओझा ने विदिशा लोकसभा के निर्वाचन एवं विदिशा विधानसभा के उप निर्वाचन हेतु निर्धारित कार्यक्रम की भी बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना का प्रकाशन 29 मार्च को किया जायेगा और इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल किए जायेंगे। विदिशा लोकसभा के नामांकन पत्र रिटर्निंग आफीसर रायसेन के द्वारा स्वीकार किए जायेंगे जबकि विदिशा विधानसभा के उप निर्वाचन संबंधी नामांकन पत्र विदिशा रिटर्निंग आफीसर (विदिशा एसडीएम) को प्रस्तुत करेंगे। विदिशा लोकसभा एवं विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि पांच अपै्रल नियत की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने इस दौरान बतलाया कि पेड न्यूज पर नजर रखने हेतु जिला मुख्यालय पर एमसीएमसी कक्ष का भी संचालन किया जा रहा है जहां इलेक्ट्राॅनिक, प्रिन्ट, इन्टरनेट के माध्यम से अभ्यर्थियोें के द्वारा किए जाने वाले प्रचार-प्रसार पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने पेड न्यूज के दायरे में शामिल तथ्यों की बिन्दुवार जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने बताया कि जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में संबंधित एसडीएम कार्यालयों में सिंगल विंडो का संचालन किया जा रहा है जिसके माध्यम से सभा, जुलूस सहित अन्य की अनुमति निर्धारित आवेदनों पर प्राप्त होने पर पहले आएं पहले पाएं की तर्ज पर प्रदाय की जायेगी। निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर पर्ची के अलावा 12 अन्य पहचान मान्य किए गए है बीएलओ के द्वारा वोटर पर्ची डोर-टू-डोर मतदान तिथि के पांच दिन पहले तक प्रदाय की जायेगी। इसके अलावा ऐसे मतदाता जिन्हें अपरिहार्य कारणों से वोटर पर्ची प्राप्त नही हो सकी है वे मतदान केन्द्र के समीप बनाएं गए बीएलओ के स्टाॅल पर पहुंचकर मतदान के पहले पर्ची प्राप्त कर सकते है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के लिए छाया एवं पानी व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की गई कि वे निर्वाचन व्यय की समुचित जानकारियां शेडो पंजी में अंकित करें और समय-समय पर अनुवीक्षण हेतु उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर मतगणना कार्य के लिए एसएसएल जैन काॅलेज नियत किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने बताया कि विदिशा लोकसभा एवं विदिशा विधानसभा के उप निर्वाचन हेतु आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षक डाॅ0एम0के0मीना को नियुक्त किया है जिनका मोबाइल नम्बर 8463832555 है इसी प्रकार सागर लोकसभा के अंतर्गत आने वाली जिले की विधानसभाओं के लिए व्यय प्रेक्षक श्री इस्तिखार बेग को नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नम्बर 8959721817 है जबकि विदिशा लोकसभा के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री करणवीर ंिसह सिद्धू को बनाया गया है जिनका मोबाइल नम्बर 8959868993 है इसी प्रकार सागर लोकसभा हेतु सामान्य प्रेक्षक श्री आनंद मोहन चक्रवर्ती को नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नम्बर 8959709821 है। श्री चक्रवर्ती सिरोंज के रेस्ट हाउस के कक्ष क्रमांक-एक में तथा व्यय प्रेक्षक श्री बेग कक्ष क्रमांक-दो में ठहरेंगे।
मतदाता जागरूकता हेतु बैठकों का आयोजन
स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री शशिभूषण सिंह ने बताया है कि मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन जिले मेें सतत जारी है इसी कड़ी के तहत तहसील स्तरों पर ततसंबंधी बैठकों का आयोजन किया गया है उक्त बैठकों में संबंधित तहसीलो के बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशाकार्यकताएं मौजूद रहेगी। मतदाता जागरूकता के लिए तहसील स्तर पर आयोजित बैठके तदानुसार 29 मार्च को पठारी में प्रातः 11 बजे से एवं कुुरवाई में दोपहर दो बजे से आयोजित की गई है। इसी प्रकार दो अपै्रल को शमशाबाद में प्रातः 11 बजे से नटेरन में दोपहर दो बजे से जबकि तीन अपै्रल को सिरोंज में 11 बजे से और लटेरी तहसील कार्यालय में दोपहर दो बजे से बैठक का आयोजन किया गया है।